आईबीपीएस क्लर्क रिवीजन प्लान 2022 (IBPS Clerk Exam Revision Tips)

देश भर में आईबीपीएस क्लर्क 2022 यानि कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के एग्जाम शुरु हो चुके हैं। आईबीपीएस क्लर्क 2022 के एग्जाम की शुरुआत 28 अगस्त से हो चुकी है और ये 3- 4 सितंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईबीपीएस क्लर्क 2022 की लास्ट मिनट तैयारी के लिए टिप्स देते हैं।

बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क 2022 का एग्जाम तीन सेक्शन में विभाजित होता है जिसमें की पहला सेक्शन अंग्रेजी भाषा का होता है, जिसमें की 30 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होता है। जबकि दूसरा सेक्शन न्यूमेरिकल एबिलिटी का होता है और इस सेक्शन में 35 मार्क्स के 35 प्रश्न होते हैं और तीसरा सेक्शन रीजनिंग एबिलिटी का होता है और इस सेक्शन में भी 35 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होता है।

 आईबीपीएस क्लर्क रिवीजन प्लान 2022

आईबीपीएस क्लर्क 2022 सेक्शन-वाइज टिप्स

1. अंग्रेजी भाषा

अंग्रेजी भाषा वाले सेक्शन को सफलतापूर्वक क्लियर करने के लिए अपने अंग्रेजी नोट्स और व्याकरण के नियमों को अच्छी तरह से रिवाइज कर लें। रिवाइज करने के बाद मॉक टेस्ट का अभ्यास करें इससे आपकी गति बढ़ेगी और आपमें एग्जाम करने आत्मविश्वास बढ़ेगा। मॉक टेस्ट अलावा आप पिछले पांच साल के प्रश्न पत्र उठाकर अंग्रेजी सेक्शन के प्रश्नों को हल सकते हैं।

2. न्यूमेरिकल एबिलिटी
न्यूमेरिकल एबिलिटी एक ऐसा सेक्शन होता है जिसके प्रश्नों को हल करने के लिए आपकी स्पीड बहुत ज्यादा मैटर करती है। क्योंकि 1घंटे के इस एग्जाम में आपको एक सेक्शन के लिए 20 मिनट मिलेंगी। जिन 20 मिनट में आपको 35 प्रश्नों का हल करना होगा और वो भी अपनी केलकुलेशन से। इसलिए सेक्शन में पास होने के लिए आपकी मैथ्स अच्छी होनी चाहिए साथ ही आपकी केलकुलेशन स्पीड भी काफी तेज होनी चाहिए। ताकि आप मात्र 20 मिनट में 35 प्रश्न हल कर पाएं।

3.रीजनिंग एबिलिटी
आमतौर पर लॉजिक रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने में समय लगता है। लेकिन यदि आपको रीजनिंग की ट्रिक्स अच्छे से आ जाए तो आप इस सेक्शन को आसानी से पास कर सकते हैं। लेकिन रीजनिंग ट्रिक्स सीखने के लिए आपको इस सेक्शन के प्रश्नों का डेली अभ्यास करना जरूरी है। अभ्यास करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दें कि आपकी स्पीड क्या है क्योंकि इस सेक्शन में भी आपको 35 ही प्रश्न होंगे जिनको आपको 20 मिनट के अंदर हल करना होगा। रीजनिंग के प्रश्नों की इस प्रकार से तैयारी करें की आपको एग्जाम में उन्हें करते समय पेन-पेपर का यूज न करना पड़े।

आईबीपीएस क्लर्क रिवीजन प्लान 2022 - सामान्य टिप्स
1. मॉक टेस्ट, रिवीजन और आराम को शामिल करते हुए अपना खुद का शेड्यूल बनाएं। एक रणनीतिक दृष्टिकोण भ्रम से बचने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है।

2. रिवीजन के दौरान खुद पर भारी पड़ने से बचें। केवल उन्हीं विषयों का रिवीजन करें जिनमें आप आत्मविश्वास से कम महसूस करते हैं।

3. परीक्षा से कुछ दिन पहले कोई भी नया विषय शुरू करने से बचने की कोशिश करें। यह केवल भ्रम पैदा करेगा और आत्मविश्वास को कम करेगा।

4. अच्छा होगा कि खुद के बनाए हुए ही नोट्स पढ़ें इससे रिवीजन करने में आसानी होगी।

5. भरपूर आराम करें और अच्छा खाएं। अधिक काम करना केवल डी-डे पर आपके प्रदर्शन को खराब करेगा। बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आराम जरूरी है।

6. परीक्षा से एक दिन पहले सभी आवश्यक चीज एकत्रित करा ले जैसे कि एडमिट कार्ड प्रिंट करा लें। यह समय बचाने में मदद करेगा और अंतिम समय में घबराहट से बचने में मदद करेगा।

निश्चिंत रहें और मन को शांत रखें ताकि आप पहले प्रयास में ही आईबीपीएस क्लर्क 2022 के एग्जाम को क्रैक कर पाएं। हमें उम्मीद है कि आपको यह रिवीजन प्लान और टिप्स आपकी तैयारी के लिए उपयोगी लगे होंगे।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The examinations of IBPS Clerk 2022 ie Institute of Banking Personnel Selection have started across the country. The IBPS Clerk 2022 exam has started from August 28 and will be held till September 3-4, 2022.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X