कैसे बने एक सफल रेडियो जॉकी

आजकल हर बड़े शहर में प्राइवेट एफएम रेडियो के कई स्टेशन खुल गये है जिससे इस फिल्ड में रोजगार के कई अवसर पैदा हुए है। प्राइवेट एफएम चैनल में अच्छे रेडियो जॉकी की काफी डिमांड रहती है।

By Sudhir

रेडियो संचार का सबसे पुराना माध्यम है. रेडियो संचार का एकमात्र ऐसा माध्यम है जो दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों तक पहुंचा है। रेडियो इंफोटैनमेंट का साधन है जो हमें इंफोर्मेशन देने के साथ-साथ इंटरटेन भी करता है। रेडियो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह संचार का सबसे सस्ता साधन तो है ही साथ ही हम रेडियो सुनते हुए हमारा काम भी कर सकते है। रेडियो की लोकप्रियता को देखते हुए कई लोग सोचते है कि क्यों ना हम भी रेडियो में काम करे। कई लोग रेडियो में आने वाली आवाज के दिवाने हो जाते है। अगर आप भी रेडियो में एक रेडियो जॉकी के रूप में काम करना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे कि एक रेडियो जॉकी कैसे बना जा सकता है। आजकल हर बड़े शहर में प्राइवेट एफएम रेडियो के कई स्टेशन खुल गये है जिससे इस फिल्ड में रोजगार के कई अवसर पैदा हुए है। प्राइवेट एफएम चैनल में अच्छे रेडियो जॉकी की काफी डिमांड रहती है। अगर आप भी रेडियो जॉकी बनना चाहते है तो आपमें कुछ खास गुणों का होना जरूरी है।

कैसे बने रेडियो जॉकी

स्किल्स-

एक आरजे में बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल के साथ ही प्रेजेंटेशन स्किल का होना भी जरूरी है। एक आरजे के रूप में आपकी आवाज प्रभावशाली होना चाहिए आपके उच्चारण सही और आवाज पर नियंत्रण होना जरूरी है। आपका स्टाइल ओरिजिनल होना चाहिए ताकि लोग आपको पसंद कर सके। आपको मिमिक्री के अलावा अपने शहर की खास लैंग्वेज भी आना जरूरी है ताकि आप अपने शो को और भी अधिक मजेदार बना सके। आपको म्यूजिक की अच्छी समझ होना जरूरी है। एक RJ को अपने शहर की जानकारी के साथ-साथ देश और विदेश में होने वाली गतिविधियों की जानकारी होना जरूरी है।

रेडियो जॉकी का काम-

एक रेडियो जॉकी अपनी आवाज की वजह से पहचाना जाता है, यहां उसे हर रोज शो प्रजेंट करना होता है। लेकिन इसके अलावा भी कई काम होते है जो एक रेडियो जॉकी को करने पड़ते है जैसे पटकथा लेखन, म्यूजिक प्रोग्रामिंग और रेडियो एडवरटाइजिंग बनाने का काम करना होता है। इसके अलावा शहर में आई हुई सेलेब्रिटी का इंटरव्यू लेना, शहर के किसी बड़े अधिकारी से किसी मुद्दे पर बात करना आदि।

कैसे बने रेडियो जॉकी

योग्यता-

एक रेडियो जॉकी बनने के लिए ये जरूरी नही है कि आपके पास कोई प्रोफेशनल डिग्री हो। लेकिन फिर भी आप चाहे तो 12वीं पास करने के बाद इसके किसी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते है ताकि अपने गुणों को और अच्छे से निखारा जा सके।

कोर्सेज-

-डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग व ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
-डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन व रेडियो जॉकी
-पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रेडियो एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट
-सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकिंग

संभावनाएं-

रेडियो इंडस्ट्री एक ऐसी फिल्ड है जहां संभावनाओं की कमी नही है, बस आपमें टैलेंट होना जरूरी है। आप कई रेडियो चैनल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, आकाशवाणी से लेकर कई प्राइवेट एफएम चैनल है जो आपको जॉब दे सकते है। इसके अलावा इस फिल्ड में एक्सपीरियंस हो जाने के बाद आप वॉइस ओवर कमर्शियल, लाइव शो होस्ट, टेलीविजन शो और फिल्मों में भी ट्राई कर सकते है।

सैलरी-

टैलेंटेड लोगों के लिए इस फिल्ड में पैसों की कमी नही है। शुरूआत में आपको 10 हजार से 15 हजार तक आसानी से मिल जाएंगे। कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद आपको इस फिल्ड में अच्छा पैसा मिल सकता है।

यहां से करे कोर्स-

-रेडियो सिटी स्कूल ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, मुंबई
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, नई दिल्ली
-जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, मुंबई
-जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
-द मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, अहमदाबाद
-माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Today, many private FM stations have been opened in every major city, which has created many employment opportunities in this field. There is a lot of demand for good radio jockey in the private FM channel. If you also want to become a radio jockey, then it is important that you have some special qualities as well as better communication skills. Here are some tips that will help you fulfill your dream of becoming a radio jockey.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X