पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स में करियर (Career in PGDM Business Analytics)

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स दो साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। प्रौद्योगिकी और व्यापार मॉडल में लगातार बदलाव ने एनालिटिक्स को अभूतपूर्व स्तर पर जन्म दिया है। पीजीडीएम बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स छात्रों को उद्योग मानकों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए मंच प्रदान करता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी, सैलरी क्या होगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स में करियर

कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स
कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
कोर्स की अवधि- 2 साल
एलिजिबिलिटी- न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम
कोर्स फीस- 1,00,000 से 10,00,000 तक
अवरेज सेलरी- सालाना 5,00,000 से 12,00,000 तक
जॉब प्रोफाइल- डाटा साइंटिस्ट, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, हेल्थ केयर, एनालिस्ट, क्वांटिटेटिव एनालिस्ट, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट आदि।
जॉब फील्ड- एमेजन, एचसीएल, विप्रो, आईबीएम, डेल, जेएसडब्लयू स्टील आदि।

पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स: एलिजिबिलिटी

  • उम्मीदवार के पास मैनेजमेंट से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
  • ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है।
  • ग्रेजुएशन कर रहे अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीजीडी इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्सएडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करती है। इस कोर्स में एडमिशन कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है तो कुछ कॉलेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।

पीजीडी इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।

एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • डोमिसाइल

पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स: एंट्रेंस एग्जाम

  • कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट
  • मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
  • नेशनल मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
  • कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट

पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स: सिलेबस

मॉड्यूल 1

  • मैनेजमेंट फंक्शन एंड ओबी
  • बिजनेस स्टैटेटिक्स
  • मैनेजिरियल इकॉनोमिक्स
  • इंट्रोडक्शन टू आईटी सिस्टम
  • बिजनेस कम्यूनिकेशन
  • फाइनेंशियल अकांउटिंग

मॉड्यूल 2

  • ऑपरेशन मैनेजमेंट
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • रिसर्च मैथेडोलॉजी
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • इकॉनोमिक्स एंड सोशल एनवायरमेंट

मॉडयूल 3

  • इंट्रोडक्शन टू बिग डाटा
  • डाटा एनालिटिक्स यूजिंग आर
  • डाटा एनालिटिक्स यूजिंग एसएएस
  • एडवांसड एनालिटिक्स यूजिंग आर
  • एप्लाइड स्टैटेटिक्स
  • स्टडी डेवलेपमेंट
  • केस बिजनेस सिमयूलेशन

मॉडयूल 4

  • बिजनेस लॉ
  • इंटरनेशनल बिजनेस
  • एंटरप्रयोर्नरल मैनेजमेंट
  • एंटरप्राइस सिस्टम
  • मैनेजमेंट अकांउटिंग
  • कॉपरेट गर्वनेंस
  • प्रोजेक्ट वर्क

पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स: टॉप कॉलेज और उनकी फीस

  • आईआईएम बैंगलोर- फीस 23,00,000
  • आईआईएम कलकत्ता- फीस 24,00,000
  • आईआईटी खड़गपुर- फीस 20,00,000
  • आईएसआई कोलकाता- फीस 10,00,000
  • नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज- फीस 8,50,000
  • वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट - फीस 1,10,0000
  • आईएफआईएम बिजनेस स्कूल- फीस 8,00,000
  • लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान- फीस 5,84,000
  • आईटीएम बिजनेस स्कूल- फीस 4,95,000
  • इंडस बिजनेस एकेडमी- फीस 4,31,000
  • गीताम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस- फीस 3,00,000
  • जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल- फीस 3,60,000
  • एनआईटी त्रिची- फीस 14,01,520
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी- फीस 3,04,000

पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन बिजनेस एनालिटिक्स: जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज

  • डाटा साइंटिस्ट- सैलरी 7,00,000
  • मार्केट रिसर्च एनालिस्ट- सैलरी 8,00,000
  • हेल्थ केयर एनालिस्ट- सैलरी 6,50,000
  • क्वांटिटेटिव एनालिस्ट- सैलरी 13,00,000
  • कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट- सैलरी 6,00,000
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Post Graduate Diploma in Management in Business Analytics is a full time course of two years duration. Continuous changes in technology and business models have given rise to analytics on an unprecedented scale. PGDM Business Analytics course provides the platform to the students to keep pace with the industry standards.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X