सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइन (Certificate in Fashion Design After 12th)

कक्षा 12 वीं के बाद छात्र कई कोर्सेस ऐसे करने चाहते हैं जिससे वह किसी कला में माहिर हो सकें। वह पढ़ाई के साथ और अन्य स्किल्स भी सीखना चाहते है ताकि वह उनके पास ज्यादा करियर ऑपेशन मिल सके। ऐसे में जो छात्र अपनी अन्य पढ़ाई के साथ किसी ऐसे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं जिसे आप रोजमराम के जीवन में भी प्रयोग कर सकें और आपकी सोच क्रिएटिव है या आप क्रिएटिव कार्य करना बहुत पसंद करते हैं फैशन से आपको लगाव है। तो आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। फैशन सेंस होना उसका प्रयोग करना उसे अपन दैनिक जीवन में उपयोग में लाना आदि कर सकते हैं। छात्र अपने क्रिएटिविटी से थोड़ इस्तेमाल करके और इस कोर्स के माध्यम से अपनी एक स्किल डेवलप की जा सकती है। ये कोर्स आप केवल स्किल के लिए ही नहीं बल्कि इस कोर्स के बाद आप फैशन के क्षेत्र में अपना करियर भी बना सकेत हैं। फैशन डिजाइनिंग के बड़ते इस क्षेत्र में छात्रों के लिए कई करियर ऑप्शन हैं आप इस कोर्स के बाद 2 से 5 लाख कमा सकते हैं। किसी कंपनी में काम करने के अलावा आप अपना खुद का फैशन बुटीक भी खोल सकते हैं। आइए सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइंनिंग कोर्स के बारे में विस्तार से जाने।

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग कोर्स 1 साल की अवधि का कोर्स है जिसे छात्र कक्षा 12वीं के बाद भी कर सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश शिक्षण संस्थान मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर ले सकते हैं। कोर्स समेस्टर और वार्षिक हो सकता है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 5 हजार से 5 लाख की हो सकती है। सरकारी संस्थान के मुकाबले प्राइवेट संस्थान की फीस ज्यादा होती है इसी के साथ संस्थान की रैंकिंग पर भी कोर्स की फीस निर्भर करती है। इस कोर्स में छात्रों को फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर एडेड डिजाइन, फैशन मार्केटिंग और मैनेजमेंट के साथ अन्य कई विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कोर्स करने के बाद छात्र कई प्रोफाइल पर अच्छी कंपनियों में 2 से 8 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं। आइए कोर्स के बारे में अन्य जरूरी जानकारी के बारे में जाने।

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग : योग्यता
 

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग : योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।

कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स को करने के लिए आवेदन कर सकता है।

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग : प्रवेश प्रक्रिया

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग : प्रवेश प्रक्रिया

इस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरटि और परीक्षा के आधार पर ले सकते हैं। मेरिट आधार पर प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। शिक्षण संस्थान छात्रों के लिए एक कट ऑफ जारी की जाती है। जारी इस लिस्ट में छात्रों द्वारा कक्षा 12वीं में हासिल अंकों के आधार पर एक लिस्ट बनाई जाती है जिसेक आधार पर छात्र जाकर प्रवेश ले सकते है। शिक्षण संस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं इस परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।

प्रवेश परीक्षा के नाम-

प्रवेश परीक्षा के नाम-


एबिड्स लखोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम
इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम
इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग : सिलेबस

सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग : सिलेबस

एक साल की अवधि वाले इस कोर्स को समेस्टर सिस्टम के तहत 2 समेस्टर में बांटा गया है। जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है-

समेस्टर 1

  • फैशन डिजाइनिंग
  • फैशन एक्सेसरीज
  • टैक्सटाइल साइंस
  • पेटर्न मेकिंग एंड गार्मेंट कंस्ट्रक्शन
  • फैशन मर्चेंडाइजिंग एंड मैनेजमेंट
  • समेस्टर 2

    • फैशन इलस्ट्रेशन
    • फैशन ऑर्नामेंटेशन
    • प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन
    • कंप्यूटर एडेड डिजाइन
    • फैशन मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट
    • सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग : कॉलेज और फीस

      सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइनिंग : कॉलेज और फीस

      1. मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई : 50,000 रुपये
      2. मणिपाल विश्वविद्यालय, मणिपाल : 75,000 रुपये
      3. चंगु काना ठाकुर कला, कॉमर्स और साइंस कॉलेज, रायगढ़ : 3,000 रुपये
      4. अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइन इंस्टीट्यूट, भोपाल : 88,120 रुपये
      5. इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन पुणे : 77,000 रुपये
      6. नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली : 1,00,000 रुपये
      7. नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई : 1,00,000 रुपये
      8. नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता : 60,000 रुपये
      9. नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई : 75,000 रुपये
      10. नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद : 55,000 रुपये
      11. पर्ल अकादमी नोएडा : 4,30,000 रुपये
      12. नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायबरेली : 20,000 रुपये
      13. नेशनल फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल : 10,000 रुपये
      सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइंनिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

      सर्टिफिकेट इन फैशन डिजाइंनिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

      1. कॉस्टयूम डिजाइनर : 3 से 4 लाख रुपये सालाना
      2. फैशन असिस्टेंट : 2 से 3 लाख रुपये सालाना
      3. फैशन शो ऑर्गेनाइजर : 3 से 4 लाख रुपये सालाना
      4. फैशन कोऑर्डिनेटर : 3 से 4 लाख रुपये सालाना
      5. फैशन कंसलटेंट : 2 से 3 लाख रुपये सालाना

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Certificate in Fashion Designing course is a course of 1 year duration which students can do even after class 12th. Educational institutions can take admission in this course on the basis of merit and entrance test. In this course, students are taught about fashion designing, computer aided design, fashion marketing and management along with many other subjects. Along with theory, more attention is given to practical knowledge. After doing the course, students can earn comfortably from 2 to 5 lakh rupees in good companies on many profiles.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X