डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस मे करियर (Career in Diploma in Counselling and Guidance After 12th)

कक्षा 12वीं के बाद छात्र अपने लिए एक अच्छे विषय के चयन करने में जुट जाते हैं। इन छात्रों के लिए कई तरह के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपवब्ध होते हैं। छात्रों को जहां अपने पसंद का विषय चुनने की चिंता होती है वहीं उन्हें इस विषय के पूरा होने के बाद अपने करियर की चिंता होती है। छात्र कुछ ऐसे विषयों की पढ़ाई करना चाहते हैं जिसे पूरा करने के बाद वह नौकरी के लिए आवेदन कर सके। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ढेरो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस हैं जिनमें प्रवेश लेकर अपनी नॉलेज को और आगे बढ़ा सकते हैं। मुख्य तौर पर छात्र डिप्लोमा कोर्सेस के लिए इस जाते हैं क्योंकि इन कोर्स के साथ वह अन्य कोर्सेस या डिग्री भी कर सकते हैं। इससे न केवल उनकी एजुकेशन बढ़ती है बल्कि रेज्यूमें में भी इसका उन्हे फायदा होता है। आज हम इससी से जुड़े एक डिप्लोमा कोर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। वो डिप्लोमा कोर्स है काउंसलिंग एंड गाइडेंस का इस कोर्स को करने के बाद छात्र एक काउंसलर के तौर पर कई संस्थानों में कार्य कर सकते हैं। ये कोर्स छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो उनकी लोगों को और उनकी पर्सनैलिटी को समझने में साहयक होता है। काउंसलिंग एंड गाइडेंस करने के बाद आप एक काउंसलर के तौर पर नए बच्चों को करियर काउंसलिंग भी दे सकते हैं। डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस का कोर्स छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है। डिप्लोमा लेवल के प्रोग्राम होने की वजह से छात्रों को कोर्स से जुड़े मुद्दों की अच्छी समझ दी जाती है। इस कोर्स को 2 सेमेस्टर में सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। आइए कोर्स के बारे में और महत्वपूर्ण बारे जाने।

डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस (Career in Diploma in Counselling and Guidance After 12th)

डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस कोर्स

1 साल के डिप्लोमा लेवल के काउंसलिंग एंड गाइडेंस प्रोग्राम को कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर ले सकता है। इस कोर्स की फीस की बात करें तो वो पूरी तरह से संस्थान आधारित होती है। कोर्स की फीस 1000 से शुरू होकर 2 लाख तक जा सकती है। संस्थान की रैंकिंग के आधार पर कोर्स की फीस में बदलाव होते हैं इसी के साथ कोर्स की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि संस्थान प्राइवेट है कि सरकारी। प्राइवेट संस्थान की फीस सरकारी संस्थान से काफी ज्यादा होती है।

काउंसलिंग एंड गाइडेंस में डिप्लोमा करने के बाद छात्र सालाना 2 से 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं जिनमें से कुछ बड़ी प्रोफाइल की जनकारी आपको इस लेख के अंत में मिलेगी। मुख्य रूप से इस कोर्स को करने के बाद आपको एजुकेशन सेक्टर में सबसे ज्यादा करियर ऑप्शन मिलते हैं और इस पदों पर छात्रों को उम्मीदावारों को अच्छी सैलरी भी मिलती है। आइए कोर्स के सिलेबस, कॉलेज और जॉब प्रोफाइल से जुड़ी अन्य जानकारी जाने।

डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस : योग्यता

  • काउंसलिंग एंड गाइडेंस में डिप्लोमा करने के इच्छा रखने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य।
  • कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के 12वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
  • किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
  • कोर्स में प्रवेश मेरिट और परीक्षा के आधार पर लिया जा सकता है। मेरिट के बेस पर प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर होता है।

डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस : प्रवेश परीक्षा के नाम

  1. सीवीएम इंस्टिट्यूट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट एंट्रेंस एग्जाम
  2. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन साइकोलॉजी एंड गाइडेंस एंट्रेंस एग्जाम
  3. महरिशी ध्यानचंद यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम
  4. एसजीटी यूनिवर्सिटी गुड़गांव एंट्रेंस एग्जाम

डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस : कॉलेज

  1. गोवा विश्वविद्यालय गोवा : 46,000 रुपये
  2. देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ : 45,000 रुपये
  3. ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बैंगलोर : 13,000 रुपये
  4. गवर्नमेंट बिलासा गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज बिलासपुर : 50,000 रुपये
  5. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश : 16,000 रुपये
  6. ज्योतिबा प्रबंधन और प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर : 14,000 रुपये
  7. सीवीएम मानव संसाधन विकास संस्थान गुजरात : 6,047 रुपये
  8. केजे सोमैया भारतीय संस्कृति पीठम मुंबई : 20,000 रुपये
  9. करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर : 5,000 रुपये
  10. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशनल साइकोलॉजी एंड गाइडेंस जबलपुर : 24,000 रुपये

डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस : सिलेबस

डिप्लोमा एन काउंसलिंग एंज गाइडेंस के 1 साल के कोर्स को सेमेस्ट सिस्टम के तहत 2 सेमेस्टर में बांटा गया है जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।

सेमेस्टर 1

  • इंट्रोडक्शन टू गाइडेंस
  • काउंसलिंग प्रोसेस एंड स्ट्रैटेजिस
  • गाइडेंस फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट एंड एडजस्टमेंट
  • करियर डेवलपमेंट 1
  • करियर इंफॉर्मेशन एंड गाइडेंस एंड काउंसलिंग 1
  • असेसमेंट एंड अप्रेजल इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग 1
  • बेसिक स्टैटिसटिक्स इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग 1

सेमेस्टर 2

  • गाइडेंस इन एक्शन
  • स्पेशल कंसर्न इन काउंसलिंग
  • डेवलपिंग मेंटल हेल्थ एंड कॉपिंग स्किल्स
  • करियर डेवलपमेंट 2
  • करियर इनफार्मेशन इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग 2
  • असेसमेंट एंड अप्रेजल इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग 2
  • बेसिक स्टैटिसटिक्स इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग 2

डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड गाइडेंस : जॉब प्रोफाइल और वेतन

  1. हेल्थ काउंसलर : 3 लाख रुपये सालाना
  2. मैरिज एंड फैमिली काउंसलर : 4.80 लाख रुपये सालाना
  3. करियर गाइडेंस काउंसलर : 3.30 लाख रुपये सालाना
  4. स्कूल काउंसलर : 2.80 लाख रुपये सालाना
  5. लेक्चरर : 3.50 लाख रुपये सालाना
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
There are many courses student can go for after class 12th. One of them is Diploma in Counselling and Guidance. Any stream student can do this course after class 12th. This course have many career opportunity.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X