आर्कियोलॉजी: रहस्य और रोमांच से भरे करियर में है कई संभावनाएं

क्या आपको भी रहस्य और रोमांच में दिलचस्पी है? क्या इतिहास आपका फेवरेट सब्जेक्ट है? अगर इन सवालों के जबाव 'हाँ' है तो आपके लिए पुरातत्व विज्ञान (आर्कियोलॉजी) का करियर सबसे बेस्ट हो सकता है.

By Sudhir

क्या आपको भी रहस्य और रोमांच में दिलचस्पी है? क्या इतिहास आपका फेवरेट सब्जेक्ट है? क्या आपको भी पुरानी सभ्याताओं के बारे में जानना अच्छा लगता है? अगर इन सवालों के जबाव 'हाँ' है तो आपके लिए पुरातत्व विज्ञान (आर्कियोलॉजी) का करियर सबसे बेस्ट हो सकता है। आज भले ही ज्यादातर भारतीय युवा विज्ञान और तकनीकि में करियर बना रहे है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नही है कि इतिहास जैसे विषय में कम संभावनाएं है। जी हाँ इतिहास से सम्बंधित पुरातत्व विज्ञान में कई करियर ऑपर्चुनिटी मौजूद है। अगर आप इतिहास और पुरानी सभ्यताओं को जानने में खास रूचि रखते है तो आर्कियोलॉजी की फिल्ड ना सिर्फ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है बल्कि यहां पर अच्छी सैलरी भी मिलती है।

आर्कियोलॉजी में करियर

क्या है आर्कियोलॉजी-

पुरानी सभ्यता और संस्कृति का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्ययन करना आर्कियोलॉजी कहलाता है। आर्कियोलॉजी में इतिहास के बारे में जानने की कोशिश की जाती है। ये जानने की कोशिश की जाती है कि पुरानी सभ्यताओं में लोगों का रहन-सहन कैसा था। पुरानी चीजों से उस दौर की सभ्यता के बारे में जानने की कोशिश को ही आर्कियोलॉजी कही जाता है।

कर सकते है ये कोर्स-

जिन लोगों ने 12वीं में इतिहास विषय की पढ़ाई की है वे लोग इससे जुड़े कई कोर्स कर सकते है। आगर आप भी आर्कियोलॉजी से संबंधित कोर्स करना चाहते है तो आप आर्कियोलॉजी में ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के कोर्स कर सकते है। इसके अवाला जो लोग साइंस या आर्ट्स विषय के साथ ग्रेजुएट है वे लोग आर्कियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है। इसके अलावा आप आर्कियोलॉजी में पीएचडी की डिग्री भी हासिल कर सकते है।

आर्कियोलॉजी में करियर

रहस्य और रोमांच से भरा है करियर-

आर्कियोलॉजी की सबसे अच्छी बात ये है कि इससे जुड़े लोगों को फिल्ड पर जाकर ही साक्ष्य और जानकारी जुटाने का मौका मिलता है। फिल्ड पर जाना और उस पुरानी सभ्यता के बारे में साक्ष्य जुटाने की कोशिश करना अपने आप में ही रोमांच से भरपूर है। मोहनजोदड़ो, हड़प्पा संस्कृति की खोज करने और अतीत को आने वाले समय से जोड़कर देखना किसी रोमांच से कम नही है।

यहां से कर सकते है कोर्स-

-आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
-दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज रिसर्च एंड मैनेजमेंट
-कर्नाटक स्टेट यूनिवर्सिटी

कोर्स के बाद यहां मिलेगी जॉब-

आर्कियोलॉजी में पढ़ाई करने के बाद आपके पास जॉब के कई ऑफर्स है। आप इन जगहों पर कर सकते है जॉब-
-भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, नई दिल्ली
-राज्यों में स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में
-विभिन्न संग्रहालय,
-एनजीओ और यूनिवर्सिटी
-विदेश मंत्रालय का हिस्टोरिकल विभाग
-शिक्षा मंत्रालय
-पर्यटन विभाग
-इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च

सैलरी और संभावनाएं-

आर्कियोलॉजी ऐसी फिल्ड है जहां जॉब के कई मौके है। सरकारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर में आर्कियोलॉजिस्ट को जॉब मिल सकता है। एक आर्कियोलॉजिस्ट को शुरूआती तौर पर 20 हजार से 30 हजार रूपये महीने आसानी से मिल सकते है। इसके अलावा एक्सपीरियंस होने पर आप इस फिल्ड में अच्छा पैसा कमा सकते है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Today even though most Indian youth are running behind science and technology, it does not mean that there is less potential in subjects such as history. Today, there are many career opportunities in archaeological sciences related to history. If you are interested in knowing history and old civilizations, then the field of archeology can not only be the best option for you but it also offers good salaries.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X