एयर होस्टेस: आसमान को छूता करियर

अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपना देखती है तो एयर होस्टेस का करियर आपके इन सपनों में पंख लगा सकता है। 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद एयर होस्टेस के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया जा स

By Sudhir

अगर आप भी आसमान में उड़ने का सपना देखती है तो एयर होस्टेस का करियर आपके इन सपनों में पंख लगा सकता है। जी हाँ वक्त बदल गया है अब भारतीय लड़कियां जमीन पर ही नई बल्कि आसमानों पर भी अपनी सफलता की कहानी लिख रही है। एयर होस्टेस हमेशा से ही डिमांडिंग करियर विकल्प रहा है हर साल हजारों लड़कियां एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है। अगर आप भी उन लड़कियों में से है जो एयर होस्टस बनने का सपना देखती है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप एयर होस्टेस बन सकती है।

एयर होस्टेस बनने से पहले आपमें इन बातों का होना जरूरी है-

-आपका 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
-हिंदी और इंग्लिश के साथ किसी और भाषा पर भी आपकी पकड़ होना जरूरी है।
-आपकी फिजिकल अपीयरेंस और कम्यूनिकेशन स्किल बेहतरीन होना चाहिए।
-कॉमन सेंस, पॉजिटिव एटीट्यूड और प्रेजेंस ऑफ माइंड होना जरूरी है।
-आपकी लंबाई कम से कम 157.5 सेमी हो और आंखों की रोशनी 6/6 होना जरूरी है।
-आपकी उम्र 18-25 साल के बीच हो।
-सबसे जरूरी बात ये है कि विपरीत परीस्थियों में भी आप खुद को शांत और धैर्यवान बनाए रखने की कला जानते हो।
-विपरीत परिस्थितियों को संभालना और उसका उपाय निकालना जानते हो।

एयर होस्टेस कैसे बने

ऐसे करें तैयारी-

आजकल कई इंस्टीट्यूट खुल गये है जो एयर होस्टेस बनने की पूरी ट्रेनिंग देते है। आप भी ऐसे ही किसी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर जरूरी ट्रेनिंग ले सकते है। ये ट्रेनिंग 12 महीने से लेकर 3 साल तक की हो सकती है। इन इंस्टीट्यूट में एयर होस्टेस ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स उपलब्ध होते है। इसके अलावा समय-समय पर कई एयरलाईन्स एयर होस्टेस के लिए आवेदन भी आमंत्रित करती है। कुछ एयर कंपनियां स्क्रीन टेस्ट और एप्टीट्यूट टेस्ट भी लेती है। इन टेस्ट में आपके धैर्य का टेस्ट लिया जाता है, इससे पता लगाने की कोशिश की जाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आपको गुस्सा नही आए और सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करलें।

आगे बढ़ने के है कई मौके-

एक बार आप इस प्रोफेशन में आ गये तो आगे बढ़ने के यहां पर कई मौके है। एयर होस्टेस बनने के बाद आप सीनियर एयर होस्टेस बन सकती है। उसके बाद आप सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन सकती है. इसके अलावा 10 साल के बाद आपको ग्राउंड ड्यूटीज जैसे मैनेजमेंट का हिस्सा बना दिया जाता है।

इतनी मिलती है सैलरी-

एयर होस्टेस के पेशे में पैसों की कमी नही है यहां पर शुरूआती तौर पर ही 3 से 4 लाख का पैकेज मिल जाता है। इसके बाद अनुभव बढ़ने पर आप अच्छी सैलरी हासिल कर सकती है।

यहां मिलेगी नौकरी-

एक बार किसी इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स करने के बाद आपके लिए जॉब के ढेरों ऑप्शन है। आपको इन एयर लाईन्स में नौकरी मिल सकती है-

-एयर इंडिया
-इंडियन एयरलाईन्स
-सहारा इंडिया
-अलायंस एयर
-महीन्द्रा एंड महीन्द्रा
-गो एयर
-टाटा
-जेट एयरवेस
-गल्फ एयर
-ब्रिटिश एयरवेस
-डेल्टा एयरलाईंस

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Air Hostess has always been a demanding career option, thousands of girls dream of becoming air hostess every year. If you are one of those girls who dream of becoming air hostess then today we are going to tell you how you can become an air hostess.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X