बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं, जानिए कोर्स की पूरी जानकारी

बीटेक इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है जिसे छात्रों के लिए थोड़ा आसान बनाने के लिए 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को पीसीएम विषयों की जानकारी होनी चाहिए और कक्षा 12वीं के बाद ही कोर्स में आवेदन किया जा सकता है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अन्य महत्वपूर्ण कोर्सेस में से एक कोर्स है। जो आज के समय के लिए और भी महत्वपूर्ण है, जहां सारे कार्य डिजिटल माध्यमों से हो रहे है वहां इस इस विषय की जानकारी आवश्यक है। इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक करने वाले छात्रों की डिमांड अधिक होती जा रही है यहि कारण है की इस क्षेत्र में छात्रों के लिए अच्छे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं। जो छात्र इस विषय में दिलचस्पी रखते हैं वह उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रमुख परीक्षाएं जैसे जेईई आदि देकर कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको कोर्स के बारे में और अन्य जानकारी प्रदान करें।

इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम सॉफ्टवेयर, डाटाबेस मैनेजमेंट, ऑटोमेटा थ्योरी, कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन, प्रोग्रामिंग, नेटवर्क्स, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर, मोबाइल कंप्यूटिंग और लॉजिक डिजाइन आदि जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। कोर्स पूरा कर छात्र किसी भी बड़ कंपनी में इंफॉर्मेशन साइंस से संबंधित विभिन्न पदों पर कार्य कर सालाना 2 से 6 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। भर्तीकर्ता और जॉब प्रोफाइल की जानकारी छात्रों के लिए लेख में नीचे दी गई है। जिससे उन्हें इस क्षेत्र में करियर स्कोप के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाएं, जानिए कोर्स की पूरी जानकारी

इस कोर्स की फीस के बारे में बताएं तो कोर्स की फीस 50 हजार से 3 लाख रुपये तक जा सकती है। हर संस्थान का अपना अलग फीस स्ट्रक्चर होता है। इसके साथ ही कोर्स की फीस संस्थान के प्राइवेट और सरकारी होने पर भी निर्भर करती है। कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा छात्रों को प्रवेश परीक्षा की अच्छी तैयारी करनी होगी ताकि वह अपने पंसद के संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग : योग्यता
- कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं साइंस विषय से पास करनी अनिवार्य है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र के 12वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
- साइंस के मुख्य विषय यानी पीसीएम के साथ अंग्रेजी का ज्ञान महत्वपूर्ण है।
- आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है यानि कोर्स के लिए छात्रों को 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
-प्रवेश के लिए आयु सीमा 17 से 23 वर्ष की होनी चाहिए।
- जेईई के नए पात्रता के अनुसार कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों के 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए साथ ही उन्हें एआईआर रैंक भी महत्वपूर्ण है।
- कोर्स में प्रवेश केवल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है।

बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूजेईई
4. वीआईटीईईई
5. एसआरएमजेईई
6. केईएएम

बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग : सिलेबस

सेमेस्टर 1
• मैथमेटिक्स 1
• केमिस्ट्री
• फिजिक्स
• बेसिक सिविल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
• कम्युनिकेटिव इंग्लिश
• प्रैक्टिकल लैब

सेमेस्टर 2
• मैथमेटिक्स 2
• मैटेरियल साइंस
• एनवायरमेंट साइंस
• बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
• थर्मोडायनेमिक्स
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
• प्रैक्टिकल लैब

सेमेस्टर 3
• मैथमेटिक्स 3
• डाटा स्ट्रक्चर विद सी
• लॉजिक डिजाइन
• यूनिक्स एंड शेल प्रोग्रामिंग
• डिस्क्रीट मैथमेटिकल स्ट्रक्चर
• प्रैक्टिकल लैब
• इलेक्ट्रॉनिक सर्किट

सेमेस्टर 4
• मैथमेटिक्स 4
• एनालिसिस एंड डिजाइन ऑफ एल्गोरिदम
• ग्राफ थ्योरी एंड कंबीनेट्री
• प्रोग्राम इन सी++
• माइक्रोप्रोसेसर
• कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन
• प्रैक्टिकल लैब

सेमेस्टर 5
• सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
• ऑपरेटिंग सिस्टम
• सिस्टम सॉफ्टवेयर
• कंप्यूटर नेटवर्क 1
• डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
• फॉर्मेल लैंग्वेज एंड ऑटोमेटा थ्योरी
• प्रैक्टिकल लैब

सेमेस्टर 6
• कंप्यूटर नेटवर्क्स 2
• डेटाबेस एप्लीकेशन
• फाइल स्ट्रक्चर
• इंफॉर्मेशन सिस्टम
• इलेक्टिव 1
• मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप
• प्रैक्टिकल लैब

सेमेस्टर 7
• ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड मॉडलिंग एंड डिजाइन
• प्रोग्रामिंग द वेब
• सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर
• डाटा माइनिंग
• इलेक्टिव 2
• प्रैक्टिकल लैब

सेमेस्टर 8
• सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
• मोबाइल कंप्यूटिंग
• सिस्टम मॉडलिंग एंड सिमुलेशन
• इलेक्टिव 3
• इलेक्टिव 4
• प्रैक्टकिल लैब

बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग : टॉप कॉलेज

1. आचार्य प्रौद्योगिकी संस्थान, बैंगलोर
2. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल
3. एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज, बैंगलोर
4. एपीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर
5. बीआईईटी, देवनागरे
6. मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपाल
7. दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर
8. आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर
9. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
10. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा
11. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
12. पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयम्बटूर
13. दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, दिल्ली
14. बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर
15. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिबपुर

बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग : स्कोप

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्रों के कई रोजगार अवसर तो होते हैं। साथ ही छात्रों के पास उच्च शिक्षा प्राप्त करने का आवसर भी होता है। ये सच है कि जितने छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं उनके लिए रोजगार के अवसर और बढ़ जाते हैं। बीई इन इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग करने के बाद छात्र विभिन्न पदों पर नीचे दी गई कंपनियों में कार्य कर अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है। अनुभव के साथ वेतन में बढ़ौतरी होती है। इसके अलावा जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं वह छात्र एमई एमटेक कोर्स से के लिए आवेदन कर सकते हैं और पीएचडीतक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने बाद छात्रों के पास नौकरी के दिए गए अवसर के साथ संस्थानों में प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने का ऑप्शन भी होता है। जहां वह सालाना 6 से9 लाख रुपये कमा सकते हैं।

बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता

• भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
• भारत के एनालॉग उपकरण
• सरू सेमीकंडक्टर टेक। लिमिटेड
• टाटा एलिक्सी
• एयरटेल और बीएसएनएल
• हचिसन और वोडाफोन
• वीएसएनएल
• टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
• एक्सेंचर समाधान
• कॉग्निजेंट तकनीकी समाधान
• विप्रो
• क्वालकॉम
• ASUS, सिस्को सिस्टम्स
• सरू सेमीकंडक्टर टेक लिमिटेड
• सीमेंस
• बोइंग

सरकारी क्षेत्र
• इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
• भारतीय साइबर सेना
• संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
• भारतीय सेना
• राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
• डीआरडीओ
• भारतीय नौसेना

बीई इंफॉर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और वेतन
• सॉफ्टवेयर इंजीनियर
• सॉफ्टवेयर टेस्टर
• आईटी मैनेजर
• डाटा माइनर
• इंफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स
• इंफॉर्मेशन कंटेंट डिजाइनर
• इंफॉर्मेशन मल्टीमीडिया डिजाइनर
• इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी वेब डिजाइनर
• इंफॉर्मेशन डेवलपर
• टेक्निकल राइटर
• प्रोग्रामार
• पीएचपी डेवलपर
• सॉफ्टवेयर डेवलपर
• ग्राफिक डिजाइनर
• टेक्निकल कंसलटेंट

इन पदों पर कार्य कर उम्मीदवार सालाना 2 से 8 लाख रुपये कमा सकता है। कई उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा प्लेसमेंट प्राप्त होती है कुछ सीधे तौर पर आवेदन कर नौकरी प्राप्त करते हैं।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

सर्टिफिकेट इन कॉर्पोरेट लॉ ऑनलाइन फ्री कोर्स (Free Online Certificate in Corporate Law After 12th)सर्टिफिकेट इन कॉर्पोरेट लॉ ऑनलाइन फ्री कोर्स (Free Online Certificate in Corporate Law After 12th)

कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स (Computer Operator Course After 12th)कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स (Computer Operator Course After 12th)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
B.Tech Information Science and Engineering course is a 4 year duration course which is divided into 8 semesters to make it a bit easier for the students. After completing the course, students can earn up to Rs 2 to 6 lakhs annually by working on various positions related to information science in any big company. If you tell about the fees of this course, then the fees of the course can go from 50 thousand to 3 lakh rupees.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X