Career in BCA: 12वीं के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन में कैसे बनाएं करियर, यहां देखें कोर्स, कॉलेज, फीस और जॉब ऑप्शन

कक्षा 12वीं में पास हुए छात्र और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र रिजल्ट के साथ- साथ आपने आगे की पढाई को लेकर फिलहाल काफि चिंता में हैं। और हो भी क्यों न, इस समय छात्र जिस कोर्स का चयन करेंगे वह उसी फिल्ड में अपना करियर बनाते हैं, तो ऐसी स्थिति में छात्रों को हर कोर्स के बारे में अच्छें से सोचने और समझने की जरूरत है। जो भी छात्र कंप्यूटर कोर्स करने में रुचि रखते हैं। वह छात्र बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन- बीसीए (BCA) में अपना करियर बना सकते हैं।

बीसीए अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष की है। 3 वर्ष की अवधि वाले इस कोर्स में 6 सेमेस्टर है यानी इसकी में 6 बार परीक्षा होगी। बीसीए में डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब टेक्नोलॉजी और लैंग्वेजस जैसे की C, C++,HTML,JAVA आदि शाम्ल होती हैं। इस कोर्स की फीस 37,000 से 5 लाख तक हो सकती है। खैर फीस तो हर संस्थान की अलग अलग होती है। इस कोर्स को करने के लिए छात्र को किसी एक संबंधित विषय से होना जरूरी नहीं है। किसी भी स्ट्रीम का छात्र बीसीए के लिए आवेदन कर सकता है। इस कोर्स की सबसे खास बात ये ही है। आइए इस कोर्स से जुड़ी और अहम बाते जाने।

बीसीए योग्यता

बीसीए योग्यता

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में दाखिला लेने के लिए छात्रों को कोर्स की योग्यता जानना जरूरी है।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं में कम से कम 45 से 55 प्रतिशत अंक होना जरूरी है उसी के साथ छात्र के पास कक्षा 12वीं के विषय के तौर अंग्रजी भाषा होना भी आवश्यक है।

बीसीए में प्रवेश के लिए कुछ संस्थान मैरिट लिस्ट जारी करते हैं तो कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।

बीसीए एंट्रेंस टेस्ट

बीसीए एंट्रेंस टेस्ट

बीसीए में प्रवेश के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट की लिस्ट।

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट : भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, पुणे

श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग एडमिशन टेस्ट : श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग

रामा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट : रामा यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंटरेंस टेस्ट : गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

सिंबोसिस एंटरेंस टेस्ट : सिंबोसिस, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नॉर्थ

महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी अंडर, ग्रेजुएट कॉमन, एंट्रेंस टेस्ट : नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी, जलगांव

गीतम साइंस एडमिशन टेस्ट : गीतम यूनिवर्सिटी

लखनऊ यूनिवर्सिटी कंप्यूटर साइंस एडमिशन टेस्ट : लखनऊ यूनिवर्सिटी

एआईएम यूजीएटी : ऑल इंडियन मैनेजमेंट एसोसिएशन।

बीसीए में स्पेशलाइजेशन

बीसीए में स्पेशलाइजेशन

इंटरनेट टेक्नोलॉजी

एनिमेशन

नेटवर्क सिस्टम

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

सिस्टम एनालिसिस

म्यूजिक एंड वीडियो प्रोसेसिंग

मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम

एकाउंटिंग एप्लीकेशन

 

बीसीए सिलेबस

बीसीए सिलेबस

बैचलर ऑफ कंप्यूटप एप्लीकेशन- बीसीए कोर्स के 3 साल की अवधि का होता है। इस 3 साल की अवधि के कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। हम आपे साथ बीसीए के 6 सेमेस्टरों का पूरा सिलेबस साझा करन रहे हैं। 

सेमेस्टर 1

सेमेस्टर 1

हार्डवेयर लैब

क्रिएटिव इंग्लिश फाऊंडेशन

मैथमेटिक्स

स्टैटिसटिक्स 1 फॉर बीसीए

डिजिटल कंप्यूटर फंडामेंटल

इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग यूजिंग सी

सी प्रोग्रामिंग लैब

पीसी सॉफ्टवेयर लैब

सेमेस्टर 2

सेमेस्टर 2

केस टूल्स लैब

कम्युनिकेटिव इंग्लिश

बेसिक डिस्क्रीट मैथमेटिक्स

ऑपरेटिंग सिस्टम्स

डाटा स्ट्रक्चर

डाटा स्ट्रक्चर लैब

आफ विजुअल प्रोग्रामिंग लैब

 

सेमेस्टर 3

सेमेस्टर 3

इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन

इंट्रोडक्टरी अलजेब्रा

फाइनेंशियल अकाउंटिंग

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम

ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग यूजिंग C++
C++ लैब

ओरकल लैब

डोमेन लैब

 

सेमेस्टर 4

सेमेस्टर 4

प्रोफेशनल इंग्लिश

फाइनेंसियल मैनेजमेंट

कंप्यूटर नेटवर्क

प्रोग्रामिंग इन जावा

जावा प्रोग्रामिंग लैब

डीबीएमएस प्रोजेक्ट लैब

वेब टेक्नोलॉजी लैब

लैंग्वेज लैब

सेमेस्टर 5

सेमेस्टर 5

यूनिक्स प्रोग्रामिंग

ओओएडी यूजिंग यूएमएल

यूजर इंटरफेस डिजाइन

ग्राफिक एंड एनिमेशन

पाइथन प्रोग्रामिंग

बिजनेस इंटेलिजेंस

यूनिक्स लैब

वेब डिजाइनिंग प्रोजेक्ट

ग्रैफिक्स एंड एनीमेशन लैब

पाइथन प्रोग्रामिंग लैब

बिजनेस इंटेलिजेंस लैब

सेमेस्टर 6

सेमेस्टर 6

डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एल्गोरिथम

क्लाइंट सर्वर कंप्यूटिंग

कंप्यूटर आर्किटेक्चर

क्लाउड कंप्यूटिंग

मल्टीमीडिया, एप्लीकेशन

इंट्रोडक्शन टू सॉफ्ट कंप्यूटिंग

एडवांस डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम।

बीसीए टॉप कॉलेज और फीस

बीसीए टॉप कॉलेज और फीस

लोयोला कॉलेज : 1.44 लाख रुपये

क्रिस्तु जयंती कॉलेज : 2.27 से 2.42 लाख रुपये

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा : 6.36 लाख रुपये

महिला क्रिश्चियन कॉलेज : 1.87 लाख रुपये

बनस्थली विद्यापीठ: 3.09 लाख रुपये

सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद : 47.72 हजार रुपये

प्रेसीडेंसी कॉलेज : 2.4 लाख रुपये

जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रोहिणी, सेक्टर-5 : 2.59 लाख रुपये

बीसीए के लिए सरकारी कॉलेज

मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज : 1.02

गुरु नानक कॉलेज

एस.एस. जैन सुबोध पीजी कॉलेज : 69,500 हजार रुपये

पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस : 1.57 लाख रुपये

बीसीए में नौकरी

बीसीए में नौकरी

आईटी लगातार तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। इस समय जब हर वस्तु टेक्नोलॉजी से चल रही है तो आईटी सेक्टर तो आगे बढ़ेगा ही। यही कारण है कंप्यूटर एप्लीकेशन पढ़ने वाले छात्रों के पास स्कोप की कोई कमी नहीं है। करियर के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकी कई ऐसे संस्थान होते हैं जो छात्रों को कोर्स के तीसरे साल में प्लेसमेंट भी देते हैं जिसमें देश की सबसे बड़ी कंपनियां छात्रों को नौकरी देने आती हैं।

जॉब प्रोफाइल

जॉब प्रोफाइल

बीसीए कोर्स पूरा करने के बाद नीचे दिए गए जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. सिस्टम इंजीनियर
2. सॉफ्टवेयर टेस्टर
3. जूनियर प्रोग्रामर
4. वेब डेवलपर
5. सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
6.सॉफ्टवेयर डेवलपर

इन प्रोफाइल पर बड़ी कंपनियों में आप 25,000 से 40,000 प्रतिमाह आराम से कमा सकते हैं।

टॉप आईटी कंपनी

टॉप आईटी कंपनी

ओरेकल

आईबीएम

इंफोसिस

विप्रो

एचपी

फ्लिपकार्ट

फेसबुक

माइक्रोसॉफ्ट

सरकारी संस्थान जैसे- इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Whole college list of BCA course. BCA is 3 year undergraduate program. Student can opt this course after 12th. BCA has no restriction over stream, any steam student can go for BCA.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X