SSC-2018 की विभिन्न परीक्षाएं और तैयारी करने के जरूरी टिप्स

SSC-2018 की तैयारी के लिए टिप्स, how to prepare for ssc 2018,

By Sudhir

जो लोग सरकारी नौकरी का सपना देखते है उन लोगों को एसएससी एग्जाम के बारे में अच्छे से पता ही होगा। एसएससी का पुरा नाम स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है। एसएससी की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा 1977 में की गई थी। एसएससी के द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के लिए कर्मचारियों का चयन किया जाता है। एसएससी के द्वारा हर साल देशभर में CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF और JHT जैसे परिक्षाओं का आयोजन किया जाता है और इन परिक्षाओं के जरिए विभिन्न विभागों में भर्ती की जाती है।

आइये जानते है उन परिक्षाओं के बारे में जो एसएससी द्वारा संचालित की जाती है-

-CGL: सीजीएल का मतलब होता है कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन। इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक पास होना जरूरी है। अगर आपने स्नातक पास कर लिया है तो आप एसएससी-सीजीएल देने के लिए पात्रता रखते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप केंद्र सरकार के कई विभागों के विभिन्न पदों पर कार्य करते है जैसे खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी और ऑडिटर आदि।

-CHSL: सीएचएसएल का मतलब होता है कंबाइंड हायर सेंकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन। इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है। इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको विभिन्न सरकारी संस्थानों में एलडीसी, क्लर्क जैसे पदों पर काम करना पड़ता है।

-Steno: स्टेनोग्राफी या आशुलिपि में करियर बनाने के लिए एसएससी स्टेनो की परीक्षा का आयोजन करता है। इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में 12वीं पास होने के साथ-साथ टायपिंग परीक्षा में पास होना भी जरूरी है।

-JE: जेई यानि यूनियर इंजीनिर, एसएससी जेई परीक्षा के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती करता है। इस परीक्षा को देने के लिए
उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है।

-CAPF: सीएपीएफ का मतलब होता है सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, केंद्र सरकार के सशस्त्र पुलिस बल में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए एसएससी सीएपीएफ परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए 12वीं और स्नातक पास होना जरूरी है।

-JHT: जेएचटी का मतलब होता है जुनियर हिंदी ट्रांसलेशन, केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी संस्थानों में हिंदी अनुवादक की भर्ती के लिए जेएचटी परीक्षा का आयोजन एसएससी द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के लिए आपमें हिंदी और इंग्लिश भाषा में पकड़ मजबूत होना जरूरी है।

एसएससी एग्जाम देने के लिए योग्यता और उम्र-
एसएससी की अलग-अलग परिक्षाओं के लिए अलग-अलग योग्यता जरूरी है। सीजीएल के लिए स्नातक, सीएचएसएल के लिए 12वीं, स्टेनोग्राफी के लिए 12वीं के साथ ही टायपिंग में दक्षता प्रमाण पत्र, जेई के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, सीएपीएफ के लिए 12वीं और स्नातक में पास होना जरूरी है। वहीं एसएससी के लिए उम्र सीमा तय की गई है उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना जरूरी है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष और पिछड़ा वर्ग के लिए उम्र में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

एसएससी की तैयारी के लिए टिप्स-
अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए एसएससी की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको एसएससी की तैयारी से सम्बंधित कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे है। अगर आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो आपको एसएससी एग्जाम में जरूर सफलता मिलेगी। तो आइये जानते है उन जरूरी टिप्स के बारे में-

1.एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझे-
किसी भी एग्जाम में सफलता पाने के लिए ये सबसे जरूरी है कि हम पहले उसका एग्जाम पैटर्न और सिलेबस समझे। जब एक बार आप एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझ गये तो समझों आपका आधा काम हो गया है। कई बार ये होता है कि उम्मीदवार बिना सिलेबस देखे ही एग्जाम की तैयारी करने लग जाता है जबकि इस तरह के एग्जाम में उन्ही लोगों को सफलता मिलती है जो एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह समझकर उसकी तैयारी करते है।

2.पढ़ाई के लिए बनाए टाइम टेबल-
किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए उसकी तैयारी हर दिन एक निर्धारित समय पर करना जरूरी है। अगर आप पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाकर तैयारी करेंगे तो आप आसानी से पूरा सिलेबस पढ़ पायेंगे। खासकर एसएससी में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्टैंडर्ड बाकी एग्जाम की अपेक्षा थोड़ा टफ होता है इसलिए योजना बनाकर इसकी तैयारी करना जरूरी है। पढ़ाई के लिए बनाए गए टाइम टेबल को आपको रोजाना फॉलो करना है।

3.कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें-
हर किसी के साथ ऐसा होता है कि उसकी किसी ना किसी विषय में कमजोरी जरूर होती है। आपके साथ भी ऐसा ही होगा, इसलिए आपको अपने कमजोर विषयों को पहचान कर उसकी तैयारी के लिए ज्यादा समय देना जरूरी है। टाइम टेबल में कमजोर विषय के लिए ज्यादा समय देने के साथ-साथ आपको उसकी रोजाना प्रैक्टिस करना जरूरी है।

4.रोजाना न्यूजपेपर और मैगजीन पढ़ना जरूरी है-
एसएससी हो या फिर कोई और सरकारी नौकरी वाला एग्जाम सभी में जनरल नॉलेज या जनरल अवेयरनेस के प्रश्न जरूर पूछे जाते है। जनरल नॉलेज के लिए वैसे तो बाजार में कई किताबे उपलब्ध है लेकिन सिर्फ किताबों पर ही निर्भर रहना पर्याप्त नही है। जनरल नॉलेज की अच्छे से तैयारी करने के लिए आपको रोजाना राष्ट्रीय न्यूजपेपर पढ़ना होगा क्योंकि समसामयिक घटनाओं और करेंट अफैयर्स की जानकारी के लिए न्यूजपेपर से बेहतर कोई विकल्प नही है। इसके अलावा आप मंथली और विकली मैगजीन भी पढ़ते रहे ताकि समसामयिक और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं की जानकारी डिटेल में मिलती रहे।

5.मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर-
किसी भी एंट्रैस एग्जाम में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप उसके पिछले सालों के पेपरों को सॉल्व करके देखे इसके अलावा जब एक बार आपका सिलेबस खत्म हो जाए तो फिर रोजाना मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर लगाना शुरू करें। रोजाना प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करने से न सिर्फ आपकी स्पीड बढ़ेगी बल्कि आपकी उस सब्जेक में पकड़ भी बनती जाएगी। खासकर एसएससी की परिक्षा के लिए मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर जरूर सॉल्व करें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every year SSC recruitment examinations are organized for recruitment in various departments of the Central Government. If you are also preparing for any exam of SSC, then it is important for you to prepare it according to the plan. Here, we are going to give you some special tips which you will definitely get success in SSC examinations in 2018 this year.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X