फायर इंजीनियरिंग: करियर, संभावनाएं और सैलरी पैकेज

इंजीनियरिंग में करियर की कई बेहतरीन संभावनाएं है, आज हम आपको फायर इंजीनियरिंग के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले कुछ वर्षों में एक बेहतरीन करियर विकल्प के रूप में उभरा है.

By Sudhir

लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं के चलते अब प्रोफेशनल फायर इंजीनियरों की मांग बहुत बढ़ गई है। पिछले कुछ सालों में फायर इंजीनियरिंग करियर का एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है। फायर इंजीनियरिंग एक ऐसी फील्ड है जिसमें आग लगने के प्रकार, आग बुझाने के तरीके, आग बुझाने के इक्वीपमेंट, आग में घिरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना आदि बातों का प्रशिक्षण दिया जाता है। ये एक ऐसी फील्ड है जिसमें आपको आग बुझाने के लिए साहस और सूझबूझ का प्रशिक्षण दिया जाता है। इंजीनियरिंग की बाकी फिल्ड की तरह इसमें भी करियर की बेहतरीन संभावनाएं है, इस क्षेत्र में फायरमैन से लेकर चीफ फायर अफसर जैसे पदों पर काम किया जा सकता है।

फायर इंजीनियरिंग में करियर

चुनौतीपूर्ण है ये करियर-

वैसे तो इस फील्ड में करियर की कई संभावनाएं है लेकिन फायर इंजीनियरिंग एक चुनौतीपूर्ण करियर है। इस करियर को चुनने से पहले आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना जरूरी है। इस फील्ड में आने से पहले अच्छा है कि आप इसके बारे में सभी जानकारी एकत्रित कर लें। अभी हाल ही में देश में कुछ जगह हुई आगजनी की घटनाओं में न सिर्फ लाखों का नुकसान हुआ था बल्कि कई लोगों की जान भी गई थी इसलिए इस करियर का चुनाव करने से पहले इसकी चुनौतियों के बारे में जरूर जान लें।

वर्क प्रोफाइल-

ये एक बेहतरीन करियर के साथ ही जनसेवा भी है। इन लोगों का मुख्य काम आग लगने के कारणों को पता लगाना और उसे रोकना है। इसकी पढ़ाई के दौरान आग बुझाने के यंत्रों की तकनीकी जानकारी दी जाती है, स्प्रिंक्लर सिस्टम, अलार्म, पानी की बौछार का सबसे सटीक इस्तेमाल, कम से कम समय और कम संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा जान-माल की रक्षा करना सिखाया जाता है।

फायर इंजीनियरिंग में करियर

शैक्षणिक और शारीरिक योग्यता-

फायर इंजीनियरिंग के डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको कैमिस्ट्री, फिजिक्स अथवा गणित विषयों के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं इसके बी. ई. (फायर) के डिग्री कोर्स के लिए ऑल इंडिया एंट्रैस एग्जाम भी होता है। इसके अलावा फायर इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए शारीरिक योग्यता भी देखी जाती है, पुरूषों के लिए न्यनतम लंबाई 165 सेंमी. वजन 50 किग्रा., वहीं महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेंमी. और वजन 46 किग्रा. होना चाहिए। आखों की बात करें तो नजरें दोनों के लिए 6/6 होनी चाहिए और उम्र 19 से 23 वर्ष होना चाहिए।

विभिन्न कोर्स-

बी.ई. (फायर) के अलावा भी इसमें कई कोर्स होते है जैसे डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी, पीजी डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी, बीएससी इन फायर इंजीनियरिंग, सर्टिफिकेट इन फायर फाइटिंग, फायर टैक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रीयल सेफ्टी मैनेजमेंट, इंडस्ट्रीयल सेफ्टी सुपरवाइ़र, रैस्क्यू एंड फायर फाइटिंग जैसे कोर्स शामिल है।

फायर इंजीनियरिंग में करियर

यहां मिलती है नौकरी-

एक्सपर्ट के अनुसार इस फिल्ड में रोजगार की अपार संभावनाएं है। पहले केवल मेट्रो शहरों में ही फायर स्टेशन होते थे, लेकिन आज हर जिले और कस्बें में फायर स्टेशन बन रहे है। इसके अलावा हर सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में एक फायर इंजीनियर की नियुक्ती अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा इस फिल्ड के प्रोफेशनल की जरूरत आर्किटैक्चर और बिल्डिंग निर्माण, इंश्योरैंस एसैसमैंट, प्रोजेक्ट मैनेजमैंट, रिफाइनरी, गैस फैक्ट्री, निर्माण उद्योग, प्लास्टिक, एलपीजी एंड कैमिकल प्लांट आदि जगहों में नौकरी के कई अवसर मौजूद है।

सैलरी-

इस फिल्ड में शुरूआती तौर पर आप 10 से 15 हजार रूपये महीना कमा सकते है। इस फिल्ड में अच्छा एक्सपीरियंस रखने वाले 1 से 1.50 लाख रूपये महीना तक कमा सकते है। वहीं 15 से 20 साल के एक्सपीरियंस के बाद आप खुद की फायर सेफ्टी एजेंसी भी शुरू कर सकते है।

यहां से कर सकते है कोर्स-

प्रमुख संस्थान-
-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
-राष्ट्रीय अग्रिशमन सेवा महाविद्यालय, पालम रोड, नागपुर, महाराष्ट्र
-दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Description in English : There are many great career opportunities in engineering, today we are going to tell you about Fire Engineering which has emerged as a great career choice in the past few years.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X