सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच लैंग्वेज (Certificate Course in French After 12th)

देश-विदेश की भाषा सीखने में दिलचस्पी रखने वाले छात्र कुछ टॉप कोर्सेस की तलाश में होते हैं। पूरे विश्व में करीब 7,151 भाषाएं है लेकिन फिर भी कुछ ही देख हैं जिनकी भाषा लोग सीखना ज्यादा पसंद करते हैं उन देशों में से एक देश

देश-विदेश की भाषा सीखने में दिलचस्पी रखने वाले छात्र कुछ टॉप कोर्सेस की तलाश में होते हैं। पूरे विश्व में करीब 7,151 भाषाएं है लेकिन फिर भी कुछ ही देख हैं जिनकी भाषा लोग सीखना ज्यादा पसंद करते हैं उन देशों में से एक देश है फ्रांस जिसकी भाषा फ्रेंच को ज्यादा से ज्यादा लोग सीखना चाहते हैं। फ्रेंच भाषा को प्यार की भाषा भी कहा जाता है जिसकी वजह से नए बच्चे इसे सीखने के पीछे और भागते हैं। इसके अलावा इस लैंग्वेज में कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं। जिनके बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच लैंग्वेज (Certificate Course in French After 12th)

सर्टिफिकेट इन फ्रंच लैंग्वेज कोर्स 1 साल का कोर्स है। जो कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। भारत की कई टॉप शिक्षण संस्थान हैं जो इस कोर्स में सर्टिफिकेट ऑफर करते हैं। आप चाहें तो इस भाषा में उच्च शिक्षा भी ग्रहण कर सकते हैं साथ ही नौकरी की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स के बाद नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आइए कोर्स की फीस से लेकर इसमें क्या करियर ऑप्शन हैं उनके बारे में जाने।

सर्टिफिकेटट इन फ्रेंच : योग्यता
फ्रेंच भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करनी होगी, तभी वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत होने अनिवार्य है।
कोर्स में किसी भी स्ट्रीम का छात्र प्रवेश ले सकता है।
आरक्षित श्रेणी को क्या छूट मिलेगी ये कोर्स के संस्थान पर निर्भर करती है। इसके लिए आपकों संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट चेक करनी होगी।

सर्टिफिकेट इन फ्रेंच : प्रवेश प्रक्रिया
भारत में बुहत से संस्थान हैं जो फ्रेंच भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं। इस भाषा कोर्स में आप मेरिट और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला ले सकते हैं। मेरिट बेस पर प्रवेश छात्रों को कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर होता है। कट ऑफ जारी कर चुने हुए छात्रों की लिस्ट जारी की जाती है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा के बाद परीक्षा में अर्जित अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी कर एक लिस्ट निकाली जाती है जिनमें चुने हुए छात्रों के नाम होते हैं।

कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें
सर्टिफिकेट इन फ्रेंच कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ऊपर दी गई योग्यता के अनुसार छात्रों को शिक्षण संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्रों को अपना लॉगिन क्रिएट करना है।
लॉगिन आईडी क्रिएट कर आपको लॉगिन कर आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानाकारी जैसे आपका नाम, नंबर, शिक्षा और अन्य समान्य जानाकारी भरनी होगी।
आवेदन पत्र के अगले चरण पर छात्रों को आवेदन करने के लिए मांगे गए डाक्यूमेंट यानी फोटो, एजुकेशनल डाक्यूमेंट और हस्ताक्षर आदि अपलोड करने होगें।
एक बार पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको आवेदन पत्र का शुल्क भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे इस पत्र को सबमिट करना है।
आवेदन पत्र का पीडीएफ बनाए और इसका प्रिंट भी जरूर लें।

सर्टिफिकेट इन फ्रेंच : कॉलेज और उनकी फीस
सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता - 8,200 रुपये
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, नई दिल्ली - 17,000 रुपये
श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, नई दिल्ली - 30,000 रुपये
मैत्रेयी कॉलेज, नई दिल्ली 12,000 रुपये
मद्रास विश्वविद्यालय - 3,940 रुपये
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ - 6,000 रुपये
केशव महाविद्यालय, नई दिल्ली - 5,500 रुपये
मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई - 5,000 रुपये
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक - 12,124 रुपये
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र - 5,898 रुपये

सर्टिफिकेट इन फ्रेंच : सिलेबस
पेपर 1
बेसिक एलिमेंट्स ऑफ ग्रामर एस कवर इन द प्रिसक्राइब टेक्सट बुक
शॉर्ट क्वेश्चन ऑन सिविलाइजेशन
ट्रांसलेशन: इंग्लिश टू फ्रेंच
ट्रांसलेशन: फ्रेंच टू इंग्लिश
कंप्रीहेंशन पैराग्राफ राइटिंग

पेपर 2
वाइवा-वोस

सर्टिफिकेट इन फ्रेंच : जॉब प्रोफाइल और सैलरी
फ्रेंच टीचर : 3.86 लाख रुपये सालाना
फ्रेंच ट्रांसलेटर : 4.55 लाख रुपये सालाना
फ्रेंच कंटेंट राइटर : 2.85 लाख रुपये सालाना
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट : 6 लाख रुपये सालाना
कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर : 3.24 लाख रुपये सालाना

भर्तीकर्ता

  • इग्नाइट्स ह्यूमन कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • क्वेस कॉर्प
  • एचजीएस
  • कोहेरेंस सॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
  • ट्रांसलेटर डिपार्टमेंट
  • डाटा एंट्री सेंटर
  • फॉरेन एंबेसी
  • होटल इंडस्ट्री

सर्टिफिकेट इन फ्रेंच कोप
फ्रेंच भाषा करने की इच्छा रखने वाले छात्र जो आगे इसी भाषा में पढ़ाई करना चाहते हैं। वह इस कोर्स में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं। एक बार डिग्री पूरी होने के बाद आप मास्टर और पीएचडी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Students wishing to study French who wish to pursue further studies in this language. They can do diploma and degree courses in this course. You can also apply for Master's and Ph.D. once the degree is completed.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X