बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में करियर (Career In Bachelor of Business Administration-BBA After 12th Courses

कक्षा 12वीं पास करने के बाद छात्र अपने आगे के करियर को लेकर काफि चिंतित होते है। वह इस सोच में होते है कि क्या कॉलेज में क्या विषय ले की वह उसमें अपना करियर बना सके। जिन भी छात्रों को मैनेजमेंट से जुड़े कार्यों में रूचि हैं वह कक्षा 12वीं के बाद मैनेजमेंटसे जुड़े कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। मैनेजमेंट में करियर बनाने की इच्छा रखने वाला छात्र बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- बीबीए में प्रवेश ले सकते हैं। ये 3 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह कोर्स मैनेजमेंट में अपना करियर देखने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन कोर्स है।

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में करियर -Career In Bachelor of Business Administration-BBA After 12

बीबीए योग्यता

बीबीए पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों को कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले उसकी योग्यता के बारे में जानना जरूरी है। ताकि वह आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सके।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास या फिर अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी है।

बीबीए प्रवेश परीक्षा

बीबीए कोर्स के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस कोर्स में मेरिट बेस पर प्रवेस नहीं हो सकता है। तो इसके लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में बैठना ही होगा।

1. डीयू जेएटी (DU JAT)
2. एसईटी (SAT)
3. आईपीएमएटी (IPMAT)
4. सीयूईटी (CUET)
5. एआईएमए यूजीएटी (AIMS UGAT)
6. आईपीएम एप्टिट्यूड टेस्ट (IPM Aptitude Test)
7. एनएमआईएमएस एनपीएटी (NMIMS)
8. एफईएटी (FEAT)

बीबीए कोर्स के लिए स्किल्स

टीम प्लेयर
एटिकेट
सेलिंग
लीडरशिप स्किल्स
डिटेल-ओरिएंटेड
कमिटेड
टाइम मैनेजमेंट
स्ट्रांग वर्क एथिक्स
सेल्फ मोटिवेटेड
नेगोशिएटिंग
कन्वरसेशनल स्किल्स
प्रोफेशनल कम्युनिकेशन स्किल्स एंड बिहेवियरल ग्रूमिंग
राइटिंग स्किल्स
कंसलटिंग एंड प्रॉब्लम्स सॉल्विंग स्किल्स
क्रिटिकल एंड एनालिटिकल थिंकिंग
मल्टीटास्किंग
एडेप्टेबिलिटी

बीबीए कोर्स के प्रकार

कक्षा 12वीं करने के बाद छात्र बीबीए कोर्स कर सकते हैं। कई बार छात्र कोर्स करना तो चाहते है लेकिन वह रेगुलर डिग्री नहीं कर पाते किसी भी कारण वर्ष से ऐसे में छात्र अपनी पसंग के कोर्स नहीं कर पाते हैं। तो आपको बता दें कि बीबीए कोर्स 4 प्रकार में किया जा सकते हैं।

1. फुल टाइम बीबीए कोर्स
2. पार्ट टाइम बीबीए कोर्स
3. डिस्टेंस बीबीए कोर्स
4. ऑनलाइन बीबीए कोर्स

बीबीए स्पेशलाइजेशन

1. बीबीए फाइनेंस
2. बीबीए ह्यूमन रिसोर्सेज
3. बीबीए फॉरेन ट्रेड
4. बीबीए बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
5. बीबीए मार्केटिंग
6. बीबीए कम्युनिकेशन एंड मीडिया मैनेजमेंट
7. हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट
8. बीबीए हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट
9. बीबीए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी


बीबीए कॉलेज और फीस

1 शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (एसएससीबीएस), दिल्ली : 75.08 हजार
2 एनएमआईएमएस अनिल सुरेंद्र मोदी स्कूल ऑफ कॉमर्स, मुंबई : 9.06 लाख
3 लोयोला कॉलेज :
4 क्राइस्ट यूनिवर्सिटी : 3.56 लाख
5 एमसीसी, चेन्नई :
7 माउंट कार्मेल कॉलेज, बेंगलुरु :
8 प्रेसीडेंसी कॉलेज, बेंगलुरु : 4.5 लाख
9 सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च, पुणे : 5.5 लाख
14 प्रबंधन विभाग, जेडी बिड़ला संस्थान, कोलकाता : 5.1 लाख
15 शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट : 4.88 लाख
16 राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान : 5.98 लाख
17 एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड : रिसर्च 17.50 लाख
18 केजे सोमैया प्रबंधन संस्थान : 7.81 लाख
19 एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई : 5.15 लाख
20 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट : 40,700 हजार
21 बिट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट : 24.50 लाख
22 काइजेन स्कूल ऑफ मैनेटमेंट : 30,900 हजार
23 एनएएमएस : 59,900 हजार
24 टीआईएमएसआर : 63,790 हजार

जॉब प्रोफाइल और इनकम

एचआर एग्जीक्यूटिव : 3.75 लाख
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव : 2.91 लाख
मार्केटिंग मैनेजर : 6.84 लाख
सेल्स एग्जीक्यूटिव : 2.44 लाख
फाइनेंशियल एडवाइजर : 3.83 लाख
पब्लिक रिलेशन मैनेजर : 5.21 लाख

टॉप भर्तिकर्ता कंपनियां

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
हिंदुस्तान यूनिलीवर
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आईबीएम) कार्पोरेशन
अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई)
हेवलेट पैकर्ड
आईसीआईसीआई बैंक
माइक्रोसॉफ्ट
मैक किन्से एंड कंपनी
डेलॉयट
सोनी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BBA- Bachelor of Business Administration is a full time, part time, online and distance mode course. BBA is 3 years undergraduate course. Student who are interested in management it's a very good course with a better career opportunity.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X