सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन (Certificate in HIV and Family Education After 12th)

कक्षा 12वीं के बाद छात्र कई सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छा रखते हैं। भारत में कई शिक्षण संस्थान है जो इन छात्रों के लिए कई सारे अच्छे कोर्स ऑफर करते हैं इन्हीं सभी कोर्सेस में से एक कोर्स है सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन। ये सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने की अवधि का है। इस कोर्स को छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 1000 से 10 हजार तक जा सकती है ये पूरी तरह से संस्थान आधारित है। हर संस्थान का अपना फीस स्ट्रक्चर होता है जिसके आधार पर कोर्स की फीस तय की जाती है, इसी के साथ कोर्स की फीस संस्थान की रैंक और उसके सरकारी या प्राइवेट होने पर भी आधारित है।

सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन कोर्स में छात्रों को एचआईवी/ एड्स क्या है और इसका पारिवारिक जीवन पर किस प्रकार का प्रभाव होता है के बारे में विस्तार में पढ़ाया जाता है। इस सर्टिफिकेट कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें छात्रों को इन मुद्दों पर विस्तार में जानकारी दी जा सकें। इस कोर्स को करने के बाद छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स को करने के बाद छात्र 60 हजार से 1 लाख तक कमा सकते हैं। आइए कोर्स से जुडी अन्य जानकारी के बारे में जाने।

सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन (Certificate in HIV and Family Education After12th)

सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन: योग्यता

एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।

छात्र को कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना आवश्यक है, तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश मुख्य तौर पर मेरिट के आधार पर होता है लेकिन कुछ ऐसे संस्थान हैं जो इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करवाते हैं। इसकी जानकारी आपको संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी।


सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन: सिलेबस

  • बेसिक ऑफ एचआईवी/ एड्स
  • बेसिक फैमिली एजुकेशन
  • इलेक्टिव ऑन एचआईवी/ एड्स
  • इलेक्टिव ऑन फैमिली एजुकेशन
  • एल्कोहल ड्रग्स, एंड एचआईवी
  • कम्युनिकेशन एंड काउंसलिंग इन एचआईवी
  • प्रोजेक्ट वर्क

सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन: कॉलेज

  1. गणपत यूनिवर्सिटी
  2. जीएलएस यूनिवर्सिटी
  3. गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
  4. जीएसएफसी यूनिवर्सिटी
  5. डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
  6. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी
  7. उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी
  8. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी

सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन: जॉब प्रोफाइल

हेल्थ असिस्टेंट
प्रोग्राम ऑफिसर
ओवरसीज एजुकेशन काउंसलर
जूनियर रेडियोग्राफर्स
एजुकेशन कंसलटेंट
फैमिली फिजिशियन
जनरल प्रैक्टिशनर

टॉप भर्तीकर्ता

हॉस्पिटल
हेल्थ मिनिस्ट्री
फैमिली हेल्थ वेलफेयर डिपार्टमेंट
हेल्थ कंसलटेंसी
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
प्राइवेट क्लिनिक

कोर्स पूरा करने के बाद जॉब करके छात्र 60 से 1 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Career in Certificate in HIV and Family Education is a 6 month course student can peruse after class 12th. Student should have science background in class 12th. This is a very good course option for students to opt while having their othe degree.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X