बीए इन पॉलिटिकल साइंस मे करियर (Career in BA Political Science After 12th)

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन पॉलिटिकल साइंस- बीए इन पॉलिटिकल साइंस एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। ये 3 साल का कोर्स है। 3 साल के इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है ताकि छात्र इसे अच्छे समझ सकें। बीए इन पॉलिटिकल साइंस में छात्र देश- विदेश में हो रही राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में गहन अध्यन करते हैं। ये कोर्स के माध्यम से छात्र राजनीति के सारे पहलुओं के बारे में पढ़ते हैं और उसे समझने का प्रयत्न करते हैं। इसमें छात्र को इंडियन और इंटरनेशनल पॉलिटिक्स के साथ- साथ मॉडर्न पॉलिटिकल सिस्टम, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक अफेयर्स और इंटरनेशनल रिलेशंस के बारे में भी पढ़ाया जाता है। राजनीति पढ़ने में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स बहुत अच्छा ऑप्शन है। कक्षा 12वीं पास करने के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है।

बीए इन पॉलिटिकल साइंस मे करियर (Career in BA Political Science After 12th)

बीए इन पॉलिटिकल साइंस योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना।
12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक।
बीए इन पॉलिटिकल साइंस के लिए किसी भी स्ट्रीम का छात्र आवेदन कर सकता है। लेकिन किसी दूसरी स्ट्रीम से होने पर 12वीं में प्राप्त अंकों में से 5 प्रतिशत काटने के बाद अंक प्रतिशत के आधार पर दाखिला मिलता है। इस आधार पर दाखिला तभी मिल सकता है जब आप कट ऑफ लिस्ट के अनुसार प्रवेश ले रहे हो।
एंट्रेंस टेस्ट के में ऐसा नहीं किया जाता। एंट्रेंस टेस्ट के लिए छात्र को ऊपर दी योग्यता के अनुसार आवेदन करना है। परीक्षा पास करने के बाद आई शॉर्ट लिस्ट के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूरा की जाती है।

बीए इन पॉलिटिकल साइंस प्रवेश प्रक्रिया
पॉलिटिकल में बीए करने के लिए छात्रों के पास दो तरीके होते हैं पहला कट ऑफ के आधार पर दूसरा एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर।
कट ऑफ के आधार पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने होते है। उन्हीं अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है।
एंट्रेंस टेस्ट के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने ही होंगे तभी वह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। भारत के कुछ टॉप एंट्रेंस टेस्ट-

सीयूटीई
एनपीएटी
बीएचयू यूईटी
टीईएसएस बीएटी
आईपीयू सीईटी
जेएनयीईई

बीए इन पॉलिटिकल साइंस सिलेबस
सेमेस्टर 1
अंडरस्टैंडिंग पॉलिटिकल थ्योरी
कांस्टीट्यूशनल गवर्नमेंट एंड डेमोक्रेसी
कॉलोनियलिज्म इन इंडिया

सेमेस्टर 2
पॉलिटिकल थ्योरी कॉन्सेप्ट एंड डिबेट
पॉलीटिकल प्रोसेस इन इंडिया
नेशनलिज्म इन इंडिया

सेमेस्टर 3
इंट्रोडक्शन टू कंपैरेटिव गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स
पर्सपेक्टिव ऑन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
पर्सपेक्टिव ऑन इंटरनेशनल रिलेशन एंड वर्ल्ड हिस्ट्री

सेमेस्टर 4
पॉलिटिकल प्रोसेस एंड इंस्टीट्यूशन इन कंपैरेटिव पर्सपेक्टिव
पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिस्ट्रेशन इन इंडिया
ग्लोबल पॉलिटिक्स

सेमेस्टर 5
क्लासिकल पॉलिटिकल फिलॉसफी
मॉडर्न इंडिया पॉलिटिकल थॉट
फेमिनिस्ट थ्योरी एंड प्रैक्टिस

सेमेस्टर 6
मॉडर्न पॉलिटिकल फिलासफी
इंडियन पॉलिटिकल थॉट
इंटरनेशनल पॉलिटिक्स
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

बीए इन पॉलिटिकल साइंस कॉलेज और विश्वविद्यालय
राज्यों के आधार पर कॉलेज और बीए इन पॉलिटिकल साइंस की कोर्स फीस-

दिल्ली
हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली: 17,560 रुपए
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, नई दिल्ली: 15,870 रुपए
मिरांडा हाउस, नई दिल्ली : 14,160 रुपए
रामजस कॉलेज, नई दिल्ली : 13,495 रुपए
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत: 350,000 रुपए
जीसस एंड मैरी कॉलेज, नई दिल्ली : 15,610 रुपए
गार्गी कॉलेज, नई दिल्ली : 12,295 रुपए
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज - दिल्ली, नई दिल्ली : 12,405 रुपए
केआर मंगलम विश्वविद्यालय, गुड़गांव : 105,000 रुपए
दिल्ली विश्वविद्यालय
ओपन स्कूल ऑफ लर्निंग दिल्ली विश्वविद्यालय

वेस्ट बंगाल
प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता : 2,000 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता : 32,600 रुपए
एडमास विश्वविद्यालय, कोलकाता: 100,000 रुपए
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता: 2,400 रुपए
बेथ्यून कॉलेज, कोलकाता : 1,181 रुपए
लोरेटो कॉलेज, कोलकाता : 21,940 रुपए
स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता : 12,401 रुपए
गोखले मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता: 13,420 रुपए
आशुतोष कॉलेज, कोलकाता : 5,070 रुपए

उत्तर प्रदेश
नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, लखनऊ : 10,000 रुपए
अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ : 7,586 रुपए
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर : 57,143 रुपए
लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ : 8,554 रुपए
जे.वी.जैन कॉलेज, सहारनपुर : 1,743 रुपए
बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज, कानपुर : 10,000 रुपए
नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ : 6,160 रुपए
एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ : 66,000 रुपए
क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कापुर : 3185 रुपए

कर्नाटक
क्रिस्टू जयंती कॉलेज, बैंगलोर: 60,000 रुपए
बी.आर. तंबकड़ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, हावेरी: 4,913 रुपए
सेंट जोसेफ कॉलेज, बैंगलोर : 28,800 रुपए
सेंट एलॉयसियस कॉलेज, मैंगलोर : 14,750 रुपए
इंडियन एकेडमी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बैंगलोर: 171,000 रुपए
सुराना कॉलेज, बैंगलोर : 24,000 रुपए
एलायंस यूनिवर्सिटी, बैंगलोर: 500,000 रुपए
कृपानिधि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बैंगलोर: 192,000 रुपए

महाराष्ट्
सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई : 5,527 रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे : 9,355 रुपए
के जे सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, मुंबई : 8,795 रुपए
जय हिंद कॉलेज, मुंबई : 5,730 रुपए
किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज, मुंबई : 10,815 रुपए
केलकर एजुकेशन ट्रस्ट के वी.जी. वेज़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई : 6,166 रुपए
सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे : 19,100 रुपए
विल्सन कॉलेज, मुंबई : 4,095 रुपए
एलफिंस्टन कॉलेज, मुंबई : 3,995 रुपए

बीए पॉलिटिकल साइंस के बाद
पॉलिटिकल साइंस में बीए करने के बाद छात्र चाहें तो जॉब के लिए जा सकते हैं नहीं को आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई लिस्ट में से किसी कोर्स में अपनी आगे की पढ़ाई कर करियर बना सकते हैं।

एमए पॉलिटिकल साइंस
एमए इंटरनेशनल रिलेशन
एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
लॉ
एमबीए इन मार्केटिंग
एमबीए इन फाइनेंस
एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्सेज
जर्नलिज्म
एमए इन सोशल वर्क
पीएचडी
यूपीएससी
बीएड

बीए पॉलिटिकल साइंस जॉब प्रोफाइल
एडिटर
न्यूज रिपोर्टर
राइटर
पॉलिटिशन
बैंक जॉब
कर्ल्क
टीचर

भर्तीकर्ता
फेडरल स्टेट एंड लोकल गवर्नमेंट
लॉ
बिजनेस एंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन
नॉनप्रॉफिट एसोसिएशन एंड ऑर्गेनाइजेशन
इलेक्टोरल पॉलिटिक्स एंड पोलिंग
जर्नलिज्म
रिसर्च एंड टीचिंग

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bachelor of Arts in Political Science- BA in Political Science is an undergraduate program. This is a 3 year course. This 3-year course is divided into 6 semesters so that students can understand it well.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X