डांसिंग का शौक है तो ऐसे बनाए इस फील्ड में करियर

career in dancing, डांस में करियर,

By Sudhir

अगर आप भी उन लोगों में से है जिनके पैर म्यूजिक की बीट सुनते ही थिरकने लगते है और डांस आपके लिए जुनून है तो डांसिंग में आपका एक बेहतरीन करियर इंतजार कर रहा है। डांस या नृत्य हमारे देश में हमेशा से ही सम्मानजनक कला रही है। भारत में न सिर्फ नृत्य का हजारों साल पुराना इतिहास रहा है बल्कि देश में कई मशहूर और दिग्गज डांसर भी हुए है जिन्होंने विश्व पटल पर अपना नाम कमाया है। इनमें पंडित बिरजू महाराज, सोनल मानसिंग, मल्लिका साराभाई, रुक्मणी देवी अरुंदले, शोवना नारायण और यामिनि पूर्णातिलका कृष्णमूर्ति जैसे नाम है जिन्होंने भारतीय क्लासिकल नृत्य को दुनिया भर में पहचान दिलाई है। हालाँकि अब भारतीय नृत्य में थोड़ा बदलाव जरूर आया है लेकिन जब भी क्लासिकल की बात होती है तो इन दिग्गजों का नाम लिए बिना बात पूरी नही हो सकती है। आज हमारे देश में डांस न सिर्फ एक अच्छा करियर विकल्प है बल्कि इसमें नाम, पैसा और ग्लैमर सबकुछ है। अगर आपकी रगों में खून के साथ डांस दौड़ता है तो डांसिंग का करियर आपके सपनों को पंख लगा सकता है।


डांसिंग करियर के लिए कुछ जरूरी बातें-

अगर आप डांसिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। साथ ही डांस एक ऐसी कला है जिसमें प्रतिभा के साथ कड़ी मेहनत का होना भी जरूरी है। यहां पर हम आपको डांसिंग करियर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिनकी बदौलत आप इस क्षेत्र में अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते है। डांस में हॉबी होने के साथ ये चीजें जरूरी है-

-सही ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत के बिना डांसिंग में करियर नही बनाया जा सकता।
-डांस एक्सप्रेशन, सिर्फ डांस ही काफी नही है बल्कि आपके फेस पर एक्सप्रेशन भी आना जरूरी है।
-जैज़ टेक्निक, बैलेट एक्सरसाइज और योगासन भी आना जरूरी है।
-डांसिंग के साथ थिएटर की जानकारी होना चाहिए।
-डांस की तकनीकी जानकारी के साथ ही रचनात्मकता भी होनी जरूरी है।
-स्टेज परफॉर्मेंस के साथ ही आपमें म्यूजिक सेंस का होना भी जरूरी है।
-इसके साथ ही सबसे जरूरी चीज है आपका आत्मविश्वास, इसके बिना आप डांसिंग के करियर में सफलता अर्जित नही कर सकते।

प्रमुख कोर्स-
डांसिंग में कोर्स करने के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है। डांस में कई तरह के कोर्स करवाएं जाते है जिनमें सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिप्लोमा, डिग्री और पीएचडी भी शामिल है। डांस को दो प्रमुख हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें पहला शास्त्रीय या क्लासिकल डांस है और दूसरा लोकनृत्य या फॉक डांस है।

यहां से कर सकते है कोर्स-
-संगीत नाटक अकादमी, न्यू दिल्ली
-नाट्य इंस्टीट्यूट ऑफ कथक एंड कोरियोग्राफी, बैंगलोर
-फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड यूनिवर्सिटी, मैसूर
-स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक, इंदौर
-कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी
-महात्मा गाँधी मिशन संगीत अकादमी, औरंगाबाद
-शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर
-गर्ल्स कॉलेज इंदौर
-फ्लेम स्कूल ऑफ आर्ट्स, पुणे
-बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

कोर्स फीस-
अगर आप किसी सरकारी संस्था से डांस की ट्रेनिंग ले रहे है तो बहुत ही कम फीस में आप डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। इसके अलावा आप किसी प्राइवेट संस्था से डांस की ट्रेनिंग ले रहे है तो इसकी फीस 25 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है। इसके अलावा भारतीय क्लासिकल डांस की फीस 5 हजार से 20 हजार के आसपास हो सकती है। वहीं समर कोर्स या हॉबी कोर्स की क्लासेस में आप हजार रूपये तक की फीस में भी डांस सीख सकते है, लेकिन इन जगहों पर आपको डांस की बारिकियां नही सीखाई जाएंगी।

डांसिंग क्षेत्र में ऑपर्चुनिटी-
डांसिंग में प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आपके पास कई ऑपर्चुनिटीज होती है, जैसे-
-स्टेज परफॉर्मेंस दे सकते है
-लाईव शो और फिल्मों में डांस कर सकते है
-संगीत और वेडिंग में डांस
-सेलेब्रिटी डांस ट्रेनर
-एनजीओ में डांस ट्रेनर
-खुद का डांसिंग स्कूल खोलकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

कमाई-
एक अच्छे और प्रोफेशनल डांसर के लिए इस क्षेत्र में पैसों की कमी नही है। शुरूआती तौर पर आप 15 से 20 हजार रूपये बैकग्राउंड डांसर के तौर पर या किसी इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग देकर कमा सकते है। एक बार नाम होने पर आप इस फिल्ड में लाखों रूपये कमा सकते है। इसके अलावा अपनी डांस स्किल के जरिए आप बॉलीवुड में भी जा सकते है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Dance in our country is not just a good career option but it has everything in name, money and glamor. If dance is a passion for you, then a career of dancing can wings your dreams. India has not only been a history of dance for thousands of years, but many famous and legendary dancers have earned their name in the world as well.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X