इन 10 आसान टिप्स से आप भी बन सकते है बॉस के फेवरेट

अगर आप किसी कंपनी में जॉब कर रहे है और इस कंपनी में तरक्की पाना चाहते है तो ये सबसे जरूरी है कि आप अपने बॉस के फेवरेट बने।

By Sudhir

अगर आप किसी कंपनी में जॉब कर रहे है और इस कंपनी में तरक्की पाना चाहते है तो ये सबसे जरूरी है कि आप अपने बॉस के फेवरेट बने। क्योंकि प्राइवेट कंपनियों में आपकी तरक्की रास्ता आपके बॉस से होकर जाता है इसलिए जरूरी है कि आप अपने बॉस के फेवरेट बने। लेकिन अगर आपकी अपने बॉस से नही बनती है और आप उनके फेवरेट नही है तो आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप अपने बॉस का ध्यान अपनी ओर खींचकर उनका फेवरेट एंप्लोई बन सकते है।

तो आइये जानते है उन टिप्स के बारे में-

बॉस का फेवरेट बनने के तरीके

1.मुस्कुराकर मिले-

अगर आप चाहते है कि अपने बॉस से रिलेशन सुधरे तो ये जरूरी है कि आप जब भी उनसे मिले, तो उन्हें हमेशा मुस्कुराकर ही विश करें। इससे आप सिर्फ बॉस की नजर में ही नही आओगे बल्कि बॉस और आपके बीच पॉजिटिव और फ्रेंडली रिलेशन बनेगा।

2.कभी बॉस से नजरे न चुराए-

आप ऑफिस में हो या फिर बाहर जब भी आपको आपके बॉस मिलें तो उनसे नजरें नही चुराए बल्कि उन्हें विश करे और बातचीत करें।

3.आगे बढ़कर जिम्मेदारी लें-

अगर आप चाहते है कि आपके और आपके बॉस के बीच अच्छे रिश्ते बने तो ये जरूरी है कि आप आगे बढ़कर नई जिम्मेदारियां लें। जितनी ज्यादा आप जिम्मेदारियां लेंगे आपके आगे बढ़ने के मौके उतने ही बढ़ते जाएंगे।

4.समय पर अपना काम पूरा करे-

बॉस के द्वारा आपको जो भी जिम्मेदारियां दी गई है उन्हें समय से पहले या डेडलाइन तक पूरा करें। ऐसा करने से आपके बॉस न सिर्फ आपसे खुश होंगे बल्कि उनको आपकी काबिलियत भी दिखाई देगी।

बॉस का फेवरेट बनने के तरीके

5.कमिटमेंट दिखाये-

किसी भी बॉस का फेवरेट बनने का सबसे आसान तरीका है आप अपने काम के प्रति सिरियस और कमिटेड रहे। अपने सभी प्रोजेक्ट को डेडलाइन तक पूरा करें, इससे बॉस पर आपका पॉजिटिव इंप्रेशन पडे़गा।

6.बॉस के असाइमेंट में इंटरेस्ट दिखाएं-

अगर आपके बॉस को किसी प्रोजेक्ट या असाइंमेंट में रूचि है तो आप भी उनके इस काम में अपना इंटरेस्ट दिखाए। अगर आप चाहे तो उनके प्रोजेक्ट पर होमवर्क भी कर सकते है जिससे बॉस को लगेगा की आप वाकई में उनकी मदद करना चाहते है।

7.हमेशा दे पॉजिटिव रिप्लाई-

जब भी आपको कोई नया काम सौंपा जाए तो आप हमेशा उस असाइमेंट के प्रति पॉजिटव रिप्लाई ही दें। कभी ये नही कहे कि आपसे नही होगा, अगर कोई दिक्कत है तो उन्हें बताए।

8.चापलूसी से बचें-

हालांकि जब कोई एंप्लॉई बॉस से फ्रेंडली होता है तो बाकी के कलीग्स को लगता है कि आप चापलूसी कर रहे है। इसलिए अपने बॉस से रिश्ते फ्रेंडली जरूर बनाएं लेकिन चापलूसी नही करें।

9.मीटिंग में पूछे सवाल-

जब भी आप मीटिंग में हो और अपने बॉस से कोई सवाल पूछना चाहते है तो सवाल ऐसे पूछे जिससे आपकी इंटेलीजेंसी का पता चल सके। इसका ये फायदा होगा कि न सिर्फ आपका बॉस बल्कि आपके कलिग्स भी आपकी तरफ आकर्षित होंगे।

10.बॉस के बाद ही ऑफिस से निकले-

शाम को घर जाते समय ये ध्यान रखे कि आप अपने बॉस के बाद ही निकले। इससे आपके बॉस को लगेगा कि आप अपने काम के प्रति सिरियस है और उसे पूरी जिम्मेदारी से कर रहे है।

ये है कुछ आसान से टिप्स जिन्हें अपनाने से आप अपने बॉस के फेवरेट जरूर बनेंगे।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Your progress in private companies goes through your boss, so it is important that you become your boss's favorite. But if you do not have good relations with your boss then it is difficult to grow. If you are not a favorite of your boss, then today we are going to give you some tips on which you can draw your boss's attention towards him and become his favorite employee.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X