आईएएस/पीसीएस की फ्री कोचिंग का मौका, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

आज के समय में आपको लगभग हर गांव और शहर में आईएएस/पीसीएस के कोचिंग सेंटर नजर आ जाएंगे खासकर की दिल्ली, लखनऊ और इलाहाबाद में। इन शहरों में तो आपको कदम-कदम पर IAS/PCS के कोचिंग सेंटर मिल जाएंगे जिस वजह से इन्हें यूपीएससी का हब भी कहा जाता है। प्रतीस्पर्धा की इस दौड़ में कुछ छात्रों को ये समझना मुश्किल हो जाता है कि उनके लिए कौन सा कोचिंग सेंटर बेस्ट है जहां से वो तैयारी कर सकें। तो छात्र आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग सेंटर से चाह कर भी नहीं पढ़ पाते।

अगर आपको भी ये समझ पाने में मुश्किल हो रही हैं कि आपको किस कोचिंग सेंटर से आईएएस/पीसीएस की तैयारी करनी चाहिए। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि यदि आप संस्कृत साहित्य के साथ आईएएस/पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा अवसर है।

आईएएस/पीसीएस की फ्री कोचिंग का मौका, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

बता दें कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् (भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासनाधीन स्वायत्तशासी संस्था) लखनऊ आपको ऑनलाइन/ऑफलाइन फ्री कोचिंग के साथ स्कॉलरशिप का अवसर प्रदान कर रही है।

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् के अध्यक्ष डॉ. वाचस्पति मिश्र ने करियर इंडिया की हिंदी टीम से बात करते हुए बताया कि फ्री कोचिंग के साथ स्कॉलरशिप का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं।

नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन तिथि: 01 जुलाई से 15 अगस्त-2022 तक
सत्र प्रारम्भ तिथि: अक्टूबर 2022

IAS/PCS सत्र 2022-23 की परीक्षा हेतु
संस्कृत साहित्य के साथ पढ़े सामान्य अध्ययन दिल्ली, लखनऊ के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों द्वारा सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा सत्र 2022-23 के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् की वेबसाईट http://upsanskritsansthanam.in पर जाकर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करें अथवा http://upsscivil.in लिंक पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

पात्रता-
आवेदन प्राप्त किये जाने की अंतिम तिथि तक विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल की स्नातक डिग्री या समकक्ष अर्हता।
· आयु सीमा: 21 से 35 वर्ष
· कोचिंग हेतु अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
· प्रवेश परीक्षा का विषय: सामान्य अध्ययन एवं संस्कृत सामान्य व्याकरण की होगी।
· प्रवेश परीक्षा लखनऊ में आयोजित होगी।
नोट: इस कोचिंग से पूर्व के सत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थी पात्र नहीं होंगे।

कोचिंग कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं
· सामान्य अध्ययन एवं संस्कृत साहित्य के देश के सबसे अनुभवशील विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग।
· ऑनलाइन/ऑफलाइन एवं वीडियो लेक्चर के माध्यम से कक्षाएं।
· संस्कृत, सामान्य अध्ययन एवं समसामयिकी की द्विभाषीय पाठ्य सामग्री।
· बहुस्तरीय कक्षा टेस्ट एवं टेस्ट सीरीज तथा समसामयिकी की साप्ताहिक कक्षाएं।
· अत्याधुनिक डिजिटल पुस्तकालय।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें +91-9936469208/+91- 6390006920, 0522-4330139।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In today's time, you will see coaching centers of IAS / PCS in almost every village and city, especially in Delhi, Lucknow and Allahabad. In these cities, you will find IAS / PCS coaching centers step by step, due to which they are also called the hub of UPSC.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X