10वीं के बाद एनिमेशन में सर्टिफिकेट कोर्स की लिस्ट, जानिए फीस और कॉलेज की डिटेल

बचपन में हर बच्चे को एनिमेशन कार्टून, फिल्म देखना पसंद होता है। जिसके बाद कुछ बच्चों की एनिमेशन में रुचि इस हद तक बढ़ जाती है कि वो एनिमेशन में ही अपना करियर बनाने के लिए सोचने लगते हैं। जिन छात्रों को ड्राइंग करने के शौक होता है उनके लिए एनिमेशन फिल्ड में करियर बनाने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बता दें कि छात्र 10वीं पास करने के बाद ही इस एनिमेशन जगत में घुसने के योग्य हो जाता है।

तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम बताते हैं की 10वीं कक्षा करने के बाद छात्र कैसे अपना करियर एनिमेशन फिल्ड में बना सकते हैं। हालांकि, एनिमेशन कोर्स आज के दौर में एक बेहद प्रसिद्ध कोर्स है। यहां तक कि बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी एनिमेशन बुक्स, कार्टून, फिल्म देखने में मजा आता है चाहे वो बॉलीवुड हो या हॉलीवुड।

10वीं के बाद एनिमेशन में सर्टिफिकेट कोर्स की लिस्ट

एनिमेशन कोर्स में सर्टिफिकेट

एनिमेशन का सर्टिफिकेट कोर्स कुछ ही हफ्तों में पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने - 6 महीने तक होती है। इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर एनीमेशन तकनीक का यूज करने के लिए फोटोशॉप का उपयोग करना सीखाया जाता है।
एनिमेशन सर्टिफिकेट कोर्स में पढ़ाए जाने वाले प्रमुख विषय इस प्रकार हैं: 2डी और 3डी एनिमेशन, कंप्यूटर ग्राफिक्स और डिजिटल एनिमेशन, कैरेक्टर और बॉडी डिजाइन, परफॉर्मेंस एनिमेशन आदि।

एनिमेशन कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी और एडमिशन प्रोसेस

एनिमेशन सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ पास होना अनिवार्य होता है। जिसके बाद उम्मीदवार एनिमेशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिल होता है। एनिमेशन कोर्स में एडमिशन देने के लिए सभी कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग होती है। एडमिशन लेने के लिए प्रमुख स्टेप:
• एंट्रेंस टेस्ट (कट-ऑफ बेस्ड) या
• मेरिट लिस्ट बेस्ड
हालांकि, कुछ कॉलेज इस कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रूप डिस्कशन और पर्सनल इंट्रव्यू के बाद ही एडमिशन देते हैं।

डिप्लोमा इन एनिमेशन कोर्स

10वीं कक्षा पास करने के बाद छात्र एनिमेशन में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। ये डिप्लोमा कोर्स मुख्त: 1 साल तक की अवधि का हो सकता है। जिसकी फीस लगभग 60,000 रुपये हो सकती है, जबकि एनिमेशन डिप्लोमा कोर्स करने के बाच छात्र ओसतन सालाना 3,00,000 रुपये से 3,50,000 रुपये तक के बीच कमा सकता हैं।

एनिमेशन कोर्स: सिलेबस

एनिमेशन कोर्स को करने की अवधि हर संस्थान से दूसरे संस्थान में भिन्न होती है। यदि छात्र एनिमेशन विषयों को शोर्ट टर्म में सीखना चाहते हैं तो वे एनिमेशन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए जा सकते हैं, जबकि जो विस्तृत ज्ञान चाहते हैं वे एक वर्ष के एनिमेशन डिप्लोमा का विकल्प चुन सकते हैं। एनिमेशन कोर्स के प्रमुख सबजेक्ट निम्न हैं
• बेसिक्स ऑफ 2डी और 3डी एनिमेशन
• डिजिटल ग्राफिक्स और डिजिटल एनिमेशन
• कैरेक्टर एनिमेशन और बॉडी डिजाइन
• प्रफॉर्में एनिमेशन - बेसिक एंड एडवांस
• टेक्सचरिंग
• कंपोसिंग एंड एडिटिंग
• बेसिक फोटोशॉप

एनिमेशन कोर्स में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा करने के बाद करियर स्कोप

तेजी से बढ़ते मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने एनिमेटेड फिल्मों, वीएफएक्स-भारी फिल्मों, खेल, टीवी शो, ऑनलाइन वीडियो, ब्लॉग और अन्य के लिए एंटरटेनमेंट चीजों में रुचि बढ़ाई है। जिस कारण मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में, हजारों नौकरियां वर्तमान में खुली हैं।
एनिमेशन एक ऐस फिल्ड है जहां नौकरी की सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र की फर्मों में संभावनाएं हैं। ऐसा नहीं की ये इस कोर्स को करने के बाद आप भारत में ही नौकरी कर सकते हैं बल्कि आप जिस देश में चाहे वहां जाकर एनिमेशन हाउस हैं नौकरी कर सकते हैं।
एक एनिमेटर और मल्टीमीडिया पेशेवर एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं।
एनीमेशन में नौकरी के क्षेत्रों में फिल्म इंडस्ट्री, विज्ञापन इंडस्ट्री, समाचार और मीडिया, गेमिंग कंपनियां, प्रोडक्शन हाउस, फोटोग्राफी स्टूडियो, टीवी चैनल शामिल हैं।

एनिमेशन इंडस्ट्री में टॉप जॉब प्रोफाइल निम्न प्रकार है-

1. ग्राफिक डिजाइनर
सालाना ओसतन वेतन 3,00,000-4,00,000 के बीच
2. वीडियो एडिटर
सालाना ओसतन वेतन 3,00,000-4,00,000 के बीच
3. वेब डिजाइनर
सालाना ओसतन वेतन 2,00,000-3,00,000 के बीच
4. मोशन ग्राफिक्स आर्टिस्ट
सालाना ओसतन वेतन 4,00,000-5,00,000 के बीच
5. 2डी और 3डी एनिमेटर
सालाना ओसतन वेतन 2,00,000-4,00,000 के बीच
6. कैरेक्टर डिजाइनर
सालाना ओसतन वेतन 1,00,000-3,00,000 के बीच
7. स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट
सालाना ओसतन वेतन 3,00,000 तक

एक सर्वेक्षण के अनुसार बताया गया है कि 2024 तक:

• ऐसा अनुमान है कि भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट 3070 अरब रुपये से अधिक का हो जाएगा।
• यह अनुमान है कि एनिमेशन और वीएफएक्स क्षेत्र 180 अरब रुपये को पार कर जाएगा।
• जबकि गेमिंग इंडस्ट्री के 250 अरब रुपये से अधिक होने जाएगी।

एनिमेशन सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करने वाले टॉप कॉलेज की सूची

1. सिक्सटीन बाय नाइन मीडिया सेंटर, पुणे
2. विश्वकर्मा विश्वविद्यालय, पुणे
3. आर.के फिल्म्स एंड मीडिया एकेडमी, नई दिल्ली
4. वाईएमसीए, दिल्ली
5. लक्ष्मीबाई कॉलेज, दिल्ली
6. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, अमरावती
7. वेबेल डीक्यू एकेडमी ऑफ एनिमेशन, कोलकाता
8. आचार्य स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, बैंगलोर
9. एरिना एनिमेशन इंदौर, बैंगलोर, मुंबई

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In childhood, every child likes to watch animation cartoons, movies. After which the interest of some children in animation increases to such an extent that they start thinking of making a career in animation itself. For students who are fond of drawing, animation can be a good option for them to make a career in the field. Let us tell that only after passing 10th the student becomes eligible to enter this animation world.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X