बेहतर करियर बनाने के लिए ऐसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल

अगर आप अपने करियर में तरक्की करना चाहते है तो ये जरूरी है कि आपके द्वारा सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाए। करियर में तरक्की के लिए कैसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल, जानिए।

By Sudhir

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता हो और सोशल मीडिया पर उसका अकाउंट न हो। लगभग हर वो शख्स सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है जो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल इतना ज्यादा किया जा रहा है कि औसतन हर व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण समय में से कई घंटे सिर्फ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल अप और डाउन करने में बर्बाद कर देता है। अधितकर लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट या टाइम पास करने के लिए किया जाता है। लेकिन हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से आप अपने करियर को एक नई ऊंचाई भी प्रदान कर सकते है। दरअसल सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाए तो आप अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल कर सकते है। आज हम आपको यही बताने जा रहे है कि कैसे आप सोशल मीडिया के इस्तेमाल से अपने करियर में तरक्की पा सकते है। तो आइये जानते है कैसे आप सोशल मीडिया के इस्तेमाल के अपने करियर को बूस्ट कर सकते है।

करियर को बूस्ट करने के लिए ऐसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल-


1.लेटेस्ट ट्रेंड से रहे अपडेट-

सोशल मीडिया का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसकी मदद से हमेशा लेटेस्ट ट्रेंड से अपडेट रह सकते है। इसके लिए आपको इंडस्ट्री या अपनी फील्ड से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलों करना होगा। आप अपनी फील्ड की दिग्गज कंपनियों के पब्लिकेशंस पेज को फॉलों करके हमेशा उनके लेटेस्ट अपडेट पा सकते है। इसके अलावा आपकी फील्ड में आ रहे बदलाव को भी आप सोशल मीडिया के जरिए आसानी से जान सकते है।

2.आपकी प्रोफाइल ही है आपका पहला इंप्रेशन-

आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ लोगों से कनेक्ट होना ही नही है बल्कि सोशल मीडिया की मदद से आप इंडस्ट्री की बेस्ट जॉब भी पा सकते है। दरअसल सोशल मीडिया आपका फर्स्ट इंप्रेशन है क्योंकि नियोक्ता आपको जानने के लिए आपके रिज्यूमे के साथ ही आपके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच-पड़ताल भी करते है। अगर आप चाहते है कि आपके बारे में लोग अच्छे से जाने तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का क्रिएटिव ढंग से इस्तेमाल करके अपना इंप्रेशन जमा सकते है। इसके साथ ही आप एक प्रोफेशनल रवैया अपनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को एक प्रोफेशनल टच दे सकते है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट से सिर्फ प्रोफेशनल और अपनी फील्ड से जुड़ी बातें ही पोस्ट करनी है।

3.सोशल मीडिया पर एक्सपर्ट से भी जुड़ें-

अगर आप करियर में आगे बढ़ना चाहते है या ज्यादा ग्रोथ हासिल करना चाहते है तो एक्सपर्ट की सलाह ले सकते है। इसके लिए आप एक्सपर्ट के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़कर सलाह पा सकते है। अगर आप अपनी फील्ड से संबंधित कोई राय या जानकारी चाहते है तो आप इंडस्ट्री के एक्सपर्ट से सोशल मीडिया के जरिए आसानी से जुड़ सकते है।

4.ग्रुप से जुड़ें-

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और लिंक्डइन पर ऐसे कई ग्रुप होते है जो करियर से जुड़ी सलाह और जॉब अलर्ट्स के पोस्ट करते है। अगर आप भी करियर और जॉब से जुड़ी पोस्ट चाहते है तो इन अकाउंट से जुड़ सकते है। यहां पर आपको करियर, जॉब, इंटरव्यू आदि से संबंधित जरूरी और लेटेस्ट जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

5.बिजनेस है तो उसका पेज बनाएं-

अगर आप उन लोगों में से है जो जॉब कि बजाय बिजनेस कर रहे है तो अपने बिजनेस का सोशल मीडिया पर पेज बनाएं और समय-समय पर जरूरी अपडेट्स करते रहे। ये जरूरी है कि अपने पर्शनल और प्रोफेशन दोनों ही अकाउंट को अलग रखें, क्योंकि पर्सनल अकाउंट से आप अपने रिलेटिव और दोस्तों से जुड़ते है जबकि प्रोफेशनल अकाउंट से आप अपने क्लाइंट आदि से संपर्क करते है।

6.सोशल मीडिया पर बनाएं अपनी ब्रांड वेल्यू-

अगर आप चाहते है कि सोशल मीडिया पर आपको सिरियस लिया जाए तो आपको अपनी ब्रांड वेल्यू बनानी पड़ेगी। सोशल अकाउंट पर आपको एक ब्रांड की तरह उभरने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में पोस्ट करने से बचना चाहिए और उन्हीं बातों को पोस्ट करना चाहिए जो प्रोफेशनल हो।

अगर आप कम समय में करियर में तरक्की करना चाहते है तो सोशल मीडिया का इस तरह से इस्तेमाल करके आप अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते है।

ये भी पढ़ें- 12वीं में फेल हो गए हैं? तो निराश न हो, करें ये बेहतरीन डिप्लोमा कोर्सेस

For great career opportunity, get instant updates on Education, Career & Job | Subscribe to Careerindia Hindi.

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप अपने करियर में तरक्की करना चाहते है तो ये जरूरी है कि आपके द्वारा सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाए। करियर में तरक्की के लिए कैसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल, जानिए। If you want to progress in your career then it is important that you use social media properly. How To Promote Career Use of Social Media? Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X