Career In Yoga: पांच हजार साल पुराने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान भारत ने दिलाई, हर साल 21 जून को पूरे भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल छठा योग दिवस 2020 मनाया गया, जिसमें 180 देशों में लोगों ने भाग लिया और अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। योगा टीचर का आजकल ट्रेंड चल रहिया है, लोग योग में करियर बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी कोरोना महामारी के दौर में ब्राइट करियर की तलाश में हैं तो योगा में करियर आपके लिए बेस्ट रहेगा। आइये जानते हैं योग में करियर कैसे बनाएं।
बढ़ रहा है कारोबार
आज दुनियाभर में मौजूद 10 लाख से ज्यादा योग स्टूडियो और करीब 20 लाख से ज्यादा योगा इंस्ट्रक्टर, जिसमें 85 हजार से ज्यादा तो अकेले अमरिका में ही हैं, इस बात के प्रतीक हैं कि योग अब दुनिया में बेहतर जीवन जीने की कला का नाम है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल मीडिया की दुनिया योग की सराहना से भर जाती है। आज की तारीख में योग का वैश्विक कारोबार कई अरब डॉलर हो चुका है। अगर समग्रता में देखें तो योग वैश्विक वेलनेस उद्योग का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है। दुनिया का शायद ही कोई सजग व्यक्ति होगा जो आज की तारीख में योग से अपरिचत हो।
अगर भारत में योग उद्योग को देखें तो यह 499 अरब रुपए के टर्नआउट से ऊपर जा चुका है। आज की तारीख में डिजिटल योगा इंडस्ट्री भी करीब 100 अरब रुपए से ज्यादा की हो चुकी है। आज फिट रहना महज चाहत या फैशन का हिस्साभर नहीं रह गया, फिट रहना जीवनशैली की एक अनिवार्य शर्त बन चुका है। देश-विदेश में तमाम बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, बॉलीवुड-हॉलीवुड की नामीगिरामी हस्तियां, बड़े-बड़े बिजनेस मैन और राजनेता आज अपने तनाव और डिप्रेशन को कम करने के लिए योग का सहारा लेते हैं।
समझी जा रही है महत्ता
योग लोगों को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखता है। एक्सरसाइज या एयरोबिक आप खाने के बाद नहीं कर सकते लेकिन योग में कुछ आसन ऐसे हैं, जो खाना पचाने में भी मदद करते हैं। योग में कई किस्म के आसन किए जाते हैं। हर आसन का अपना-अपना महत्व है। आसन करने से आप स्वस्थ हो सकते हैं, अपने खान-पान को नियंत्रित कर सकते हैं और अपने फिगर को बेहतरीन ढंग से मेंटेन कर सकते हैं।
ऐसे मिलेगा प्रवेश
जहां तक योग की विशाल इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का सवाल है, तो आप 12वीं पास करने के बाद इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए डिप्लोमा कर सकते हैं। इसके बाद प्रैक्टिस जारी की जा सकती है। आप चाहें तो इसमें उच्च शिक्षा भी हासिल कर अपनी योग्यता बढ़ा सकते हैं।
काम के अवसर
इस काम की शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते हैं अपने क्लाइंट बनाकर। यह एक ऐसा काम है, जिसको कभी जल्दबाजी से नहीं किया जा सकता। आप अपने क्लाइंट फिक्स कर सकते हैं और उन्हें उनके घर जाकर योगा करवा सकते हैं।
आमतौर पर इस काम की मांग अस्पतालों, स्कूलों, कॉरपोरेट हाउसेज में होती है। कोई भी योग सिखाने वाला व्यक्ति बतौर अध्यापिका/अध्यापक स्कूल में काम पा सकता है। इसी तरह से उन अस्पतालों में जहां तमाम किस्म के थैरेपी सेंटर मौजूद हैं, वहां पर भी आपको बतौर इंस्ट्रक्टर जॉब मिल सकती है।
इनकम
वैसे तो सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में योगा इंस्ट्रक्टर को मान्य वेतन दिया जाता है, लेकिन जब आप फ्रीलांस के तौर पर एक योगा इंस्ट्रक्टर के रूप में काम करते हैं तो आपकी फीस पहले से फिक्स नहीं होती, आप अपने क्षेत्र और ग्राहकों की क्रयशक्ति के आधार पर तय कर सकते हैं। आमतौर पर अगर आप कम अनुभवी इंस्ट्रक्टर हैं तो आप प्रतिदिन का 400 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की फीस पा सकते हैं। अगर आप मध्य दर्जे के इंस्ट्रक्टर हैं तो आपकी मासिक सैलरी 40,000 से 50,000 तक हो सकती है। आप इसी रेंज में फ्रीलांस के तौर पर भी कमा सकते हैं।
प्रमुख संस्थान
-एमडीएनआईवाई, नई दिल्ली
वेबसाइट-www.yogamdniy.nic.in
-बरकतउल्ला विवि, भोपाल
वेबसाइट-www.bubhopal.ac.in
-पीआरएसयू, रायपुर
वेबसाइट- www.prsu.ac.in
-कुरुक्षेत्र विवि, कुरुक्षेत्र
वेबसाइट- www.kuk.ac.in