Career In Travel And Tourism In India: ट्रेवल एंड टूरिज्म, ऐसे बनाएं इस फील्ड में करियर

Career In Travel And Tourism In India: अगर आपको घूमने का शौक है तो आज हम आपको ट्रेवल और टूरिज्म की फील्ड में करियर की संभावनाओं के बारे में बता रहे है। ऐसे बनाएं ट्रेवल एंड टूरिज्म में करियर।

By Sudhir

Career In Travel And Tourism In India: भारत दुनिया की उन बेहतरीन जगहों में से है जहां ट्रेवल और टूरिज्म की अपार संभावनाएं है। भारत की संस्कृति, इतिहास, रहन-सहन, खाना, पहनावा आदि इतना आकर्षक और अलग है कि दुनिया के लाखों लोग हर साल भारत की तरफ खींचे चले आते है। आज घूमना और घूमाना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बन गया है। हर साल दुनिया के करोड़ो लोग कई देशों में वहां की संस्कृति और इतिहास को जानने के लिए जाते है। ट्रेवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में भारत में लगातार वृद्धि होती जा रही है एक सर्वे के अनुसार 2020 तक भारत की ट्रेवल और टूरिज्म इंडस्ट्री 48 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। अगर आप भी ट्रेवल इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते है तो इस फील्ड में न सिर्फ जॉब के अच्छे मौके है बल्कि सैलरी भी काफी अच्छी है। अगर आप घूमने-घूमाने के शौकिन है और देश की संस्कृति और इतिहास को देखने के साथ ही देश-विदेश घूमना चाहते है तो आपके लिए ट्रेवल और टूरिज्म एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप ट्रेवल और टूरिज्म की फील्ड में करियर बनाना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप इस फील्ड में करियर बना सकते है।

Career In Travel And Tourism In India:  ट्रेवल एंड टूरिज्म, ऐसे बनाएं इस फील्ड में करियर

ऐसे बनाएं ट्रेवल और टूरिज्म में करियर (How To Make Career In Travel And Tourism)-

ट्रेवल और टूरिज्म में आने के लिए आपमें ये स्किल्स होना जरूरी है (Skills Required For Travel And Tourism)-

ट्रेवल और टूरिज्म में आने के लिए आपमें ये स्किल्स होना जरूरी है (Skills Required For Travel And Tourism)-

-कम्युनिकेशन स्किल होना जरूरी है
-विदेशी भाषाओं पर कमांड होना जरूरी है। कम से कम आपको अच्छी इंग्लिश आना जरूरी है।
-लोगों से जल्दी घूल-मिल जाना।
-इतिहास, कल्चर, जियोग्राफी और अपने आस-पास के मौसम की अच्छी जानकारी होना जरूरी है।
-जल्दी से लोगों से दोस्ती कर लेना आपके नेचर में शामिल होना जरूरी है।

जॉब प्रोफाइल (Job Profile In Travel And Tourism)-

जॉब प्रोफाइल (Job Profile In Travel And Tourism)-

जो लोग ट्रेवल और टूरिज्म में काम करते है उन लोगों को ट्रेवल से संबंधित कई काम करने होते है जैसे, ट्रेवल प्लानर, टूर प्लानर, गॉइड, जैसे काम के साथ ही आपको क्लाइंट जिस जगह पर घूमने जा रहा है वहां का मौसम कैसा है, वहां रुकने के लिए क्या इंतजाम रहेगा, वहां पर घूमने के कौन-कौन से स्पॉट है, टिकिट बुकिंग, होटल बुकिंग और टैक्सी बुकिंग जैसे काम करने होते है।

कौन-कौन से कोर्स कर सकते है (Course In Travel And Tourism)-

कौन-कौन से कोर्स कर सकते है (Course In Travel And Tourism)-

अगर आप ट्रेवल और टूरिज्म में करियर बनाना चाहते है तो आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कोई भी कोर्स कर सकते है।

-12वीं के बाद ट्रेवल एंड टूरिज्म में कोर्स: 12वीं के बाद इस फिल्ड में तीन साल की डिग्री कर सकते है जैसे बीए, बीबीए, बीएचटीएम, बीएससी आदि कर सकते है।

-ग्रेजुएशन के बाद ट्रेवल एंड टूरिज्म में कोर्स: ग्रेजुएशन के बाद टूरिज्म में एमए, एमबीए, आदि के प्रोग्राम किए जा सकते है। इसके अलावा इस फिल्ड में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स और 1 साल का पीजी डिप्लोमा भी किया जा सकता है।

 

यहां से कर सकते है कोर्स (Travel And Tourism Institutes In India)-

यहां से कर सकते है कोर्स (Travel And Tourism Institutes In India)-

-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
-ब्लू व्हेल एकेडमी ट्रेवल एंड टूरिज्म, मुंबई
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, ग्वालियर
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटिलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे
-क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलुरू
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटिलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद
-एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेवल एंड टूरिज्म, नोएडा
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, गोवा
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, नोएडा
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, नेल्लौर
-गार्डन सिटी कॉलेज, बैंगलुरू
-इंस्टिट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट, मुंबई
-एकेडमी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड रिसर्च, बैंगलुरू

कोर्स करने के बाद यहां मिलेगी नौकरी (Travel And Tourism Career Options)-

कोर्स करने के बाद यहां मिलेगी नौकरी (Travel And Tourism Career Options)-

प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आप ट्रेवल एजेंसी या ट्रेवल कंपनी में इंटर्नशिप करके एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं। आजकल कई ट्रेवल कंपनियां जैसे मेक माय ट्रिप, आईबीबो डॉट कॉम, यात्रा डॉट कॉम आ गई है आप इनमें से किसी एक में ट्रेनिंग ले सकते है। हालाँकि शुरूआत में आपको ज्यादा पैसे नही मिलते है लेकिन थोड़े एक्सपीरियंस के बाद आपको इन्ही कंपनियों में जॉब मिल सकता है। इस फील्ड में कुछ सालों के एक्सपीरियंस के बाद आप खुद की ट्रेवल एजेंसी भी शुरू कर सकते है।

इतनी सैलरी मिल सकती है (Travel And Tourism Career Salary In India)-

इतनी सैलरी मिल सकती है (Travel And Tourism Career Salary In India)-

अगर आप इस फील्ड में प्रोफेशनल डिग्री जैसे एमबीए के साथ आते है तो शुरूआती पैकेज के रूप में 3 लाख रूपये सालाना तक आसानी से हासिल कर सकते है। इसके अलावा बाकी लोगों को इस फील्ड में शुरूआती तौर पर आप 15 से 20 हजार रूपये महीने तक मिल सकते है। एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ इस फील्ड में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। आप एक टूर ऑर्गनाइजर या टूर प्लानर के रूप में काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके सीजन पर आप टूर पैकेज डिजाइन कर भी पैसे कमा सकते है।

पार्ट टाइम भी कर सकते है इस फील्ड में काम-

पार्ट टाइम भी कर सकते है इस फील्ड में काम-

अगर आप पहले से ही किसी प्रोफेशन में है लेकिन फिर भी ट्रेवल इंडस्ट्री में जॉब करना चाहते है तो आप एक पार्ट टाइमर के रूप में भी इस फील्ड में आ सकते है। ऐसे लोग जो कई जगहों पर अच्छे से घूमे-फिरे है और उनको डेस्टिनेशंस की अच्छी नॉलेज है और साथ ही बेहतरीन कम्यूनिकेशन स्किल है वो लोग इस फिल्ड में पार्ट टाईम के रूप में काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप अपने लोकल ट्रेवल प्लानर या ट्रेवल एजेंसी से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप इंटरनेट के माध्यम से भी ट्रेवल इंडस्ट्री में आसानी से पार्ट टाइम जॉब ढूंढ सकते है।

ये भी पढ़ें- Air Hostess: 12वीं के बाद ऐसे बने एयर होस्टेस, जानिए कोर्स, फीस और ट्रेनिंग के बारे में

Career In Retail Management: जानिए करियर की संभावनाएं, योग्यता, कोर्स और सैलरी के बारे मेंCareer In Retail Management: जानिए करियर की संभावनाएं, योग्यता, कोर्स और सैलरी के बारे में

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Career In Travel And Tourism In India: अगर आपको घूमने का शौक है तो आज हम आपको ट्रेवल और टूरिज्म की फील्ड में करियर की संभावनाओं के बारे में बता रहे है। ऐसे बनाएं ट्रेवल एंड टूरिज्म में करियर If you are interested in travelling, then today we are tell you about the potential of career in the field of travel and tourism. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X