12 वीं के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन- बीडीईएस में करियर (Career in Bachelor in Design- BDes after 12th)

जो छात्र डिजाइनिंग में दिलचस्पी रखते हैं उसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वह छात्र 12वीं के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन- बीडीईएस (BDes) की डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीडीईएस को बीडिजाइन के नाम से भी जाना जाता है। बीडिजाइन अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह 4 साल की अवधि का कोर्स है। मुख्य रूप से ये फूल टाइम प्रोग्राम है। इस कोर्स मे छात्र हर क्षेत्र में डिजाइनिंग सिखते हैं। पहले बीडिजाइन फैशन डिजाइनिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि जैसे कई क्षेत्रों में डिजाइनिंग में उच्च ज्ञान दिया जाता है। लेकिन बदलते समय और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें और भी विषय जोडें गए हैं जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग, विजुअल कम्युनिकेशन, मल्टीमीटर डिजाइनिंग, वीएफएक्स डिजाइन और गेम डिजाइनिंग। जिसमें आप स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। जो भी छात्र बीडिजाइन में रूचि रखते हैं उन छात्रों के लिए बहुत ही शानदार कोर्स है। छात्र अपनी पसंद से किसी भी एक क्षेत्र में स्पेसलाइजेशन करके अपना करियर बना सकते हैं। बीडिजाइन कोर्स के बहुत स्कोप हैं। आइए कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी जाने।

12 वीं के बाद बैचलर ऑफ डिजाइन- बीडीईएस में करियर (Career in Bachelor in Design- BDes after 12th)

बीडिजाइन में योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम कक्षा 12वीं पास छात्र बीडिजाइन के लिए आवेदन करने योग्य है।

बीडिजाइन करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को के लिए ये जानकारी आवश्यक है कि इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 19 से 20 साल की होनी चाहिए। 19 से कम उम्र के छात्र और 20 से ज्यादा उम्र के छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

बीडिजाइन प्रवेश परीक्षा

बैचलर ऑफ डिजाइन में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है। बीडिजाइन में मैरिट के आधार पर दाखिला नहीं होता है। तो आप ये ध्यान रखे की आपको प्रवेश परीक्षा देनी ही होगी।

इसमें तीन चरण होते हैं। पहले चरण में लिखित में परीक्षा होती है दूसरे में ड्राइंग परीक्षा होती है और तीसरे और अंतिम चरण में छात्र का इंटरव्यू लिया जाता है।

टॉप प्रवेश परीक्षा की लिस्ट

1. अंडर ग्रैजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन

2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम

3. फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट

4. सिंबोसिस एंटरेंस एक्जाम फॉर डिजाइन

5. स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कॉमन एंटरेंस टेस्ट

6. यूनाइटेडवर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन डिजाइन एटीट्यूट टेस्ट


बीडिजाइन के लिए स्किल्स

कॉग्निटिव स्किल्स
गुड कम्युनिकेशन स्किल्स
स्ट्रांग आर्टिस्टिक स्किल्स
प्रेजेंटेशन स्किल्स
एडिशनल स्किल्स
ड्राइंग स्किल्स
इन्नोवेटिव्सनेस

बीडिजाइन में स्पेशलाइजेशन

1. फैशन डिजाइन
2. लैदर डिजाइन
3. एक्सेसरीज डिजाइन
4. टैक्सटाइल डिजाइन
5. नीटवेयर डिजाइन
6. फैशन कम्युनिकेशन
6. एनिमेशन फिल्म डिजाइन
7. इंडस्ट्रियल डिजाइन
8. लाइफस्टाइल एंड ज्वेलरी डिजाइन
9. सेरेमिक एंड ग्लास डिजाइन
10. एग्जिबिशन डिजाइन
11. फिल्म एंड वीडियो कम्युनिकेशन
12. फर्नीचर इंटीरियर डिजाइन
13. ग्राफिक डिजाइन
14. प्रोडक्ट डिजाइन
15. कम्युनिकेशन डिजाइन
16. विजुअल कम्युनिकेशन
17. फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन

इतनी सारी स्पेशलाइजेशन देने की वजह से बीडिजाइन कोर्स के बहुत स्कोप है। इस कोर्स में स्कोप की कोई कमी नहीं है। छात्र किसी भी में स्पेशलाइजेशन करके अपना करियर बना सकता है।

बीडिजाइन में पॉपुलर स्पेशलाइजेशन

1. इंटीरियर डिजाइन
2. ग्राफिक डिजाइन
3. ज्वेलरी डिजाइन
4. प्रोडक्ट डिजाइन

बीडीजाइन सिलेबस

बैचलर ऑफ डिजाइन के सिलेबस की बात करें तो 4 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। इसलिए इस कोर्स के सिलेबस को भी 8 सेमेस्टर मे बांटा गया ताकी छात्र इसे आसानी से पढ़ ऐर समझ सकें। आइए जानते है बीडिजाइन का सिलेबस।

सेमेस्टर 1

फंडामेंटल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन 2D
आर्ट रिप्रेजेंटेशन एंड ट्रांसफॉरमेशन
सीआईडी फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी
डिजाइन एंड ह्यूमन इवैल्यूएशन
अप्लाइड साइंस फॉर डिजाइनर्स
डिजाइन स्टूडियो I- प्रॉब्लम आईडेंटिफिकेशन

सेमेस्टर 2

फंडामेंटल्स ऑफ आर्ट एंड डिजाइन 2
इमेज रिप्रेजेंटेशन एंड ट्रांसफॉरमेशन II
टाइपोग्राफी फंडामेंटल एंड एक्सप्लेनेटरी प्रिंटिंग
वर्ल्ड ऑफ इमेज एंड ऑब्जेक्ट
नॉलेज ऑर्गेनाइजेशन एंड कम्युनिकेशन
डिजाइन स्टूडियो II प्रॉब्लम एनालिसिस
सेल्फ इनीशिएटिड समर प्रोजेक्ट

सेमेस्टर 3

विजुअल स्टडीज I- वर्ड एंड इमेज
3D फोर्म स्टूडियोज- एसथेटिक, आईडेंटिटी एंड एक्सप्रेशन
क्रिएटिव थिंकिंग प्रोसेस एंड मेथड
डिजाइन, सोसाइटी, कल्चर एंड एनवायरनमेंट
एनवायरनमेंट स्टडीज- साइंस इन इंजीनियरिंग
डिजाइन स्टूडियो III- क्रिएटिव एक्सप्लोरेशन

सेमेस्टर 4

इलेक्टिव- 2D विजुअल स्टडीज II और 3D फ्रॉम स्टडीज II
कम्युनिकेशन थ्योरी, विजुअल प्रिपरेशन एंड सेमीओटिक्स
डिजाइन, स्टोरी टेलिंग नेरेटिवस
डिजाइन
डिजाइन स्टूडियो IV - प्रोटोटाइपिंग समर प्रोजेक्ट

सेमेस्टर 5

इलेक्टिव I एंड II: इंफॉर्मेशन ग्राफिक एंड विजुलाइजेशन/ मूविंग इमेज डिजाइन/ प्रोडक्ट डिजाइन-I डिजाइन फॉर इंट्रक्टिव मीडिया/ मोबिलिटी एंड व्हीकल डिजाइन, 3D मॉडलिंग एंड प्रोटोटाइपिंग

अप्लाइड इर्गोनॉमिक्स

डिजाइन टेक्नोलॉजी एंड इन्नोवेशन

कोलैबोरेटिव डिजाइन प्रोजेक्ट

सेमेस्टर 6

इलेक्टिव I एंड II: एनिमेशन डिजाइन कम्युनिकेशन डिजाइन/ फिल्म- वीडियो डिजाइन/ प्रोडक्ट डिजाइन II/ इंटरेक्शन डिजाइन/ ट्रांसफॉरमेशन डिजाइन/ गेम डिजाइन/ प्रोडक्ट इर्गोनॉमिक

इलेक्टिव III: मैटेरियल एंड प्रोसेस/ डिजिटल मीडिया टेक्नोलॉजी

डिजाइन मैनेजमेंट, प्लैनिंग एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस

सिस्टम डिजाइन प्रोजेक्ट

इंडस्ट्रियल समर प्रोजेक्ट

सेमेस्टर 7

ग्लोबल डिजाइन थॉट्स एंड डिसकोर्स

री-डिजाइन प्रोजेक्ट

डिजाइन रिसर्च सेमिनार

सेमेस्टर 8

बीडिजाइन प्रोजेक्ट


बीडाजाइन के छात्रों के लिए टॉप भर्तीकर्ता (Recruiters)

Flipkart

वीडियोकॉन

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (ऑटोमोटिव सेक्टर)

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड

कॉग्निजेंट

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स

जीएडी फैशन

टीसीएस

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड

जीई हेल्थकेयर

विप्रो

मीडियाशाला

जनरल मोटर्स डिजाइन

फ्लूएंट इंडिया

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया प्रा. लिमिटेड

ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड

सिमेंटिक इंडिया

माइंडट्री

ताली मीडिया लिमिटेड

एक्सेंचर

मूनराफ्ट इनोवेशन लैब्स प्रा। लिमिटेड

तनिष्क

जे. पी. मौरगन

Myntra

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

ज़ोमैटो

नल्ली सिल्क इंटरनेशनल

जॉब प्रोफाइल और इनकम (INCOME)

फैशन डिजाइनर : 3.50 लाख सालाना
ग्राफिक डिजाइनर : 2.70 लाख सालाना
UI/UX डिजाइनर : 6 लाख सालाना
टैक्सटाइल डिजाइनर : 3.60 लाख सालाना
प्रोडक्ट डिजाइनर : 5 लाख सालाना
इंडस्ट्रियल डिजाइनर : 4 लाख सालाना
आर्ट डायरेक्टर: 3.50 लाख सालाना

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BDes or Bachelor of Design is a full time course of 4 years. Candidates who are interested in Design its a really good course. Student can make a good career and fortune in this industry.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X