Career Advice: एलएलबी, एमबीए और ट्रैवल इंडस्ट्री समेत इन 5 फील्ड से जुड़ी करियर एडवाइस

Career Advice For Students: इन दिनों छात्र एडमिशन के लिए विभिन्न कॉलेजों में आवेदन कर रहे हैं, कुछ छात्र अलग-अलग तरह के प्रोफेशनल कोर्स करने का विचार कर रहे हैं।

Career Advice For Students: इन दिनों छात्र एडमिशन के लिए विभिन्न कॉलेजों में आवेदन कर रहे हैं, कुछ छात्र अलग-अलग तरह के प्रोफेशनल कोर्स करने का विचार कर रहे हैं। 12वीं के बाद छात्र क्या करें और ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद छात्रों को किस फील्ड में करियर बनाना चाहिए आइय जानते हैं।

Career Advice: एलएलबी, एमबीए और ट्रैवल इंडस्ट्री समेत इन 5 फील्ड से जुड़ी करियर एडवाइस

बीए करने के बाद सरकारी वकील बनने के लिए क्या करें?
सरकारी वकील बनने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए आपको बीए के बाद तीन साल का एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) करना होगा। सरकारी वकील को कई राज्‍यों में अभियोजन अधिकारी (प्रॉजिक्‍यूटिंग ऑफिसर) कहते हैं। राज्‍यों के लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के रूप में भर्ती करने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है। एलएलबी के आधार पर आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एक दूसरा विकल्‍प भी है, जिसके तहत वरिष्ठ वकीलों को उनकी नॉलेज, अनुभव और अच्‍छे ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर सरकारी वकील के रूप में नामांकित किया जाता है। हालांकि इसके लिए बार काउंसिल में पंजीकरण कराने के बाद वकील के रूप में लंबी अवधि तक प्रैक्टिस करने के अनुभव की जरूरत होती है।

कम समय में जेईई परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
सबसे पहले मैं एक सवाल आपसे करना चाहता हूं। अगर जेईई पूर्व निर्धारित समय पर होता, तो क्‍या होता? अब जबकि करीब दो महीने से ज्‍यादा का समय इस परीक्षा की तैयारी के लिए आप सभी को मिल गया है, तो यह सभी के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इसका भरपूर सदुपयोग करना चाहिए। हां, जहां तक जेईई में अपनी सफलता सुनिश्‍चित कराने की बात है, तो आपको इसके लिए अपनी ताकत और कमजोरियों को ध्‍यान में रखते हुए ठोस रणनीति बनानी चाहिए। इसके तहत नियमित रूप से लगन से पढ़ाई और मॉक पेपर्स को सॉल्‍व करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। जिन खंडों/विषयों में खुद को कमजोर महसूस करते हैं, उनसे डरने या दूर भागने की बजाय अपने मन को दृढ़ करके उसे अपनी ताकत बनाने का प्रयास करें। इसके अलावा, जेईई के पिछले कुछ वर्षों के प्रश्‍नों पर अच्‍छी तरह गौर करते हुए ट्रेंड को समझने का प्रयास करें। इससे आपको पता चल सकेगा कि किस खंड से कितने और किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इससे अपनी तैयारी को सही दिशा देने में मदद मिलेगी।

ट्रैवल इंडस्‍ट्री में करियर बनाने के लिए क्या करें?
ट्रैवल इंडस्‍ट्री में करियर बनाने के लिए आपको किसी विश्‍वविद्यालय या मान्‍यताप्राप्‍त संस्‍थान से टूर ऐंड ट्रैवल में कम से कम डिग्री कोर्स कर लेना चाहिए। अगर आप ग्रेजुएशन किसी और स्‍ट्रीम से कर चुके हैं, तो टूर ऐंड ट्रैवल में एमबीए या पीजीडीएम करके इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। इसके आधार पर आपको केंद्र/राज्‍य के पर्यटन विभागों सहित देश/विदेश की नामी टूर/ट्रैवल कंपनियों में अच्‍छे पैकेज पर जॉब मिल सकती है।

सिविल इंजीनियरिंग से डिप्‍लोमा करने के बाद कहां जॉब मिलेगी?
इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से जुड़े निर्माण कार्यों में सिविल इंजीनियरों की काफी मांग होती है, चाहे वह सरकारी क्षेत्र हो या निजी। जहां तक सरकारी क्षेत्र की बात है, आप डिप्‍लोमा के बाद रेलवे, सीपीडब्‍ल्‍यूडी, राज्‍य पीडब्‍ल्‍यूडी आदि द्वारा जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों के लिए निकाली जानी वाली रिक्‍तियों के जवाब में आवेदन कर सकते हैं। अगर आप संबंधित परीक्षा और साक्षात्‍कार उत्‍तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको नियुक्‍ति मिल सकती है। निजी क्षेत्र की कंपनियों, हाउसिंग कंपनियों द्वारा भी बड़े पैमाने पर सीधी भर्ती द्वारा जेई की नियुक्‍ति की जाती है। इसमें भी व्‍यापक संभावनाएं हैं। इसके लिए आप इन कंपनियों की वेबसाइट पर अपना रेज्‍यूमे सीधे अपलोड कर सकते हैं।

बीकॉम के बाद एमबीए में एडमिशन के लिए क्या करें?
एमबीए/पीजीडीएम के लिए देश में राष्‍ट्रीय/केंद्रीय और राज्‍य/क्षेत्रीय स्‍तर पर अनेक प्रतिष्ठित संस्‍थान हैं। राष्‍ट्रीय/केंद्रीय स्‍तर के संस्‍थानों में सबसे प्रमुख आईआईएम यानी इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट हैं, जिनकी संख्‍या फिलहाल करीब 20 है। इनमें एडमिशन 'कैट' यानी कॉमन एडमिशन टेस्‍ट के आधार पर होता है। देश के अन्‍य मैनेजमेंट/बिजनेस स्‍कूल भी कैट के स्‍कोर के आधार पर दाखिला देते हैं। कैट के अलावा देश में कुछ अन्‍य मैनेजमेंट एंट्रेंस भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें आईमा यानी ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाने वाला 'मैट' (मैनेजमेंट एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट) प्रमुख है। केंद्रीय और राज्‍य विश्‍वविद्यालयों में चलाए जाने वाले एमबीए/पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश के लिए विश्‍वविद्यालय अपना अलग एंट्रेंस भी आयोजित करते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी का चयन करके उसकी वेबसाइट पर संबंधित प्रवेश परीक्षा के बारे में समुचित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

NDA Exam Tips सैन्य अधिकारी बनने के लिए एनडीए की तैयारी कैसे करें जानिएNDA Exam Tips सैन्य अधिकारी बनने के लिए एनडीए की तैयारी कैसे करें जानिए

Top 10 IAS Coaching In Ghaziabad: गाजियाबाद के बेस्ट IAS कोचिंग सेंटर की लिस्टTop 10 IAS Coaching In Ghaziabad: गाजियाबाद के बेस्ट IAS कोचिंग सेंटर की लिस्ट

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Career Advice For Students: These days students are applying for admission in various colleges, some students are considering to do different types of professional courses. What to do to become a government lawyer after doing BA, where to get a job after diploma in civil engineering, what to do after 12th and in which field students should make a career after graduation.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X