10वीम और 12वीं के सोशल वर्क में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course in Social Work After 10th and 12th)

शिक्षा हमारे लिए सबसे आवश्यक है ये हम सभी जानते हैं। इसमें कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पढ़ाई को लेकर अलग तरह से सोचते हैं। ये वह छात्र होते हैं जो अक्सर ही पढ़ाई के बारे में सोचते हैं। जिन्हें हम जिज्ञासु भी कह सकते हैं जिन्हें हर चीज जानने की इच्छा होती है हर चीज करने की इच्छा होती है। फिर आते हैं वो छात्र जिन्हें कई सारी चीजें करना पसंद होता है या कुछ ऐसे कोर्सेस होते हैं जो वह हमेशा से करना चाहते हैं लेकिन करियर की रेस में वह अपने सपने पूरे नहीं कर पाते या अपने पसंद की शिक्षा को छोड़ देते हैं। ऐसे में हम लाए हैं कुछ कोर्सेज की जानकारी जो उन सभी छात्रों के लिए जो समाज में बहुत कुछ करने और बदलने की इच्छा रखते हैं। जो कई सारे कोर्स करना चाहते हैं लेकिन एक साथ दो डिग्री न किए जाने जैसे अन्य नियमों के चलते वह बहुत सी चीजें नहीं कर पाते हैं।

कक्षा 10वीं, 12वीं के बाद केवल डिग्री कोर्स ही नहीं है जिसके बारे में छात्रों को जानने की जरूरत है। 10वीं,12वीं कक्षा छात्रों के लिए कई अन्य विकल्प भी खोलती है जिनका चयन छात्र कर सकते हैं और हर दिन कुछ न कुछ सीख सकते हैं। हर दिन कुछ अलग करने और सीखने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए ढे़रों सर्टिफिकेट कोर्स हैं जो आप कर सकते हैं। और इन कोर्सेस को आप अपने बीए कोर्सेस के साथ भी कर सकते हैं। इससे आप एक साथ दो अलग विषयों की जानकारी तो लेंगे ही लेकिन इससे आपकी शिक्षा की नींव और मजबूत होगी जो आपके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।

10वीम और 12वीं के सोशल वर्क में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course in Social Work After 10, 12th)

आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में छात्र आज कल काफी सोचते हैं। पिछले कुछ सालों में इस कोर्स की डिमांड अधिक बढ़ी है और कोर्स में प्रवेश लेना और भी कठिन हो गया है। वह कोर्स है सोशल वर्क। कक्षा 10वीं करने के बाद छात्र इस सर्टिफिकेट कोर्स को कर सकते हैं। कई ऐसे छात्र है जो सोशल वर्क करने की इच्छा रखते हैं लेकिन कुछ अन्य कारणों से वे ऐसा कर नहीं पाते। सोशल वर्क कोर्स इस समय काफी फेमस कोर्सों में से एक माना जाता है। ये कोर्स सर्टिफिकेट, डिग्री, मास्टर और पीएचडी आदि में उपलब्ध है। सोशल वर्क करने की इच्छा रखने वाले और अपने करियर के लिए ज्यादा विकल्प चाहने वाले छात्र सोशल वर्क में सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। जिसकी जानकारी हम आपके साथ आज इस लेख के माध्यम से साझा कर रहे हैं।

सोशल वर्क सर्टिफिकेट कोर्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इसी के साथ आपको बता दें की यह कोर्स छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

सोशल वर्क सर्टिफिकेट कोर्स छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है।


सोशल वर्क सर्टिफिकेट कोर्स लिस्ट : ऑनलाइन

सोशल वर्क प्रैक्टिस : एडवोकेटिंग सोशल जस्टिस एंड चेंज - 25,000 रुपये 11 घंटे
साइक्लोजिकल फर्स्ट एड - 8,000 रुपये 6 घंटे
द सोशल कॉन्ट्रैक्स ऑफ मेंटल हेल्थ एंड इलनेस- 63,000 रुपये 14 घंटे
एडिक्शन ट्रीटमेंट : क्लिनिकल स्किल्स एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर - 45,000 रुपये 14 घंटे
द आर्ट्स एंड साइंस ऑफ रिलेशनशिप अंडरस्टैंडिंग ह्यूमंस नीड्स 32 घंटे

ऑनलाइन कॉलेज लिस्ट

मिशिगन विश्वविद्यालय यूएसए
टोरंटो विश्वविद्यालय कनाडा
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी मैरीलैंड
येल विश्वविद्यालय कनेक्टिकट

सोशल वर्क सर्टिफिकेट कोर्स कॉलेज ऑफलाइन

जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय नागौरी
मातृ सेवा संघ सामाजिक कार्य संस्थान नागपुर
एपीसी महालक्ष्मी कॉलेज फॉर विमेन थूथुकुडी

सोशल वर्क सर्टिफिकेट कोर्स : इनकम

सोशल वर्क में सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद कई एनजीओ आदि हैं जो अपने संस्थानों में छात्रों को काम करने का मौका देते हैं। छात्र सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनके अनुभव और क्षमता के आधार पर वह साल का 2 लाख तक कमा सकते हैं।

सोशल वर्क सर्टिफिकेट कोर्स में अन्य विषय

चाइल्ड प्रोटेक्शन
क्रॉस कल्चर एंड इंडिजिन्स स्टडीज
एथिक्स
ह्यूमन राइट्स
लॉ
मेंटल हेल्थ
साइकोलॉजी
सोशल पॉलिसी
सोशियोलॉजी
द स्टडी ऑफ द मेथड एंड थ्योरी ऑफ सोशल वर्क

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Social Work is a course student can opt. One can do social work certificate course, degree course, diploma etc. Certificate in Social Work can be opt after class 10th and 12th.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X