12वीं के बाद बीबीए एमबीए में करियर (Career in BBA MBA After 12th)

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- बीबीए एमबीए (BBA MBA) पांच साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम है। इसमें छात्रों को बैचलर के साथ साथ मास्टर की डिग्री भी मिलती है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए सबसे बहतरीन है जो एमबीए करना चाहते है। इस बीबीए एमबीए करने से वह छआत्र शुरू से ही मैनेजमेंट पढ सकते हैं। इस कोर्स से बैचलर के बाद मास्टर में दाखिला लेने की झनझट से बचा जा सकता है। बीबीए के साथ एमबीए आपको मैनेजमेंट के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन देता है। बीबीए एमबीए करने से छात्र के करियर ऑप्शन और स्कोप और बढ़ते हैं। बीबीए 3 साल का कोर्स है और एमबीए 2 साल का इन दोनों कोर्सेस को मिलाकर एक पांच साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम बनाया गया जिसमें छात्र बैचलर के साथ साथ मास्टर की डिग्री भी हासिल कर सकेंगे। भारत के कई बड़े संस्थान है जो बीबीए एमबीए कोर्स ऑफर करते हैं।

12वीं के बाद बीबीए एमबीए में करियर (Career in BBA MBA After 12th)

बीबीए एमबीए योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना।

बीबीए एमबीए करने की इच्छा रखने के लिए वाले छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने की जरूरत है। तभी वह इस कोर्स के लिए योग्य माने जाएंगे।

किसी भी स्ट्रीम का छात्र बीबीए एमबीए के लिए आवेदन कर सकता है बस उसके 12वीं में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

बीबीए एमबीए के लिए जरूरी स्किल्स

एंटरप्रेन्योरल माइंडसेट
क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स
हाय एप्टिट्यूड
एबिलिटी टू सरवाइव इन कॉम्पिटेटिव आत्मोस्फीयर
गुड कम्युनिकेशन स्किल
टीमवर्क
एनालिटिकल स्किल्स
स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग
लीडरशिप स्किल्स
एन एडमिनिस्ट्रेटिव पर्सनैलिटी
एडेप्टेबिलिटी टू चेंज

टॉप एंट्रेंस टेस्ट

बीबीए एमबीए कोर्स में प्रवेश केवल एंट्रेंस के माध्यम से होता हैं। इसमें किसी भी प्राकर की मेरिट बेस पर प्रवेश नहीं दिया जाता। जो भी छात्र बीबीए एमबीए करने के इच्छुक हैं उन्हें अपने पसंदिदा संस्थान में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परिक्षा दनी ही होगी।

आईपीएम एप्टीट्यूड टेस्ट

जेआईएमएटी

जीजीएसआईपीयू साईटी

आईआईएम इंदौर आईपीएमएटी 2022

एनटीए जिपमैट 2022

डीयू जाट 2022 (CUCET 2022 के माध्यम से)

आईआईएम रोहतक आईपीएम एप्टीट्यूड टेस्ट

एनएमआईएमएस एनपीएटी 2022

सिम्बायोसिस प्रवेश परीक्षा (सेट) 2022

एआईएमए यूजीएटी

बीबीए एमबीए टॉप कॉलेज

आईआईएम इंदौर

आईआईएम रोहतक

जेवियर विश्वविद्यालय

नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

निरमा विश्वविद्यालय प्रबंधन संस्थान

एसआरएम विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान

यूपीईएस देहरादून

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

एलपीयू जालंधर

बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय, गुड़गांव

एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई

मणिपाल विश्वविद्यालय (एमएएचई)

जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, गुड़गांव

आईपीई हैदराबाद

आईएफआईएम बिजनेस स्कूल

जयपुरिया प्रबंधन संस्थान, नोएडा

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

वीआईटी बिजनेस स्कूल, वेल्लोर

आईबीएस हैदराबाद - आईबीएस बिजनेस स्कूल

केजे सोमैया एसआईएमएसआर

बीबीए एमबीए सिलेबस

पहले साल का सिलेबस

गेम थ्योरी
लैंग्वेज इन इंग्लिश फ्रेंच स्पेनिश जर्मन
फाउंडेशन कोर्स इन मैथ्स एंड स्टैटिसटिक्स
इंट्रोडक्शन सोशियोलॉजी एंड साइकोलॉजी

दूसरे साल का सिलेबस

ऑप्टिमाइजेशन
मैथमेटिकल मॉडलिंग
बिजनेस हिस्ट्री
ह्यूमैनिटीज
माइक्रो इकनोमिक
मैक्रोइकोनॉमिक्स

तीसरा साल

इंडियन इकनोमिक
इंटरनेशनल ट्रेड
कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स
प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
इक्नोमैट्रिक्स
बिजनेस गवर्नमेंट एंड सोसायटी
डांस, म्यूजिक ड्रामा

चौथा साल

कम्युनिकेशन
फाइनेंस एंड अकाउंटिंग
इनफॉरमेशन सिस्टम
इकोनॉमिक्स
ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंस
मार्केटिंग

पांचवा साल

ऑपरेशंस मैनेजमेंट एंड क्वानटेटिव टेक्निक्स
स्ट्रेटेजी
हिमालया आउट बाउंड प्रोग्राम
अदर ऑप्शनल वर्कशॉप
ओबी एंड एच
रूरल इमर्शन प्रोग्राम
इंडस्ट्री विजिट वर्कशॉप

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BBA MBA is 5 years integrated program for those who wants to do bachelor and later MBA. Students who are interested management related course can apply for top universities for BBA MBA.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X