अगर बनना चाहते है CA तो इन स्टेप्स को करे फॉलो

कैसे बने सीए, chartered accountant steps,

By Sudhir

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एक ऐसी फील्ड है जिसका हमेशा से ही क्रेज रहा है। सीए करियर के बेहतरीन ऑप्शन्स में से एक है। अगर आप भी कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे है और सीए बनने का सपना देख रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि सीए बनने के लिए आपको क्या करना होगा। एक सीए का काम न सिर्फ वित्तीय संबंधी हिसाब-किताब देखना है बल्कि लोगों को फाइनेंसियल के लिए गाइड करना, टेक्स, बिजनेस अकाउंट की महत्वपूर्ण एडवाइस देने का काम भी एक सीए को ही करना होता है। सीए बनने के लिए आपको टफ प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। सीए बनने के लिए आपको तीन प्रवेश परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है। जिसमें सीपीटी, आईपीसीसी और फाइनल सीए एग्जाम होती है।

पहला एग्जाम-सीपीटी
अगर आप चाहे तो 10वीं पास करने के बाद भी सीपीटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है लेकिन इस एग्जाम को देने के लिए आपको 12वीं पास करना जरूरी है। सीपीटी के एंट्रेस एग्जाम में अकाउंटिंग, मार्केटाइल लॉ, इकोनॉमिक्स के सवाल पूछे जाते है। आइये जानते है सीपीटी एग्जाम का सिलेबस-

1st Paper-फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग
2nd paper-क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट
3rd paper (A)- मार्केटाइल लॉ
(B)- जनरल इकोनॉमिक्स
4th Paper (A)- जनरल इंग्लिश
(B)- बिजनेस कंम्यूनिकेशन एंड एथिक्स

दूसरा एग्जाम- आईपीसीसी
इसका फुल फॉर्म होता है इंटिग्रेटेड प्रोफेशनल कॉपेटेंसी कोर्स। जब आप सीपीटी का एग्जाम क्लियर कर लेते है तब ही इस एग्जाम में बैठने के लिए क्वालीफाई होते है। आईपीसीसी के एग्जाम में दो अलग-अलग ग्रुप होते है आपको दोनों ही ग्रुप को पास करना जरूरी है। आईपीसीसी एग्जाम सिलेबस-

ग्रुप-1
1st Paper- अकाउंटिंग
2nd paper- बिजनेस लॉ, एथिक्स एंड कम्यूनिकेशन
3rd paper- कॉस्ट अकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट
4th Paper- टैक्सेशन

ग्रुप-2
5th Paper- एडवांस अकाउंटिंग
6th paper- ऑडिटिंग एंड असोरेंस
7th paper- इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रेटजी मैनेजमेंट

तीसरा एग्जाम- सीए फाइनल कोर्स
जब आप एक बार आईपीसीसी का एग्जाम क्लियर कर लेते है तो सीए कोर्स के लिए तीन साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, जिसे आर्टिकलशिप कहते है। इस दौरान आपको तीन साल खत्म होने तक सीए फाइनल एग्जाम के पेपर देने पड़ते है। आइये जानते है सीए फाइनल कोर्स का सिलेबस-

ग्रुप-1
1st Paper- फाइनेंसियल रिपोर्टिंग
2nd paper- स्ट्रेटजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट
3rd paper- एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स
4th Paper- कॉर्पोरेट एंड एलाइड लॉ

ग्रुप-2
5th Paper- एडवांस मैनेजमेंट अकाउंटिंग
6th paper- इंफोर्मेशन सिस्टम कंट्रोल एंड ऑडिट
7th paper- डायरेक्ट टैक्स लॉज
8th paper- इनडायरेक्ट टैक्स लॉज

सीए बनने के लिए आपको इन तीनों एग्जाम को क्लियर करना होता है। अगर आप भी सीए बनने का सपना देख रहे है तो आप सबसे पहले सीपीटी की तैयारी करनी होगी तो क्यों न आप आज से ही कर दे सीपीटी की तैयारी।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
If you are also studying commerce and dream of becoming a CA, then today we are going to tell you what you have to do to become a CA. To become a CA, you have to go through tough entrance examinations. This requires passing through three entrance exams in which CPT, IPCC and Final CA exams are conducted.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X