बीए फंक्शनल इंग्लिश में करियर (Career in BA Functional English After 12th)

कक्षा 12वीं के बाद से छात्र अक्सर बी चिंता में रहते हैं कि वह करियर किस क्षेत्र में बनाए। या क्या कोर्स ले जिसमें अच्छे जॉब आप्शन हों। जिन छात्रों को इंग्लिश भाषा में आगे कुछ करना है वह छात्र बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए फंक्शनल इंग्लिश कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स में छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल, राइटिंग स्किल्स, कल्चर एंड सिविलाइजेशन, हिस्ट्री एंड फिलासफी साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और कम्युनिकेशन ग्रामर के बारे में विस्तार में पढाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्र कई सारे जॉब सेक्टर में आवेदन कर सकते है जिसकी जानकारी इस लेख में नीचे दी गई है। बीए फंक्शनल इंग्लिश कोर्स की फीस 3 हजार से शुरू होकर 1 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान या कॉलेज आधारित है। कोर्स की फीस कॉलेज की रैंकिंग के आधार पर भी निर्भर करती है। छात्र कोर्स पूरा करने के बाद साल का 2 से 10 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।

बीए फंक्शनल इंग्लिश में करियर (Career in BA Functional English After 12th)

बीए फंक्शनल इंग्लिश की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बीए फंक्शनल इंग्लिश कोर्स करने से पहले छात्रों को कोर्स की योग्यता के बारे में जानना जरूरी है। ताकि आवेदन के समय छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करनी पड़े। कोर्स की योग्यता कुछ इस प्रकार है।

किसी भई मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।

किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

छात्रों के 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। हर संस्थान का अंक प्रतिशत एलिजिबिलिटी अलग अलग हो सकती है।

बीए फंक्शनल इंग्लिश प्रवेश प्रक्रिया

बीए फंक्शनल इंग्लिश कोर्स में छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला ले सकता है। इसे लिए उसे संस्थान और कॉलेज के आधार पर आवेदन करना होगा। कॉलेज द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर उस छात्र को अलॉट संस्थान या कॉलेज में छात्र प्रवेश ले सकता है। मेरिट लिस्ट कॉलेज द्वारा कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर बनाई जाती है। प्रवेश परीक्षा में छात्रों को आयोजित करवाइ परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है। इस प्रदर्शन के आधार पर ही छात्रों अपनी रैंक के आधार पर कॉलेड का चयन कर सकते हैं। या फीर अलॉट किए हुए कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।

बीए फंक्शनल इंग्लिश की टॉप पर्वश परीक्षा

  1. सीयूईटी
  2. एनपीएटी
  3. टीआईएसएस बीएटी
  4. आईपीयू सीईटी
  5. जेएनयूईई

बीए फंक्शनल इंग्लिश कॉलेज और उनकी फीस

  1. लोयोला कॉलेज चेन्नई : 4,610 रुपए
  2. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन नई दिल्ली : 16,400 रुपए
  3. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर : 26,700 रुपए
  4. मिरांडा हाउस कॉलेज नई दिल्ली : 12,200 रुपए
  5. प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई : 1,250 रुपए
  6. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई : 18,700 रुपए
  7. हंस राज कॉलेज नई दिल्ली : 19,200 रुपए
  8. फर्ग्यूसन कॉलेज पुणे : 3,040 रुपए
  9. रामजस कॉलेज नई दिल्ली : 10,600 रुपए

बीए फंक्शनल इंग्लिश सिलेबस

बीए फंक्शनल इंग्लिथ कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। एक साल में गददो सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं। और हर सेमेस्टर के अंत में इन सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बीए फंक्शनल इंग्लिश कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।

सेमेस्टर 1

इंडियन राइटिंग इन इंग्लिश और पोस्टकॉलोनियल राइटिंग
कम्युनिकेशन स्किल इन अदर लैंग्वेज
क्रिटिकल रीजनिंग, राइटिंग एंड प्रेजेंटेशन
कम्युनिकेशन स्किल इन इंग्लिश
मेथाडोलॉजी ह्यूमेनिटिज

सेमेस्टर 2

रीडिंग ऑन इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन, सेकुलर स्टेट, सस्टेनेबल एनवायरमेंट, मेथाडोलॉजी
मेथाडोलॉजी फंक्शनल लैंग्वेज
ट्रांसलेशन एंड कम्युनिकेशन इन अदर लैंग्वेज
लैंडमार्क इन इंग्लिश लिटरेचर
रीडिंग लिटरेचर इन इंग्लिश

सेमेस्टर 3

लिटरेचर इन अदर लैंग्वेजेस
लिटरेचर कंटेंपरेरी इश्यूज
इनफॉर्मेटिक्स
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट
कम्युनिकेशन ग्रामर

सेमेस्टर 4

कल्चर एंड सिविलाइजेशन
हिस्ट्री एंड फिलासफी साइंस
ओरल कम्युनिकेशन प्रैक्टिस
पब्लिक रिलेशन अप्लाइड
अप्लाइड फोनेटिक्स

सेमेस्टर 5

मीडिया स्टडीज 1
इंट्रोडक्शन टू लिंग्विस्टिक
क्रिएटिव राइटिंग
कम्युनिकेटिव इंग्लिश प्रोजेक्ट
बिजनेस इंग्लिश

सेमेस्टर 6

मीडिया स्टडीज- 2 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग
ट्रांसलेशन स्टडीज
एडवरटाइजिंग- थ्योरी एंड प्रैक्टिस
इंट्रोडक्शन टू थिएटर स्टडीज
प्रोजेक्ट लिटरेचर इन ट्रांसलेशन


बीए फंक्शनल इंग्लिश कोर्स स्कोप

बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए इन फंक्शनल इंग्लिश कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई स्कोप होते हैं। छात्र यदि आगे की पढाई की इच्छा रखते हैं तो वह आग इस कोर्स को पूरा करने के लिए नीच दिए गए निम्नलिखित कोर्सेस मे से कोई भी कर सकते है।

  1. एमए इन इंग्लिश
  2. एमबीए
  3. पीएचजीडी
  4. बीएड

यदि छात्र कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के लिए आवेदन करना चारते हैं तो वह कई जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकते है।

  1. कॉरिलेशन स्पेशलिस्ट
  2. ट्रांसलेटर
  3. टेक्निक अकाउंट मैनेजर
  4. प्रोफेसर
  5. टीचर
  6. एडिटर
  7. कॉपीराइटर
  8. टेक्निकल राइटर
  9. मार्केटिंग डायरेक्टर
  10. एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
  11. मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर

बीए फंक्शनल इंग्लिश जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  1. एसोसिएट कम्युनिटी मैनेजर के पद पर आप साल का 3 लाख तक कमा सकते हैं।
  2. टेक्निकल अकाउंट मैनेजर के पद पर आप साल का 10 लाख तक कमा सकते हैं।
  3. क्रॉस फंक्शन मार्केटिंग मैनेजर के पद पर आप साल का 6.50 लाख तक कमा सकते हैं।
  4. टीचर के पद पर आप साल का 3 लाख तक कमा सकते हैं।
  5. इंटरप्रेटर के तौर पर आप साल का 2.96 लाख तक कमा सकते हैं।
  6. कॉरिलेशन स्पेशलिस्ट के तौर पर आप साल का 3 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
  7. ट्रांसलेटर के तौर पर आप 5 लाख रुपए तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
  8. टेक्निक अकाउंट मैनेजर के पद पर आप साल का 5 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
  9. प्रोफेसर के पद पर आप साल का 5.4 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
  10. एडिटर के तौर पर आप साल का 4 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
  11. कॉपीराइटर के तौर पर आप 3.6 लाख रुपए तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
  12. टेक्निकल राइटर के तौर पर आप 5.90 लाख रुपए तक सालाना कमा सकते हैं।
  13. मार्केटिंग डायरेक्टर के तौर पर आप साल का 6 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
  14. एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के तौर पर आप साल का 5.2 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
  15. मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर के तौर पर आप साल का 6 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BA in Functional English is a 3 year undergraduate course for those who wants to make a career in this field. Student have may career opportunity after this course. Once can become a Editor, Teacher, Professor or translator and can earn around 2 to 10 lakh yearly.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X