कैट (CAT) एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें

अगर आप कैट 2018 परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए कैट की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में बताने जा रहे है। जानिए कैट के लिए महत्वपूर्ण किताबों के बारे में।

By Author

Common Admission Test (CAT): अगर आप बिजनेस की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए जरूरी है कि आप कैट जैसे एग्जाम के जरिए किसी प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन लें। लेकिन कैट का एग्जाम काफी टफ होता है और कैट की तैयारी के लिए काफी मेहनत करनी होती है। हालाँकि सिर्फ मेहनत ही काफी नही है बल्कि कैट के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबों का अध्ययन करना भी जरूरी है। अगर आप कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको कैट की तैयारी में काम आने वाली महत्वपूर्ण किताबों के बारे में बताने जा रहे है। दरअसल कैट एग्जाम में सफलता पाने के लिए किताबों का अतुलनीय योगदान होता है। यहां पर हम आज आपको कैट की तैयारी के लिए काम आने वाली महत्वपूर्ण किताबों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये जानते है कैट का एग्जाम पैटर्न और तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबों के बारे में।

कैट (CAT) एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें

कैट एग्जाम पैटर्न (CAT Exam Pattern)-

कैट के लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के अनुसार कैट की परीक्षा में वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड से 100 प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 180 मिनट का समय दिया जाता है।

सेक्शन प्रश्नों की संख्या समय
वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 34 60 मिनट
डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग 32 60 मिनट
क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड 34 60 मिनट
टोटल 100 180 मिनट


सेक्शन के अनुसार कैट की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबें-

1.क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड-

क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन से एग्जाम में कुल 34 प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रहती है। महत्वपूर्ण किताबें-

क्वांटम कैट- इस किताब के राइटर सर्वेस के वर्मा है। यह किताब कैट एस्पायरेंट के लिए बेस्ट किताब है।
क्वांटीटेटिव एप्टीटेटिव और डेटा इंटरप्रिटेशन के लिए पियरसन गाइड- इस किताब के राइटर निशित सिन्हा है। इस किताब में माडर्न क्वेश्चन पेपर दिए होने के साथ ही पूरे सिलेबस का समाबेस होता है।

कैट 2018 के लिए क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड की तैयारी कैसे करें? - इस किताब के राइटर अरूण शर्मा है। क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड की तैयारी के लिए ये बेस्ट बुक है।

2.डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग-

इस सेक्शन से 32 प्रश्न पूछे जाते है और इन प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। जानिए महत्वपूर्ण किताबें-

कैट एग्जाम के डेटा इंटरप्रिटेशन की तैयारी कैसे करें? - इस किताब के राइटर अरूण शर्मा है।

लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन के लिए पियरसन गाइड- इस किताब में लॉजिकल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन के लगभग सभी टॉपिक को कवर किया गया है।

कैट एंट्रेंस एग्जाम के लिए लॉजिकल रीजनिंग की तैयारी कैसे करें- इस किताब के राइटर अरूण शर्मा है।

3.वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन-

इस सेक्शन से 34 प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। आइये जानते है वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण किताबों के बारे में-

वर्ड पॉवर मेड इजी- इस किताब के राइटर नॉर्मन लुईस है। कैट की तैयारी के लिए ये एक बेहतरीन किताब है।

बैरन पॉकेट गाइड- इस किताब में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को काफी अच्छे से समझाया गया है।

वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन की तैयारी कैसे करें- इस किताब के राइट अरूण शर्मा और मीनाक्षी उपाध्याय है।

जनरल इंग्लिश ई बुक- इस किताब में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर, वर्ड्स, संटेंस स्ट्रक्चर के बारे में काफी अच्छे से समझाया गया है। इसके अलावा इस किताब में 10 एक्स्ट्रा प्रैक्टिस सेट भी दिए गये है।

ये भी पढ़ें- How To Crack Cat 2018: ऐसे करें कैट-2018 की तैयारी, जानिए जरूरी टिप्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
अगर आप कैट 2018 परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए कैट की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में बताने जा रहे है। जानिए कैट के लिए महत्वपूर्ण किताबों के बारे में। If you are preparing for the CAT 2018 exam, then today we are going to tell you about the best books for the preparation of the CAT 2018. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X