क्या हो सकते हैं आपके लिए सबसे बेहतरीन करियर ऑप्शन, जाने अपनी पर्सनैलिटि के अनुसार अपना करियर

जब बात करियर की आती है तो उसके साथ एक सवाल भी आता है, और वह सवाल होता है कि किस क्षेत्र में जाएं और क्या करियर चुने। ऐसे में कई लोग आपको आपके करियर ऑप्शन पर राय देते हुए भी मिलेंगे, कि ये कर लो इसका स्कोप वर्तमान में ज्यादा है या फिर इस विषय को पढ़ कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन इन सवालों का जवाब ये नहीं है कि किस क्षेत्र में क्या है या किन विषयों को पढ़ कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं, क्या आपके करियर के लिए अच्छा है क्या नहीं, ये बताने वाले तो आपको बहुत मिलेंगे। लेकिन सवाल ये है कि आप क्या करना चाहते हैं। आपके अनुसार आप क्या करना चाहेंगे क्या पढ़ना चाहेंगे। किसी भी सवाल से महत्वपूर्ण ये सवाल है, जो आपको अपने आप से करने की जरूरत है या यूं कहें आपको खुद को समझने की जरूरत है तभी आप अपने लिए एक अच्छे करियर का चयन कर पाएंगे। कक्षा 9वीं से 12वीं का समय ऐसा समय होता है जब हर कोई आपसे आपके करियर के बारे में पूछता है ऐसे में काफी बार आपके पास इसका जवाब नहीं होता है। वर्तमान समय में छात्रों के पास पहले के मुकाबले ज्यादा करियर ऑप्शन है और ये लाजमी सी बात है कि आप थोड़ा कन्फ्यूज़ हो सकते हैं। तो आइए आपको बताएं कि कैसे आप अपनी पर्सनैलिटी को समझ कर अपने लिए बेहतर करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।

क्या हो सकते हैं आपके लिए सबसे बेहतरीन करियर ऑप्शन, जाने अपनी पर्सनैलिटि के अनुसार अपना करियर

थ्योरी ऑफ पर्सनैलिटी: कार्ल जंग

वर्ष 1921 में एक साइकोलॉजिस्ट कार्ल जंग ने एक थ्योरी के बारे में बात की थी। 'थ्योरी ऑफ पर्सनैलिटी' जो बताता है कि हर किसी व्यक्ति में अपने दिमाग का उपयोग करने की जन्मजात प्राथमिकता होती है। अपने लिए करियर चुनने के लिए आपको अपनी बुद्धि और ज्ञान के आधार पर सोचना होता है। यह कहना सही होगा कि अपने लिए करियर चुनने से पहले आपको अपनी प्राथमिकता को जानना जरूरी है। तभी आप आपने लिए एक सही करियर का चयन कर पाएंगे।

साल 1943 में मायर्स एंड ब्रिग्स ने एमबीटीआई नाम की एक पर्सनैलिटी प्रश्नावली प्रकाशित की थी। जिसमें जंग के पर्सनैलिटी थ्योरी को एक प्रैक्टिकल टूल में अनुवादित किया गया है। कई सालों की रिसर्च से पता चलता है कि हर व्यक्ति के लिए एक अलग करियर है जो उसकी पर्सनैलिटी पर सूट करता है।

आपने हमेशा लोगों को कहते सुना होगा जो काम पसंद है अगर उसे अपना करियर बनाओगे तो खुश रहोगे और अपनी पसंद से अलग करियर का चयन करोगे तो दुखी होगे।

कैसे जानें अपनी पर्सनैलिटी और समझें अपना करियर

ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है आपको बस करना ये है कि अपने दैनिक जीवन पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। ये जानने से पहले कि आप कैसे अपनी पर्सनैलिटी को समझें और अपने लिए सूटेबल करियर चुनें आपको ये जानना जरूरी है कि क्यों आपको अपनी पर्सनैलिटी के अनुसार करियर चुनना चाहिए।

अक्सर ऐसा होता है कि काफी छात्र नहीं जानते कि वह क्या करना चाहते हैं या फिर अपने माता-पिता के अनुसार या अपने पारिवारिक व्यवसाय के अनुसार वह अपने करियर का चयन करते हैं।

जो सुनने में अच्छा लगता है या जो दोस्त ले रहे होते हैं आप भी वही लेने लगते हैं।

कई बार छात्र ये देखते हैं कि कौन सा विश्वविद्यालय नजदीक है या किस कोर्स में प्रवेश आसान है।

कौन सा करियर लें जिसमें ज्यादा पैसा है।

ये सभी प्रश्न जरूरी हैं लेकिन इन सबसे पहले आपको ये जानने और समझने की जरूरत है कि आपके लिए क्या अच्छा रहेगा और नीचे दिए गए इन सवालों के जवाब खोजने कि जरूरत है।

आपको क्या करने से खुशी और संतुष्टि मिलती है?

आप किस तरह की जीवन शैली को पसंद करते हैं?

आपकी शक्तियां क्या हैं?

आपकी योग्यता क्या है?

आपकी वैल्यूज (मूल्य) क्या हैं?

आपका रोल मॉडल कौन है?

दूसरे लोग आपको क्या बताते हैं कि आप किस काम में अच्छे हैं?

आपको क्या करना पसंद है?

ये वो सवाल हैं जिनके जवाब आपको बताएंगे कि आप क्या चाहते हैं। ये सवाल आपको खुद को जानने और समझने का मौका देते हैं। करियर आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है तो इसके लिए फैसला लेते समय आपको अपने आगे के भविष्य के साथ-साथ इस बात पर भी ध्यान देना है कि इसका प्रभाव आपकी खुशियों पर क्या होगा और आपकी जीवन शैली कैसी होगी।

कई ऐसी नौकरियां हैं जो आपको निरंतर कुछ न कुछ सिखाती रहती हैं। यदि आप कोई विषय या काम अपनी पसंद से करते हैं तो ऐसे में इस काम को करते वक्त आप हमेशा खुश रहेंगे। इतना ही नहीं उस काम के लिए आप थोड़ा ज्यादा समय देने से कभी नहीं हिचकिचाएंगे।

जिस नौकरी को करने से आपको तनाव हो या आप हताश महसूस करें वह काम आपकी क्षमताओं पर कभी आधारित नहीं होता है। आज कल के समय की बात करें तो लोगों के पास अपनी पसंद की गतिविधियों को करने के लिए खाली समय ही नहीं होता है ऐसे में ये और जरूरी हो जाता है कि एक व्यक्ति अपने काम को अपने आंनद की अभिव्यक्ति बनाए।

कैसे अपनी योग्यता के अनुसार करियर को समझें

अपने करियर का चयन करने के लिए छात्र को अपनी योग्यताओं के बारे में भी समझना जरूरी है। आइए जानें कैसे पहचान सकते हैं आप अपनी योग्यताओं के बारे में-

1. आपका रोल मॉडल कौन है? - आपको ये देखना है कि आपका रोल मॉडल कौन है? आप किन लोगों को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं? या ऐसा कोई जिसकी आप तारीफ करते हैं जिसके काम की आप सराहना करते हैं? अपने रोल मॉडल के बारे में जानने से आपको आपके मूल्यों के बारे में पता लगेगा। क्योंकि एक व्यक्ति को अक्सर अपने जैसा व्यक्ति ही पसंद होता है या फिर जो काबिलियत वह खूद में देखना चाहता है अगर वो किसी में होती है तो वह उसे अपना रोल मॉडल मानता है।

2. आप खुद को समझें और देखें कि आपको क्या करना पसंद है- यहां आपको ये समझने की जरूरत है कि आपकों किन गतिविधियों में हिस्सा लेना पसंद है। आपको पढ़ना, लिखना, खेलना, नृत्य करना, म्यूजिक और फिल्में आदि में क्या पसंद है। आपको क्या करने में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। अपनी इन पसंद के आधार पर भी आप जान सकते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं।

3. अपने रूचि से जुड़े कोर्स के बारे में जानें- समय के साथ-साथ हर दिन नए-नए कोर्स आ रहे हैं तो ऐसे में छात्र अपनी रूचि के अनुसार कोर्स के बारे में जान और पढ़ सकता है। इससे उसे अपने पसंदीदा करियर से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

4. प्रोफेशनल्स के साथ संपर्क में रहें- आपको उन लोगों के संपर्क में आने की जरूरत है जो उस क्षेत्र में कार्य कर रहे हों जिसमें आपकी रूचि है। उनके साथ संपर्क से आपको उनके संघर्ष और यात्रा को समझने में मदद मिलेगी जिससे आपको कोर्स और उसमें करियर बनाने में सहायता मिलेगी।

5. करियर काउंसलर की सहायता लें- आप चाहें तो अपने करियर आदि के बारे में जानने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप किसी करियर काउंसलर से मिलें और उनकी सहायता लें। प्रोफेशनल काउंसलर से मिलने पर आप अपनी योग्यताओं को और अच्छे से समझ पाएंगे जिससे आपको अपनी पसंद के करियर को चुनने में सहायता मिलेगी।

आपको अपने करियर का चयन इस आधार पर करना है कि आप उसमें खुद को और अधिक पाएं। आप उसमें खुद को देख पाएं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
English summary: Student are in very high pressure these day because of their career. In this article you’ll know everything you need to know about your career. A bunch of question you need to ask yourself to know about yourself and about your career. A personality test is must for every student to do before choosing a career.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X