भारत में MBBS की पढ़ाई करने के लिए कितने पैसे खर्च होंगे

बचपन में ज्यादातर बच्चों का सपना होता है कि वो बड़े होकर डॉक्टर बनेंगे। लेकिन जैसे-जैसे वो बड़े होते जाते हैं और उन्हें ये पता चलता है कि डॉक्टर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी होती है और कितने ज्यादा पैसे खर्च होते हैं तो उनके सपने टूटने लग जाते हैं। हालांकि, इसके बावजूद हर साल लाखों छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए आवेदन करते हैं। बता दें कि भारत में मेडिकल की पढ़ाई सबसे महंगी पढ़ाई मानी जाती है और ऐसा कहा जाता है कि विदेश में रहने-खाने और फीस के खर्चे को कुल मिलाकर भारत के मेडिकल कॉलेज के फीस जितना ही होता है। इसलिए बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाना पसंद करते हैं।

भारत में एमबीबीए में एडमिशन लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हर साल नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जाती है और इस परीक्षा में आए परिणाम में छात्रों की रैंक के अनुसार उन्हें कॉलेज और कोर्स आंवटित किए जाते हैं। नीट यूजी में आए अच्छी रैंक वालों को छात्रों को अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स करने का मौका मिलता है जबकि बाकि बचे छात्रों को अन्य कोर्स में एडमिशन मिलता है जिनकी फीस भी ज्यादा होती है।

भारत में MBBS की पढ़ाई करने के लिए कितने पैसे खर्च होंगे

आइए आज के इस आर्टिकल में आपको एमबीबीएस कोर्स के बारे में बताते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए किस कॉलेज की कितनी फीस है और वहां रहने-खाने के खर्च को कुल मिलाकर कितना खर्चा होगा।

  • एमबीबीएस कोर्स फुल फॉर्म- बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी
  • एलिजिबिलिटी- 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के साथ पास (अनिवार्य विषय- फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लीश)।
  • एमिशन प्रोसेस- नीट यूजी
  • एमबीबीएस कोर्स अवधि- 5.5 साल (4.5 साल + 1 साल इंटर्नशिप)
  • बेस्ट मेडिकल कॉलेज इन इंडिया- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  • एमबीबीएस आधिकारिक बोर्ड- मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्लयूएचओ)
  • मीडियम ऑफ एजुकेशन- अंग्रेजी

कॉलेज अनुसार एमबीबीएस कोर्स फीस निम्नलिखित है

1.	ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), दिल्ली

1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), दिल्ली

• फर्स्ट ईयर फीस- 4,646
• 2 से 6 साल तक की फीस- 1350 (प्रति वर्ष)
• कुल फीस- 11,396

2.	आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे

2. आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे

• फर्स्ट ईयर फीस- 76,780
• 2 से 6 साल तक की फीस- 6,735 (प्रति वर्ष)
• कुल फीस- 1,10,455

3.	मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी), दिल्ली

3. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी), दिल्ली

• फर्स्ट ईयर फीस- 76,780
• 2 से 6 साल तक की फीस- 6,735 (प्रति वर्ष)
• कुल फीस- 1,10,455

4.	लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज

4. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज

• फर्स्ट ईयर फीस- 1,273
• 2 से 6 साल तक की फीस- 1,273 (प्रति वर्ष)
• कुल फीस- 7,638

5.	मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

5. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

• फर्स्ट ईयर फीस- 20,500
• 2 से 6 साल तक की फीस- 18,105 (प्रति वर्ष)
• कुल फीस- 1,11,025

6.	कस्तुरबा मेडिकल कॉलेज, मैंलोर

6. कस्तुरबा मेडिकल कॉलेज, मैंलोर

• फर्स्ट ईयर फीस- 10,20,000
• 2 से 6 साल तक की फीस- 10,10,000 (प्रति वर्ष)
• कुल फीस- 60,70,000

7.	बायरामजी जीजाबाई मेडिकल कॉलेज, पुणे

7. बायरामजी जीजाबाई मेडिकल कॉलेज, पुणे

• फर्स्ट ईयर फीस- 74,400
• 2 से 6 साल तक की फीस- 70,900 (प्रति वर्ष)
• कुल फीस- 3,72,000

8.	ओसमानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद

8. ओसमानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद

• फर्स्ट ईयर फीस- 1,20,000
• 2 से 6 साल तक की फीस- 1,20,000 (प्रति वर्ष)
• कुल फीस- 7,20,000

9.	भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी

9. भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी

• कोर्स फीस- 18,43,000
• होस्टल एंड फुड चार्ज- 2,00,000
• कुल फीस- 20,43,000

10.	 डॉ डी.वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज

10. डॉ डी.वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज

• कोर्स फीस- 13,803,752
• होस्टल एंड फुड चार्ज- 8,22,000
• कुल फीस- 14,625,752

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Medical education is considered to be the most expensive education in India and it is said that the cost of living, lodging and fees abroad together is equal to the fees of medical colleges in India. That's why there are many students who like to go abroad for medical studies. NEET UG exam is conducted every year for the candidates who want to take admission in MBBA.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X