IBPS PO Main Exam 2022: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा की तैयारी विषयों के आधार पर कैसे करें

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने हाल ही में आईबीपीएस पीओ 2022 प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन किया था। प्रीलिम्स परीक्षा के बाद आयोजित होने वाली मेंस की परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई है। जारी इस सूचना के अनुसार आईबीपीएस पीओ मेंस 2022 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2022 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की आईबीपीएस भर्ती 2022 पीओ और मैनेजर ट्रेनी पदों की कुल 8432 रिक्तियों के ली निकाली गई है। जिसका चयन 3 चरणों के में किया जाएगा प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू।

प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को किया गया था। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा के लिए योग्य माने जाते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवार 26 नवंबर को होने वाली आईबीपीएस पीओ मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे। अक्टूबर को महिना में अब कुछ ही दिन है और मेंस की परीक्षा की लिए उम्मीदवारों के पास 1 महिने का समय भी पूरी तरह से नहीं है। ऐसे में उम्मीदवारों पर दबाव बढ़ रहा है कि वह परीक्षा में अच्छा स्करो कैसे करें।

IBPS PO Main Exam 2022: आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा की तैयारी विषयों के आधार पर कैसे करें

बेहतर स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ टिप्स और ट्रिक्स फॉलो करने की जरूरत है जिससे वह कम समय में भी परीक्षा के लिए बेहतर ढ़ग से तैयारी कर सकते हैं। आईबीपीएस पीओ मेंस 2022 की परीक्षा की तैयारी के लिए हम विषय के आधार पर कुछ टिप्स आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर अच्छे स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा की टिप्स जाने से पहले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा 2022 के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानना आवश्यक है जो छात्रों की सहायता के लिए लेख में नीचे दिया गया है।

आईबीपीएस पीओ मेंस 2022: परीक्षा पैटर्न

क्र.सं. अनुभाग प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक प्रत्येक के लिए आवंटित समय
1 रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45 60 60 मिनट
2 सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता 40 40 35 मिनट
3 अंग्रेजी भाषा 35 40 40 मिनट
4 डेटा विश्लेषण और व्याख्या 35 60 45 मिनट
कुल 155 200 3 घंटे

आईबीपीएस पीओ मेंस 2022: सिलेबस

रिजनिंग एबिलिटी

  • सिटिंग अरेंजमेंट
  • पल्सर
  • इनिक्वालिटीज
  • इनपुट आउटपुट
  • डाटा सफिशिएंसी
  • ब्लड रिलेशन
  • ऑर्डर एंड रैंकिंग
  • अल्फान्यूमैरिक सीरीज
  • डिस्टेंस एंड डायरेक्शन
  • वर्बल रीजनिंग
  • अंग्रेजी लैंग्वेज
  • क्लोज टेस्ट
  • रीडिंग कंप्रीहेंशन
  • स्पॉटिंग एरर
  • सेंटेंस इंप्रूवमेंट
  • सेंटेंस करेक्शन
  • पैराजंबल्स
  • फिल इन द ब्लैंक्स
  • पैरा/सेंटेंस कंपलीशन

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

  • नंबर सीरीज
  • डाटा इंटरप्रिटेशन
  • सिंपलीफिकेशन/एप्रोक्सीमेशन
  • क्वाड्रिक एजुकेशन
  • डाटा सफिशिएंसी
  • मेंसुरेशन
  • एवरेज
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • रेशों एंड प्रोपोर्शन वर्क
  • टाइम वर्क और एनर्जी
  • टाइम एंड डिस्टेंस
  • प्रोबेबिलिटी
  • रिलेशन
  • सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
  • पैरामुटेशन एंड कंबीनेशन

जनरल अवेयरनेस

  • करंट अफेयर्स
  • बैंकिंग अवेयरनेस
  • जीके अपडेट
  • करेंसी
  • महत्वपूर्ण जगह
  • बुक्स एंड ऑथर्स
  • अवार्ड
  • हेड क्वार्टर्स
  • प्राइम मिनिस्टर स्कीम्स
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • बेसिक कंप्यूटर नॉलेज

आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा टिप्स

इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन

इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उम्मीदवार अंग्रेजी भाषा के समाचर पत्र, मासिक मैगजीन और ग्रामर की पुस्तकों पर ध्यान दें। इसके माध्यम से न केवल उम्मीदवारों की पढ़ने की आदत बनेगी इसके साथ भी वह नए शब्द भी सीखने को मिलते हैं। उम्मीदवारों को अपने ग्रामर मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि परीक्षा में आने वाले एरर्स वाले प्रश्नों को वह आसानी से हल कर सकें। किताबें आदि पढ़ने से उम्मीदवारों को वाक्यों के अनुसार नए शब्दों का ज्ञान मिलेगा और वाक्यों की समझ होगी। उम्मीदवार अच्छे अंग्रेजी के न्यूसपेपर पढ़े खास तौर पर एडिटोरियल पेज। सबसे अच्छा एडिटोरियल पेज द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस का होता है।

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन

औसत, प्रतिशत, लाभ और हानि, समय और कार्य जैसे टॉपिक्स के साथ मल्टीप्लिकेश टेबल, क्यूब, स्क्वायर, प्राकृतिक संख्या, क्वाड्रेटिक इक्वेशन, सिंपलीफिकेशन और नंबर सीरिज आदि के अभ्यास भी आवश्यक है। इससे आपको कैलकुलेशन की स्पीड बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सेक्शन को और आसान बनाने के लिए उम्मीदवार कुछ शॉर्ट फार्मूला भी याद करें जिसके माध्यम से वह इन प्रश्नों को हल कर सकें। इस सेक्शन में डेटा इंटरप्रिटेशन यूनिट उम्मीदवारों को लिए और भी आवश्यक है इसके माध्यम से वह अपना स्कोर और अच्छा कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार डेटा इंटरप्रिटेशन की सभी धारणाओं को कवर कर लें तो उनका परीक्षा में अच्छा स्कोर करना तय है।

रिजनिंग सेक्शन

आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 2022 में रिजनिंग सेक्शन की तैयारी सबसे आवश्यक है उम्मीदवारों को सबसे अधिक समय इस सेक्शन में ही जाता है। इस सेक्शन की तैयारी के लिए उम्मीदवरों को सीटिंग अरेंजमेंट और पजल्स, असमानता, कोडिंग- डिकोंडिग, इनपुट आउटपुट, डेटा सफिशिएंसी, रक्त संबंध, ऑडर और रैंकिंग, अल्फान्यूमैरिक सीरिज और दूरी और दिशा से संबंधित प्रश्नों पर अधिक ध्यान देना है इन्में से कई प्रश्नों को हल करने के लिए फार्मूला आते हैं जिनके माध्यम से आप रिजनिंग के प्रश्न हल कर पाएंगे। इस प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को पूरे फोकस और शांत दिमाग की जरूर है रिजनिंग में अच्छे करने के लिए आपको हर टॉपिक्स से संबंधित 20 प्रश्न रोजआना हल करने का पैटर्न बनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें।

जनरल अवेयरनेस

जनरल अवेयरनेस के सेक्शन के लिए तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को बैंकिंग जागरूकता, आरबीआई के कार्य और शक्ति, करेंट अफेयर्स, मौद्रिक नीति, अर्थव्यवस्था, देश की राजधानियां, मुद्राओं, खेल, मनोरंजन, राजनीति, पुरस्कार और सम्मान, लेखक के बारे में, प्रमुख संगठन और मुख्यालय की जानकारी, महत्वपूर्ण तिथियां और पीएमओ की जानकारी।

इस सेक्शन की तैयारी के लिए उम्मीदावारों को पिछले 6 महिने पहले हुई घटनाओं से अवगत होना होगा। न्यूज चैनल, करेंट अफेयर्स की वेबसाइट, ब्लॉग, जरनल अवेयरनेस वीडियों, मासिक मैगजिन आदि को पढ़ना होगा। इससे उन्हं पढ़ने की आदत के साथ अच्छी नॉलेज होगी एक बार उम्मीदवारों की इस विषय पर पकड़ अच्छी हो जाए तो वह परीक्षा में इस सेक्शन को बिना किसी दिक्कत के हल कर पाएंगे।

कंप्यूटर नॉलेज

आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर नॉलेज होना आवश्यक हैं क्योंकि पीओ का अधिकतम कार्य कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यदि वह नेटवर्किंग और संचार, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस, कंप्यूटर का इतिहास, हैकिंग, वायरस और सुरक्षा उपकरण, लॉजिक गेट्स और एमएस ऑफिस की बुनियादी जानकारी प्राप्त कर लें तो परीक्षा का ये सेक्शन उनके लिए सबसे आसान होगा और इस विषय पर उम्मीदवारों का ज्यादा समय भी जाया नहीं होगा।

Delhi Police हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा की तैयारी अंतिम समय में कैसे करेंDelhi Police हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा की तैयारी अंतिम समय में कैसे करें

SBI CBO Exam Preparation Tips: सीबीओ की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें, जाने कुछ आसान लास्ट मिनट टिप्सSBI CBO Exam Preparation Tips: सीबीओ की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें, जाने कुछ आसान लास्ट मिनट टिप्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
IBPS PO Mains 2022 exam will be conducted on 26th November 2022. Let the candidates know that IBPS Recruitment 2022 has been taken out for a total of 8432 vacancies of PO and Manager Trainee posts. To score well in the IBPS PO Mains exam to be held on 26th November, candidates need to follow some tips and tricks so that they can prepare better for the exam in less time.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X