UP Board Exam 2019: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल से, टाइम टेबल हुआ घोषित

UP Board Exam 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। ये दोनों परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी।

By Author

UP Board Exam 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अभी हाल ही में कहा है कि वर्ष 2019 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी और 2 मार्च को खत्म होगी। उन्होंने आगे बताया कि इन दोनों परीक्षाओं का टाइम टेबल निर्धारित करते समय सार्वजनिक अवकाशों के साथ-साथ कुंभ का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री ने बताया कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के समय सारणी में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले कुंभ का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

UP Board Exam 2019: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 7 अप्रैल से, टाइम टेबल हुआ घोषित

डॉ. शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए आगे बताया कि सुबह की पाली में परीक्षाएं 7.30 बजे के बजाय 8 बजे से शुरू होगी जो कि 11.15 बजे तर चलेगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 5.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन कराया जाएगा और पारदर्शी परीक्षा व मूल्यांकन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के जिलों में नंबरों वाली उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएगी।

S. No. Name of Exam Dates Time
1. UP 10th Board Exam February 7 to 28, 2019 8.00 AM to 11.15 AM
2. UP 12th Board Exam February 7 to March 2, 2019 2.00 PM to 5.15 PM

नकल रोकने के लिए भी किए गये है विशेष उपाय-

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार नकल को लेकर हर तरह की सख्ती की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वायस रिकॉर्डर लगाएं जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर प्रबंधक या प्रबंध समिति के लोगों को आने की अनुमति नही दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि नकल पर शिकंजा कसने से परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है। पिछले वर्ष 67.22 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें शख्ती की वजह से करीब 11 लाख परीक्षार्थी परीक्षा छोड़कर भाग गये थे।

कुल इतने विद्यार्थी हुए है पंजीकृत-

इस बार इन दोनों परीक्षाओं के लिए 57,87,998 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हाई स्कूल में 32,03,041 और इंटरमीडिएट में 25,84,957 विद्यार्थी शामिल है। परीक्षा के लिए विद्यार्थी को सवा 3 घंटे का समय दिया जाएगा। हाई स्कूल की परीक्षा में 14 दिन और इंटर की परीक्षा 16 दिन लगेंगे। हालाँकि परीक्षा कुंभ मेले के बीच होने जा रही है इसलिए टाइम टेबल में सभी प्रमुख स्नानपर्वों का ध्यान रखा गया है।

दोनों परीक्षाओं का टाइम टेबल इस प्रकार है-

यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 टाइम टेबल

यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 टाइम टेबल

ये भी पढ़ें- Khandwa Medical College Recruitment: कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, ऐसे करें आवेदन

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
UP Board Exam 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। ये दोनों परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी। UP Secondary Education Council has declared the time table for 10th and 12th Board examinations. Both of these examinations will start on February 7 2019. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X