Career Tips: करियर को नया मोड देने के लिए करें ये कोर्स, कमाई होगी लाखों में

Career Tips OTT NSD FTII Courses Details Job Salary: न्यूटन, चक्रव्यूह जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री अंजली पाटिल अभिनय के साथ कई भाषाओं में फिल्म निर्देशन भी करती हैं।

Career Tips: न्यूटन, चक्रव्यूह जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री अंजली पाटिल अभिनय के साथ कई भाषाओं में फिल्म निर्देशन भी करती हैं। अपने काम की बदौलत अंजली ने अपनी पहचान बनाई है। अटकन-चटकन फिल्म को डायरेक्ट करने वाले शिव हरे साउथ लंदन फिल्म फेस्टिवल व जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीत चुके हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर के स्क्रीन राइटर जीशान कादरी को बेहतरीन डायलॉग राइटिंग के लिए जाना जाता है। दिलचस्प है कि अभिनय, निर्देशन व लेखन जैसे क्रिएटिव फील्ड में अब अंजली, शिव व जीशान जैसे युवाओं की संख्या बढ़ रही है। वे यहां बाकायदा डिग्री लेकर करिअर बना रहे हैं।

Career Tips: करियर को नया मोड देने के लिए करें ये कोर्स, कमाई होगी लाखों में

मसलन, मिर्जापुर वेबसीरीज में अपनी अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे से पढ़ाई की है। उल्लेखनीय है कि फिल्म, टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी युवाओं के लिए नए अवसर पैदा किए हैं। अच्छी बात यह है कि यहां मौके सिर्फ एक्टिंग व डायरेक्शन तक सीमित नहीं हैं। बल्कि वीडियो एडिटर्स, कंटेंट राइटर, मेकअप आर्टिस्ट, आर्ट डायरेक्टर, क्रिएटिव डायरेक्टर आदि के लिए भी अच्छे अवसर मौजूद हैं। जॉब वेबसाइट इनडीड के मुताबिक इन सभी नौकरियों की औसत सैलरी भी दूसरे मेन स्ट्रीम जॉब्स से अधिक है।

एनएसडी एडमिशन प्रक्रिया
एनएसडी ड्रैमेटिक आर्ट में 3 वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स ऑफर करता है। इसके लिए जरूरी है कि आपने 6 अलग-अलग थियेटर प्रोडक्शन हाउस में काम किया हो। साथ ही किसी एक थियेटर एक्सपर्ट का रिकमेंडेशन लेटर भी होना चाहिए। एनएसडी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए दिया जाता है। प्रवेश के लिए एनएसडी की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें। इसके अलावा इस क्षेत्र में एडवरटाइजिंग मैनेजर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर, फैशन डिजाइनर आदि पदों के लिए भी मांग बढ़ी है।

ओटीटी सिनेमैटोग्राफर में करियर
साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही लगभग 400 भारतीय फिल्में व वेबसीरीज रीलीज हुई। ऐसे में सिनेमैटोग्राफर की मांग बढ़ रही है। सिनेमैटोग्राफी में यूजी-पीजी डिप्लोमा के साथ-साथ ग्रेजुएशन कोर्स भी किया जा सकता है। सिनेमैटोग्राफी के लिए एआईएफटी-मुंबई, एमआईटी-पुणे, एमजीआर-चेन्नई, एएएफटी-नोएडा आदि प्रमुख संस्थाएं हैं। यहां छात्रों के लिए वीडियोग्राफी, वीडियो एडिटर के लिए भी मौके हैं।

एफटीआईआई शॉर्ट टर्म कोर्सेस
एडिटिंग, आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्ट डिजाइन, स्क्रीन एक्टिंग, स्क्रीन राइटिंग आदि कोर्सेस एफटीआईआई ऑफलाइन ऑफर करता है। एफटीआईआई में प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला लिया जा सकता है। इसके अलावा संस्थान कई शॉर्ट कोर्सेस वीकेंड या शाम के समय ऑनलाइन संचालित करता है मसलन, स्मार्ट फोन डॉक्यूमेंट्री का बेसिक कोर्स एफटीआईआई 12 से 21 सितंबर तक शाम 7 से 9 के बीच ऑनलाइन आयोजित करेगा। इसके लिए 1 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं स्क्रीन प्ले राइटिंग के वीकेंड कोर्स के लिए 8 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।

Top NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्टTop NIT Colleges In India भारत के टॉप एनआईटी कॉलेज की लिस्ट

Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022Top Engineering College In India भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट 2022

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Career Tips: Bollywood actress Anjali Patil, who has worked in films like Newton, Chakravyuh, along with acting also directs films in many languages. Anjali has made her mark because of her work. Shiv Hare, who directed the film Atkan-Chatkan, has won the title of Best Director at the South London Film Festival and Jaipur International Film Festival. The screenwriter of Gangs of Wasseypur, Zeeshan Qadri is known for his excellent dialogue writing. It is interesting that in the creative fields like acting, direction and writing, now the number of youth like Anjali, Shiv and Zeeshan is increasing. They are making a career here by taking a degree.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X