CBSE 10th बोर्ड में विज्ञान विषय में कैसे हासिल करे 90% नंबर

सीबीएसई 10वीं बोर्ड विज्ञान पेपर के लिए टिप्स, cbse class 10 science paper tips

By Sudhir

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा को अब कुछ ही दिन रह गये है, ऐसे में स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके पैरेंट्स की भी टेंशन बढ़ गई है। ऐसे में सभी स्टूडेंट परीक्षा का तैयारी में लगे होंगे, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है विज्ञान विषय सें संबंधित जरूरी टिप्स जिनकी मदद से आप विज्ञान में आसानी से 90 प्रतिशत नंबर ला सकते है। दरअसल विज्ञान विषय जिनता ही रोचक है उतना ही सरल भी। अगर आप विज्ञान को इंट्रेस्ट लेकर पढ़ते है तो इस विषय में आप आसानी से 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर ला सकते है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि विज्ञान में किस तरह से तैयारी करके अच्छे नंबर लाए जा सकते है।


ऐसे करें विज्ञान विषय की तैयारी-

सीबीएसई दसवीं बोर्ड में जो पेपर आता है उसमें दो सेक्शन होते है एक 'ए' और दूसरा 'बी'। सेक्शन 'ए' में जहां थ्योरी से संबंधित सवाल पूछे जाते है वहीं सेक्शन 'बी' में प्रैक्टिकल से जुड़े सवाल पूछे जाते है। विज्ञान के प्रश्न पत्र में कुल 27 प्रश्न पूछे जाते है जिसमें-
-2 प्रश्न (1 अंक)
-3 प्रश्न ( 2 अंक)
-10 प्रश्न (3 अंक)
-6 प्रश्न (5 अंक)
-इसके अलावा एक आंतरिक विकल्प होता है जिसमें तीन प्रश्न होते है इसमें 5 अंक के 2 प्रश्न और 2 अंक का एक प्रश्न होता है। इसके अलावा व्यावहारिक आधारित प्रश्नों के लिए 12 अंक दिए जाते है।

ऐसे करें सेक्शन 'ए' की तैयारी-
-सेक्शन ए में पूरे 68 नंबर के सवाल पूछे जाते है। इसके पहले भाग में फिजिक्स के सवाल पूछे जाते है जो कि 29 अंको के होते है। इन 29 अंको में से 18 अंकों के प्रश्न तो प्रतिबिंब और रोशनी के अपवर्तन में से पूछे जाते है। इन 18 अंको के लिए आपको आरेख प्रतिबिंब और अपवर्तन के नियमों को अच्छे से पढ़ना जरूरी है। इसके अलावा लेंस सूत्र, दर्पण सूत्र और आवर्धन भी पढ़ना जरूरी है। बाकी बचे 11 अंक के सवाल सिर्फ मानव आँख वाले अध्याय से ही पूछे जाते है।

-इसके अलावा अगला खण्ड 23 अंको का होता है जिसमें कार्बन और उसके यौगिक में से 18 अंको के प्रश्न पूछे जाते है। इस खण्ड की तैयारी के लिए कार्बन, एथनॉल और एथोनिक एसिड को अच्छे से पढ़ना जरूरी है। इसके अलावा साबुन और डिटर्जेंट, सैपोनिफिकेशन और साबून को शुद्ध करना इन चैप्टरों का अध्ययन करना भी जरूरी है।

-जीव विज्ञान से कुल 30 अंको के प्रश्न पूछे जाते है। जिसमें 15 अंक प्रजनन अध्याय और बचे 15 अंको के लिए आनुवंशिकता और विकास को दिए गये है। इस खण्ड के अध्ययन के लिए आपको अलैंगिक प्रजनन, यौन प्रजनन, पुरूष महिला लैंगिक प्रजनन प्रणाली और फूलों की संरचना आदि का अध्ययन करना जरूरी है। इसके अलावा अनुवांशिकता के मैंडल का प्रयोग, सेक्स निर्धारण, रक्त समूह, विकास को प्रभावित करने वाले कारक, होमोलोगस और समान अंग जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

-आखिरी खण्ड से 8 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है जिसमें प्राकृतिक संसाधन से 5 नंबर का एक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होता है। इसके अलावा 3 नंबर के लिए विकास और कोयला पेट्रोलियम के प्रश्न पूछे जाते है।

ऐसे करें सेक्शन 'बी' की तैयारी-
सेक्शन बी में प्रैक्टिकल से जुड़े सवाल होते है। इसकी तैयारी के लिए आपके पास प्रैक्टकल से जुड़ी सभी बेसिक जानकारी होना जरूरी है। प्रैक्टिकल के लिए जिन डिवाइस का इस्तेमाल किया जाना है उनका ज्ञान होना भी जरूरी है। इसमें प्रैक्टिकल के अलावा, मौखिक (वाइवा) होता है जिसमें एक्सटर्नल द्वारा प्रश्न पूछे जाते है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Science is as interesting as it is, even as simple as it is. If you study science with interest, then you can easily get more than 90 percent of the number in this topic. Today we are going to tell you how to prepare good numbers in science and get good numbers.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X