फिल्म मेकिंग में सर्टिफइकेट कोर्स (Certificate Course in Film Making After 12th)

जब से कोरोना की शुरूआत हुई है तभी से डिजिटल एजुकेशन को बहुत अधिक बढ़वा मिला है इसी कारण वर्ष छात्रों के पास कोर्ससे की उपलब्धता भी और बढ़ी है। जहां कुछ चुनिंदा कोर्सेस के लिए मात्र 2 से 3 संस्थान थे वहीं अब कई संस्थान हैं जो ऑनलाइन में इन कोर्सेस को ऑफर करके कोर्स की उपलब्धता बढ़ा रहें है। छात्र अपनी पसंद के कोर्से कर पा रहें और अपनी स्किल्स के साथ अन्य माध्यमों से अपनी नॉलेज भी बढ़ा रहें है। कई छात्र ऐसे हैं जो आम से कुछ अलग करने की चाह रखते हैं। वह छात्र जो फिल्मों के शौकिन है न सिर्फ देखने के बल्कि फिल्में बनाने के शौकिन भी है वह अपने सपने को आगे बढ़ाने से पहले कई बार सोचते हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि ये कोई आसान सपना नहीं है जिसे देखों और पूरा हो जाए। यहां तक कि अभिभावक भी अपने बच्चों के इन सपनों को पूरा करने के हक में नहीं होते हैं। लेकिन अब छात्रों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है वह अपनी अन्य पढ़ाई के साथ अपने शौक और सपने को भी पूरा कर सकते हैं। कई भारतीय संस्थान ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में फिल्म मेकिंग का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। फिल्मों बनाने की इच्छा रखने वाले छात्र जिन्हें सीखने की चाह है उन छात्रों के लिए ये कोर्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। छात्र इस कोर्स के माध्यम से फिल्मी जगत में आगे जाकर अपनी करियर बना सकते हैं। सरटिफिकेट कोर्स इन फिल्म मेकिंग ऑफलाइन मोड में करीब 1 साल का कोर्स है और ऑनलाइन मोड में ये कोर्स कुछ घंटों से लेकर कुछ महीनों का होता है। फिल्म मेकिंग कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म मेकिंग कुछ घंटों से लेकर 1 साल का कोर्स है। ये कोर्स के मोड पर निर्भर करता है कि वह ऑफलाइन मोड में है या ऑनलाइन मोड में। ये कोर्स कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र फिल्म मेकिंग में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 4 हजार से 1 लाख तक हो सकती है। कोर्स की फीस भी कई अन्य बातों पर निर्भर करती है जैसे कोर्स का मोड क्या है, कोर्स के संस्थान की रैंकिंग क्या है और संस्थान का फीस स्ट्रक्चर क्या है आदि। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र फिल्म मेकिंग में शुरूआत में 2 लाख तक कमा सकते हैं और समय के साथ अनुभव बढ़ता है और अनुभव के साथ सैलरी में भी बढ़ौतरी होती है। आइए कोर्स से जुड़ी अन्य बातों के बारे में जाने।

फिल्म मेकिंग में सर्टिफइकेट कोर्स (Certificate Course in Film Making After 12th)

सर्टिफइकेट इन फिल्म मेकिंग कोर्स की योग्यता

इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।

किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

कोर्स ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है।

ऑफलाइन मोड में कोर्स करने के लिए छात्र को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य

सर्टिफिकेट इन फिल्म मेकिंग ऑनलाइन कोर्स

गेटिंग जोर फिल्म ऑफ द ग्राउंड
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 25 घंटे

फोटोग्राफी बेसिक एंड बियोंड फ्रॉम स्मार्टफोन टू डीएसएलआर
संस्थान का नाम - कोर्सेरा
कोर्स की अवधि - 6 महीने

मेकिंग शॉट फिल्म : स्टार्ट टो फिनिश
संस्थान का नाम - Lynda
कोर्स की अवधि - 4.5 घंटे

कंपलीट फिल्ममेकर गाइड : बीकमिंग ऑन इनक्रेडिबल वीडियो क्रिएटर
संस्थान का नाम - Udemy
को्रस की अवधि- 5.5 घंटे

सिनेमैटोग्राफी कोर्सेज
संस्थान का नाम - Skillshare
कोर्स की अवधि - 1 घंटा 14 मिनट

डीएसएलआर फिल्म मेकिंग फॉर ऑल
संस्थान का नाम - Skillshare
कोर्स की अवधि - 1.30 घंटे

एक्सप्लोरिंग मूवी कंस्ट्रक्शन एंड प्रोडक्शन
संस्थान का नाम - Alison
कोर्स की अवधि - 3 घंटे

द कंप्लीट वीडियो प्रोडक्शन बूटकैंप्स
संस्थान का नाम - Udemy
कर्स की अवधि - 9 घंटे

फिल्म यूजिंग एनी कैमरा : बेसिक ऑफ शूटिंग वीडियो करेक्टली
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स का अवधि - 3 घंटे

सिनेमैटोग्राफी मास्टर क्लास
संस्थान का नाम - Udemy
कोर्स की अवधि - 6 घंटे


सर्टिफिकेट इन फिल्म मेकिंग : शॉर्ट टर्म कोर्स और फीस

बिंग डायरेक्टर : फाइंड योर वॉइस थ्रूरु मेकिंग ए फिल्म : 30,000 रुपये
बेसिक कोर्स इन स्मार्टफोन फिल्म मेकिंग : 10,400 रुपये
बेसिक कोर्स इन राइटिंग डायलॉग एंड सींस फॉर स्क्रीन : 7,200 रुपये
फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग : 20,000 रुपये

सर्टिफिकेट इन फिल्म मेकिंग कोर्स : ऑफलाइन कॉलेज और फीस

सर्टिफिकेट इन डिजिटल फिल्म मेकिंग
संस्थान का नाम - भारतीय विद्या भवन की फिल्म, टीवी और एनिमेशन अध्ययन
कोर्स की फीस - 50,000 से 95,000 रुपये

सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर वीडियो एडिटिंग
संस्थान का नाम - पर्ल एकेडमी वेस्ट कैंपस
कोर्स की फीस - 2,00,000 रुपये

सर्टिफिकेट इन डिजिटल मार्केटिंग
संस्थान का नाम - NRAI जनसंचार स्कूल
कोर्स की फीस - 400,000 रुपये

सर्टिफिकेट इन एड फिल्म मेकिंग
संस्थान का नाम - फ्लैश फ्रेम विजुअल अकादमी
कोर्स की फीस - 4,50,000 रुपये

सर्टिफिकेट इन एडवांस डायरेक्शन
संस्थान का नाम - आईसीई संस्थान
कोर्स की फीस - 3,75,000 रुपये

सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवांस एडिटिंग
संस्थान का नाम - आईसीई संस्थान
कोर्स की फीस - 3,00,000 रुपये

सर्टिफिकेट इन सिनेमैटिक्स फिल्म मेकिंग
संस्थान का नाम - माया एकेडमिक्स
कोर्स की फीस - 4,00,000 रुपये

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Certificate course in film making is a 1 year course in offline mode, and few hours to months in online mode. Student can peruse this course after class 12th. One can earn in the beginning around 2 laks.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X