Best Career Options For Womens: महिलाओं के लिए 4 बेहतरीन करियर ऑप्शन

Best Career Options For Womens: नए जमाने के हिसाब से महिलाओं के लिए ये चार करियर ऑप्शन बेहतरीन साबित हो सकते है। करियर की इन फील्ड में अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है।

By Careerindia Hindi Desk

Best Career Options For Womens: आज के समय में ऐसी कोई फील्ड नही है जिसमें महिलाओं ने पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर अपने आप को साबित नही किया हो। अब वो समय नही रहा जब महिलाएं घर की दहलीज तक ही सिमित हुआ करती थी। अब समय बदल गया है अब महिलाओं ने अपने आपको हर फील्ड में साबित किया है। अगर आप भी ऐसी एक महिला है जो अपनी लाइफ में कुछ करना चाहती है तो आज हम आपको कुछ करियर ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे है जिसमें आप अपने पैशन, टैलेंट और स्किल्स के मुताबिक करियर बना सकती है। तो आइये जानते है उन करियर ऑप्शन के बारे में जो महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट है।

महिलाओं के लिए 4 बेहतरीन करियर ऑप्शन-

1.एयर होस्टेस-

न सिर्फ विदेशों में बल्कि भारतीय महिलाओं के बीच भी एयर होस्टेस की फील्ड बहुत लोकप्रिय है। एयर होस्टेस हमेशा से ही एक बेहतरीन करियर ऑप्शन रहा है इस फील्ड में न सिर्फ ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता है बल्कि देश-विदेश की सैर भी की जा सकती है। अगर आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक है और आपको नए-नए लोगों से मिलना अच्छा लगता है तो आपके लिए ये बेस्ट फील्ड हो सकती है। अगर आप एक एयर होस्टेस के रूप में अपना करियर बनना चाहती है तो इस फील्ड में 12वीं या ग्रेजुएशन पास करने के बाद आ सकती है।

योग्यता-

इस फील्ड में आने के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है। इस फील्ड में आने के लिए शारिरिक योग्यताओं पर भी ध्यान दिया जाता है। एयर सर्विस करियर्स में आने के लिए 19 से 25 साल की उम्र होने के साथ ही लड़कियों की हाइट 157.5 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा होना चाहिए। इसके अलावा एयर होस्टेस की फील्ड में आने के लिए लड़कियों को स्मार्ट, आत्मविश्वासी, पोलाइट पर्सनैलिटी, एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होना जरूरी है।

प्रमुख इंस्टीट्यूट-

एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के प्रमुख इंस्टीट्यूट-
-वाईएमसीए, नई दिल्ली
-स्काईलाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, हौज खास, दिल्ली
-फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, नई दिल्ली


2.जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन-

अगर आप देश और दुनिया की ताजा घटनाओं और राजनीति में दिलचस्पी रखती है तो आपके लिए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की फील्ड बेहतरीन साबित हो सकती है। आजकल लड़कियां मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म से जुड़ी फील्ड में बड़ी संख्या में करियर बना रही है। आजकल मीडिया के बढ़ते दायरे की वजह से इस फील्ड में हर साल हजारों पेशेवरों की जरूरत पड़ती है। लड़कियों के लिए जर्नलिज्म की फील्ड को हमेशा से ही बेस्ट माना जाता है। इस फील्ड में आकर आप एक रिपोर्टर, कॉपी राइटर, प्रोड्यूसर, एंकर, एक्सपर्ट्स और कॉलमिस्ट्स के रूप में कार्य कर सकते है।

योग्यता-

मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की फील्ड में आने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करना जरूरी है। इस फील्ड में बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, डिप्लोमा. एमफिल और पीएचडी जैसे कोर्स किए जा सकते है।

प्रमुख संस्थान-

मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की फील्ड के प्रमुख इंस्टीट्यूट-

-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
-माखनलाल चतर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल
-एशियाई कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चेन्नई
-जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
-डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे
-सिम्बायोसीस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे


3.टीचिंग-

टीचिंग हमेशा से ही लड़कियों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन रहा है। अगर आपको लोगों को पढ़ाना अच्छा लगता है और आप स्टूडेंट्स के बीच कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं तो आपके लिए टीचिंग का करियर बेहतरीन साबित हो सकता है। टीचिंग में आने के लिए आपके पास हर बात को ठीक से समझने और उसे दूसरों को बेहतर ढंग से समझाने की स्किल्स होना बेहद जरूरी है। वैसे टीचिंग दुनिया का सबसे बेस्ट प्रोफेशन माना जाता है, आज इस फील्ड में न सिर्फ अच्छी खासी सैलरी मिलती है बल्कि दूसरी जॉब्स की अपेक्षा इसमें टेंशन कम और सुकून ज्यादा है।

योग्यता-

टीचिंग की फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन के साथ ही बीएड या डीएड की डिग्री होना जरूरी है।

प्रमुख इंस्टीट्यूट-

लगभग देश के हर शहर में डीएड और बीएड के कॉलेज उपलब्ध है। आप इसमें से किसी में भी एडमिशन ले सकते है।

4.फैशन डिजाइनिंग-

बदलते लाइफस्टाइल के चलते हर कोई अपने आपको आकर्षक दिखाना चाहता है। अब हर व्यक्ति कपड़ों से लेकर अपने रहन-सहन में बदलाव करके एक विशेष लाइफस्टाइल अपनाना चाहता है। लोगों के इसी अलग दिखने की चाह ने फैशर डिजाइनिंग की फील्ड में जॉब्स के कई अवसर उपलब्ध करवाएं है। आज फैशन डिजाइनिंग का करियर लड़कियों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपनी लाइफ में कुछ अलग करना चाहती है तो फैशन डिजाइनिंग का करियर आपके सपनों को पंख लगा सकता है।

योग्यता-

अगर आप फैशन डिजाइनर बनना चाहते है तो 12वीं करने के बाद इस फील्ड में आ सकते है। कई इंस्टीट्यूट द्वारा फैशन टेक्नोलॉजी में 4 वर्षीय बैचलर डिग्री करवाई जाती है।

प्रमुख संस्थान-

-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (नई दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, गांधीनगर)
-सीईपीजेड इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कलकत्ता
-पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, नई दिल्ली
-सोफिया पॉलिटेक्नक, मुंबई

Womens Day Shayari 2022 महिला दिवस पर सबसे प्यारी शायरी से दें शुभकामनाएं</a></h2><p><a href=Womens Day 2022 8 मार्च को महिला दिवस क्यों कैसे मनाया जाता है" title="Womens Day Shayari 2022 महिला दिवस पर सबसे प्यारी शायरी से दें शुभकामनाएं

Womens Day 2022 8 मार्च को महिला दिवस क्यों कैसे मनाया जाता है" />Womens Day Shayari 2022 महिला दिवस पर सबसे प्यारी शायरी से दें शुभकामनाएं

Womens Day 2022 8 मार्च को महिला दिवस क्यों कैसे मनाया जाता है

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Best Career Options For Womens: Teaching has always been the best career option for girls. If you like to teach people and you feel confident among students, then teaching career can prove to be the best for you.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X