घर बैठे पैसे कमाने के 5 सबसे बेहतरीन और आसान तरीके

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के तेजी से होते विकास ने कई ऐसे जॉब के अवसर पैदा किए है जिनसे अब घर बैठे अच्छी खासी मोटी रकम कमाई जा सकती है.

By Sudhir

अगर आप भी उन लोगों में से है जो 9 से 5 की जॉब से ऊब गये है और अब चाहते है कि घर बैठे पैसे कमाएं तो आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसी जानकारी जो घर बैठे आपकी जिंदगी बदल सकती है। जी हाँ अब घर बैठे बिना किसी इंवेस्टमेंट के ऑनलाईन काम करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। दरअसल टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के तेजी से होते विकास ने कई ऐसे जॉब के अवसर पैदा किए है जिनसे अब घर बैठे अच्छी खासी मोटी रकम कमाई जा सकती है।

तो आईये जानते है घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीको के बारे में-

1.राइटिंग करके-

अगर आपको लिखने का शौक है और आप चाहते है कि आपका लिखा हुआ कहीं पब्लिश भी हो तो आपके लिए ऑनलाईन राइटिंग या फ्रिलांस राइटिंग का ऑप्शन सबसे बेहतर साबित हो सकता है। ऐसी सैकड़ों वेबसाईट है जो ऑनलाईन राइटर या फ्रिलांस राइटर को अच्छा खासा पैसा देती है। जो लोग 9 से 5 के जॉब से ऊब चुके है उन लोगों के लिए फ्रिलांस राइटिंग का ऑप्शन सबसे अच्छा है। जिन लोगों के लिए आप फ्रिलांसिंग कर रहे है वो विकली या मंथली बेस पर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते है। यहां पर काम करने का कोई बंधन भी नही होता है आप जब चाहे करे जब चाहे नही करें। इसके अलावा आप खुद का ब्लॉग या वेबसाईट बनाकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते है।


2.एडवर्टीजमेंट पढ़ के पैसे कमाना-

ये ऑनलाईन पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको में से एक है। अगर आप भी घर बैठे ऑनलाईन पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए सबसे आसान तारीका है एड पढ़ के पैसे कमाना। दरअसल विज्ञापन दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते व्यापारों में से एक बनता जा रहा है कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने एडवर्टीजमेंट पर करोड़ो रूपये खर्च करती है तो ऐसे में उनका उद्देश्य होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके एडवर्टीजमेंट को देखे। इसलिए कुछ कंपनियां तो अपने एडवर्टीजमेंट को पढ़े जाने के लिए पैसे देने को भी तैयार है। ऐसी कई वेबसाईट्स है जिनमें साइनअप करके आप एड पढ़ के पैसे कमा सकते है। साइनअप के बाद आप इन साईट्स में जब चाहें तब लोगइन हो सकते है। इन साइट्स पर 15 से 20 मिनट में ही आप अर्निंग करना शुरू कर देते है।


3.ऑनलाईन माइक्रो जॉब-

छोटी-छोटी जॉब जिनमें चंद मिनटों या सेकंडों का समय लगता है उन्हें माइक्रो जॉब कहते है। कई साइट्स जैसे mTurk और Microworkers है जो ऑनलाईन माइक्रो जॉब की सुविधा देती है। इन छोटी-छोटी जॉब में किसी एक जॉब को कंपलीट करते ही 5 सेंट से लेकर 1 डॉलर तक कमाया जा सकता है। अगर आप भी घर बैठे कोई काम करके पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए ये विकल्प कारगर साबित हो सकता है।


4.ऑनलाईन कैप्चा सॉल्विंग जॉब्स-

जब भी आपने कोई ऑनलाईन अकाउंट बनाया होगा तब आपको कैप्चा इमेज देखने को मिली होगी। आपको बता दें कि इस कैप्चा सॉल्विंग के लिए भी अब ऑनलाईन जॉब उपलब्ध है। दरअसल बहुत सी कंपनियों को हजारों वेबसाइट्स में लाखों की संख्या में अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ती है। इस काम के लिए ये लोग अकाउंट क्रियेटिंग सॉफ्टवेयर की मदद लेते है, लेकिन कैप्चा इमेज इन्हें ऑटोमेटिक अकाउंट बनाने से रोकते है। ऐसे में ये लोग ऑनलाईन कैप्चा सॉल्वर को ढूंढते है ऐसे में आप कैप्चा सॉल्वर बनकर इन लोगों के साथ ऑनलाईन काम कर सकते है। यहां पर सिर्फ 1 घंटे में ही 1000 से ज्यादा कैप्चा सॉल्व किए जा सकते है। 1000 कैप्चा सॉल्व करने पर ये लोग 2 डॉलर तक पै करते है।

5.ऑनलाईन मार्केटिंग जॉब-

ई-कॉमर्स कंपनियों के आने से ऑनलाईन अफिलिएटेड मार्केटिंग जॉब में कई अवसर उत्पन्न हुए है। कई प्रसिद्ध साइट्स जैसे अमेज़ॉन, ईबे, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि अपने प्रॉडक्ट के प्रमोशन और रिव्यू लिखने पर पैसे देती है। कुछ साइट्स तो शॉपिंग साइट्स अफिलिएटेड प्रोग्राम की सुविधा भी देती है और प्रमोशन पर सेल का 4 से 15 प्रतिशत तक का हिस्सा भी देती है। इन सभी ई-कॉमर्स साइट्स में अमेजॉन सबसे अच्छा पैसा देती है।

अगर आप भी 9 से 5 के जॉब से ऊब गये है तो आपके लिए सबसे अच्छा है कि ऑनलाईन घर बैठे पैसे कमाएं जाए।आप इनमें से कोई भी विकल्प चुनकर आज से ही अर्निंग शुरू कर सकते है ये सभी जॉब बिना किसी तरह के इंवेस्टमेंट के ही शुरू किये जा सकते है बस आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- फिल्म एंड वीडियो एडिटिंग: जानिए कोर्स, करियर और सैलरी के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के तेजी से होते विकास ने कई ऐसे जॉब के अवसर पैदा किए है जिनसे अब घर बैठे अच्छी खासी मोटी रकम कमाई जा सकती है. the growth of technology and Internet has created opportunities for many jobs that can earn a considerable amount of money sitting at home. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X