CBSE Class 10 Hindi Exam Preparation Tips: सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें

कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अब ज्यादा महीनों का समय नहीं रह गया है। छात्र इस समय बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। वह ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई को देकर परीक्षा में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं। हाल ही में सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी की है। छात्रों को बता दें की सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 को आयोजित करने की जानकारी दी है। जारी इस तिथि से परीक्षा की शुरू होगी। परीक्षा की तिथियां विषय के आधार पर अभी जार नहीं की गई है। लेकिन उन्हें भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में अब केवल 4 महीने बाकि रह गए हैं ऊपर से त्योहारों का मौसम भी शुरु हो चुका है। त्योहारों की चका-चौंध में छात्रों की पढ़ाई पर असर भी पढ़ेगा। यहां आपको इस परेशानी से निकालने और त्योहारों के साथ अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए छात्रों के साथ परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं।

CBSE Class 10 Hindi Exam Preparation Tips: सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें

जो छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी की परीक्षा की तैयारी कर रहें है ये टिप्स खास तौर पर उनके लिए है। कहा जाता है कि भाषा के विषयों में नंबर प्राप्त करना आसान होता है लेकिन ऐसा नहीं है इसी सोच के कारण छात्र परीक्षा की तैयारी पर ध्यान नहीं देते हैं और उनका स्कोर गिर जाता है। हिंदी एक ऐसा विषय है जिसमें पूरे नंबर लाना बहुत ही कठिन कार्य है क्योंकि इसमें मात्राओं की गलती की संभावनाएं अधिक होती है। कार्य मुश्किल तो है लेकिन नमुमकिन नहीं। हिंदी की बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के लिए छात्र नीचे दी गई टिप्स के अनुसार तैयारी कर सकते हैं, इससे न केवल परीक्षा की आपकी तैयारी बेहतर होगी बल्कि आपकी हिंदी भी और अच्छी होगी।

सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी की परीक्षा के लिए तयारी कैसे करें

चैप्टरों को न छोड़े

हमने देखा है हिंदी की परीक्षा के लिए अक्सर ही छात्र केवल बेसिक ग्रामर, पत्र लेखन और निबंध आदि पढ़ कर जाते हैं। यदि आप प्रश्न पत्र में दिए गए पाठ्यक्रम से आए प्रश्नों के उत्तर भी देतें है तो इससे आपका स्कोर बढ़ेगा। इसकी तैयारी के लिए छात्रों को हर चैप्टर को सही ढंग से समझ के पढ़ाना होगा और चैप्टर के अंत में दिए प्रश्ने के उत्तरों को ढूंढना होगा।

ग्रामर और मात्राओं पर पकड़ बनाएं

हिंदी विषय के बेहतर तैयारी के लिए ग्रामर आना आवश्यक है। छात्रों को ग्रामर और मात्रओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इनमें जरी सी चूक से आपके अंक काटे जा सकते हैं। छात्रों को ग्रामर की पुस्तकों को पढ़ना और समझना चाहिए। साथ ही समाचर पत्र आदि भी पढ़ने चाहिए इस आपकी पढ़ने की आदत रहती है और उच्चरण के माध्यम से लिखने में भी आसानी होती है।

सैंपल पेपर देखें

सीबीएसई बोर्ड छात्रों की सहायता के लिए हर साल सैंपल पेपर जारी करती है। ठीक उसी तरह इस साल भी बोर्ड ने छात्रों के लिए सैंपल पेपर 2022-23 जारी किए है। छात्रों के लिए सैंपल पेपर चेक करना आवश्यक है ताकि वह परीक्षा में आने वाले प्रश्नों और परीक्षा के पैटर्न को समझे और उसके अनुसार अपनी परीक्षा की तयारी करें। सीबीएसई द्वारा जारी किया हिंदी ए और हिंदी बी के सैंपल पेपर का लिंक छात्रों के लिए लेख के अंत में दिया गया है।

सिलेबस चेक करें

पीछले कई सालों से सीबीएसई के सिलेबस में बदलाव आता रहता है। परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सीबीएसई द्वारा जारी हिंदी विषय के सिलेबस को भी चेक करें सिलेबस का लिंक लेख के अंत में भी दिया गया है। जारी इस सिलेबस के माध्यम से छात्रों को जानकारी मिलेगी की उन्हें किन यूनिटों को पढ़ाना है क्योंकि हाल ही में सीबीएसई ने सिलेबस में कुछ टॉपिक को हटा है। ऐसी स्थिति में छात्रों के लिए सिलेबस डाउनलोड करना आवश्यक है।

निबंध और पत्र लेखन के फॉर्मेट पर ध्यान दें

परीक्षा में सबसे आसान पत्र लेखन और निंबध में अंक लाना, लेकिन ऐसा करने के लिए छात्रों को निबंध और पत्र लेखन के फॉर्मेट की जानकारी होनी आवश्यक है। छात्रों को ये ध्यान देना होगी की वह किस विषय पर निबंध और पत्र लिख रहें है तभ वह फॉर्मेट भी समझ पाएंगे। आपको निबंध में आवश्यक बिंदुओ पर ध्यान देना होगा और ये भी समझना होगा की आप उसमें क्या क्या लिख सकते हैं क्या नहीं इसके लिए आपको पत्र और निबंध के फॉर्मेट के बारे जानना जरूरी है।

सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी ए सैंपल पेपर 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi A Sample Paper PDF Download)सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी ए सैंपल पेपर 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi A Sample Paper PDF Download)

सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी बी सैंपल पेपर 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi B Sample Paper PDF Download)सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी बी सैंपल पेपर 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi B Sample Paper PDF Download)

सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी ए सिलेबस 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi A Syllabus PDF Download)सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी ए सिलेबस 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi A Syllabus PDF Download)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
For the students appearing for the class 10th board exam, who are preparing for the Hindi exam, Career India Hindi page has brought you the exam preparation tips. You must follow these tips to score full marks in Hindi exam. With the help of these students can study well without worry.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X