कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स (Computer Operator Course After 12th)

कक्षा 12वीं के बाद छात्र कई कोर्सेस करने की इच्छा रखते हैं। वह इस दुविधा में होते हैं की क्या करें क्या न करें। ऐसे में छात्र ज्यादातर कंप्यूटर कोर्सेस के बारे में सोचते हैं। कंप्यूटर में एक कोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर का भी होता है जिसके बारे में छात्रों को जानने की जरूरत है। भारत के कई संस्थान है जो कंप्यूटर ऑपरेटर के कोर्स में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करवाते हैं। आज के समय में जहां सभी कार्य आपके कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से हो रहे हैं, आप सभी को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। इसी के साथ इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन भी खुल जाते हैं। आइए इस कोर्स के बारे में और विस्तार से जाने।

कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स

कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स

कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स ऑनलाइन मोड में कुछ घंटों से लेकर कुछ महीनों का हो सकता है और ऑफलाइन मोड में इस कोर्स की अवधि 1 साल की हो सकती है। कोर्स की अवधि और फीस दोनों संस्थान पर आधारित होती है। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 2 हजार से 1 लाख के बीच हो सकती है। जैसा की आपको बताया की कोर्स की फीस संस्थान पर आधारित होती है। ये इस बात पर भी निर्भर करती है कि संस्थान प्राइवेट है कि सरकारी। इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर एंड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम : इंट्रोडक्शन, डीओएस कमांड लाइन इंटरफेस, वर्ड प्रोसेसिंग, इमेज एडिटिंग एंड क्रिएटिंग प्रेजेंटेशन, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के साथ कई विषयों का ज्ञान दिया जाात है। पूरा कर जो छात्र नौकरी करने के इच्छा रखते है वह नौकरी कर साल का 2 लाख से 3 लाख रुपये आरम से कमा सकते हैं। जिस प्राकार काम में आपका अनुभव बढ़ेगा उसके अनुसार आपके वेतन में भी बढ़ौतरी होगी। आइए आपको कोर्स के ऑनलाइन और ऑफलाइन संस्थानों, सिलेबस और जॉब आदि के बारे में विस्तार से बताएं।

कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स योग्यता

कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स योग्यता

कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स के बारे में सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि कोर्स की योग्यता क्या है। इस विषय में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा के लिए आवेदन आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं।

किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स : सिलेबस

कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स : सिलेबस

कंप्यूटर एंड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम : इंट्रोडक्शन
डीओएस कमांड लाइन इंटरफेस
वर्ड प्रोसेसिंग
इमेज एडिटिंग एंड क्रिएटिंग प्रेजेंटेशन
डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
इंटरनेट कॉन्सेप्ट्स
जावास्क्रिप्ट
स्मार्ट एकाउंटिंग
साइबर सिक्योरिटी
बेसिक ऑफ कंप्यूटर हार्डवेयर
लिनक्स ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
स्प्रेडशीट एप्लीकेशन
यूजिंग ओपन ऑफिस
नेटवर्किंग कॉन्सेप्ट्स
वेब डिजाइनिंग कांसेप्ट
इंट्रोडक्शन टू वीबीए, इट्स फीचर एंड एप्लीकेशन
ई-कॉर्मस
प्रोजेक्ट वर्क

कंप्यूटर ऑपरेटर : डिप्लोमा कोर्स

कंप्यूटर ऑपरेटर : डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
संस्थान का नाम - NIELIT
कोर्स की फीस - 12,000 रुपये

डिप्लोमा इन डाटा एंट्री ऑपरेटर
संस्थान का नाम - NIELIT
कोर्स की फीस - 6,500 रुपये

एडवांस डिप्लोमा इन डाटा एंट्री ऑपरेटर
संस्थान का नाम - एक्सेल कंप्यूटर
कोर्स की फीस - 12,000 रुपये

डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन
संस्थान का नाम - IISDT, पश्चिम बंगाल इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग विकास निगम लिमिटेड
कोर्स की फीस - 2,500 रुपये और 7,000 रुपये

डिप्लोमा इन ऑफिस ऑटोमेशन
संस्थान का नाम - IISDT, एपीजे सत्य विश्वविद्यालय, गुड़गांव
कोर्स की फीस - 40,000 रुपये और 2,500 रुपये

डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग
संस्थान का नाम - NIELIT, डिजिस्केप
कोर्स की फीस - 11,500 रुपये और 12,000 रुपये

कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग एंड ऑफिस डिप्लोमा
संस्थान का नाम - ब्राइटन कॉलेज

डिप्लोमा इन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट
संस्थान का नाम - आईएमटीएस संस्थान
कोर्स की फीस - 6,000 रुपये

कंप्यूटर ऑपरेटर : टॉप संस्थान

कंप्यूटर ऑपरेटर : टॉप संस्थान

मेरिट प्राइवेट आईटीआई, दिल्ली
आईटीआई पूसा, दिल्ली
एनएसटीआई (डब्ल्यू), इंदौर
भारत प्राइवेट आईटीआई, करनाल
सर्वोदय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (एसआईटीआई), दिल्ली
राज-सीएलसी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, कानपुर
परशुराम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नागपुर
श्री रावतपुरा सरकार प्राइवेट आईटीआई, रायपुर
एम्स औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डबरा एमपी
एपीजे कलाम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश

एनपीटीईएल कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स लिस्ट

एनपीटीईएल कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स लिस्ट

ऑपरेटिंग सिस्टम इंट्रोडक्शन टू मेमोरी मैनेजमेंट : 1.5 से 3 घंटे
डिप्लोमा इन ऑपरेटिंग सिस्टम फंडामेंटल : 10 से 15 घंटे
डिप्लोमा इन ऑपरेटिंग सिस्टम : 10 से 15 घंटे
इंट्रोडक्शन टू ऑपरेटिंग सिस्टम : 1.5 से 3 घंटे
इंट्रोडक्शन टू ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोसेस : 1.5 से 3 घंटे
ऑपरेटिंग सिस्टम- सिस्टम सिक्योरिटी : 1.5 से 3 घंटे
ऑपरेटिंग सिस्टम- इंट्रोडक्शन टू सिंक्रनाइजेशन : 3 से 4 घंटे
ऑपरेशन सिस्टम- डेडलॉक एंड थ्रेड : 1.5 से 3 घंटे
ऑपरेटिंग सिस्टम- अंडरस्टैंडिंग, हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर इंटरप्ट : 1.5 से 3 घंटे
डिप्लोमा इन कंप्यूटर- नेटवर्किंग रिवाइज्ड : 6 से 10 घंटे

कंप्यूटर ऑपरेटर: जॉब सैलरी

कंप्यूटर ऑपरेटर: जॉब सैलरी

कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स करने के बाद आईटी सेक्टर में छात्रों के पास कई अच्छे करियार ऑप्शन उपलब्ध होते हैं, जहां छात्र साल का 1.5 लाख से 1.9 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं।

फ्रेशर (1 साल से कम का अनुभव) - 1.5 से 1.9 लाख रुपये सालाना
कंप्यूटर ऑफरेटर ( 1 से 4 साल का अनुभव) - 1.9 लाख रुपये सालाना
कंप्यूटर ऑफरेटर ( 5 से 9 साल का अनुभव) - 2 लाख रुपये सालाना

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Computer Operator course can be of few hours to few months in online mode and duration of this course can be 1 year in offline mode. In this course, students are given knowledge of many subjects with computer and Windows operating system: introduction, DOS command line interface, word processing, image editing and creating presentation, database management system. After completing the students who wish to do a job, they can easily earn 2 lakh to 3 lakh rupees a year by doing a job.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X