VESIT और TechShots मिलकर बनाएंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स

मेस्सी डेस्क मीडिया की टेकशॉट्स और इंजीनियरिंग कॉलेज VESIT मिलकर बनाएंगे आईटी जगत के खरीद संबंधी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टूल

मेसी डेस्‍क मीडिया की सहायक कंपनी एवं नए जमाने की इन्‍फॉर्मेशन ऐप टेकशॉट्स और मुंबई के इंजीनियरिंग कॉलेज विवेकानंद एजूकेशन सोसायटीज इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (VESIT) के बीच एक करार पर हस्‍ताक्षर हुए हैं। यह समझौता आईटी जगत के खरीद संबंधी पैटर्न का पूर्वानुमान करने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स को तैयार करने के लिए किया गया है।

VESIT और TechShots मिलकर बनाएंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स

टेकशॉट्स, आईटी उद्योग के लिए सूचना मुहैया करवाने वाला एक नवीन मंच है। समझौते के मुताबिक, VESIT का कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग विभाग, टेकशॉट्स की उत्‍पाद एवं संपादकीय टीम के साथ मिलकर एक साल में AI टूल को तैयार करेगा।

VESIT टेकशॉट्स के लिए विषय सामग्री को संक्षेप में और आसान तरीके से प्रस्‍तुत करने वाले टूल भी तैयार करेगा।
इस टूल की बदौलत क्रय एवं विक्रय संबंधी निर्णयों में इंटेलीजेंस का समावेश होने से आईटी मार्केट उद्योग को सेक्‍टर में तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। भारत में आईटी उद्योग साल में करीब 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार करता है।

मेसी डेस्‍क मीडिया के संस्‍थापक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश शुक्‍ला कहते हैं, 'आईटी में खरीद की प्रक्रिया लंबी और समय लेने वाली है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संचालित उपकरण इस प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं आसान बनाने के मकसद से विकसित किया जा रहा है। नए उत्‍पादों एवं समाधानों की खरीद प्रक्रिया के छोटे होने का एक मिश्रित असर होगा और इससे उद्योगों को 'ग्राहक अनुभव' में सुधार करते हुए अपने व्‍यापारिक लक्ष्‍यों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।'

इस प्रोजेक्‍ट का नेतृत्‍व VESIT की कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख डॉ. नुपुर गिरी करेंगी। वहीं, विभाग की उपप्रमुख डॉ. ग्रेशा भाटिया और सहायक प्रोफेसर आभा तिवारी इसकी सलाहकार होंगी।

VESIT की प्रधान अध्‍यापिका डॉ. जयालक्ष्‍मी नय्यर ने कहा, 'VESIT में हम हमारे छात्रों के समस्‍त विकास को सुनिश्चित करने के लिए इंडस्‍ट्री के प्रमुख दिग्‍गजों में से एक टेकशॉट्स के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं। हम एक दिलचस्‍प आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोजेक्‍ट के लिए टेकशॉट्स के साथ साझेदारी करके खुश हैं। यह प्रोजेक्‍ट उद्योगों के सामने खड़े होने वाले एक प्रासंगिक मसले को हल करने में मदद करेगा।'

डॉ. ग्रेशा भाटिया ने कहा, 'हमें (VESIT के कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग विभाग पर) यकीन है कि मिलकर किए जाने वाले इस काम का परिणाम नवीन एवं गुणवत्‍तापूर्ण होगा। हम टेकशॉट्स और VESIT टीम को शुभकामनाएं देते हैं और भविष्‍य में भी हमारे सहयोग को बढ़ाने को लेकर उत्‍सुक हैं।'

आभा तिवारी ने कहा, 'मुझे विश्‍वास है कि मिलकर काम करने से उद्योग के साथ-साथ हितधारकों को भी व्‍यापक रूप से लाभ होगा। हम निकट भविष्‍य में भी टेकशॉट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के ऐसे कई सहकार्य करने को लेकर उत्‍सुक हैं।'

टेकशॉट्स की मूल कंपनी मेसी डेस्‍क मीडिया नवीन उपकरणों को तैयार करने के लिए धन और उद्योग संबंधी दक्षता मुहैया करवाएगी। गौरतलब है कि टेकशॉट्स एक इन्‍फॉर्मेशन ऐप है, जिसकी शुरुआत दो साल पहले ही हुई है। यह एक लाभप्रद स्‍टार्टअप है जिसकी मार्किट वैल्यू का स्वायत्ता मूल्यांकन करीब 1.2 मिलियन डॉलर है। भारत में इस ऐप को 30 हजार से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
New-age information app TechShots, a subsidiary of Messi Desk Media, and Vivekananda Education Society's Institute of Technology (VESIT), an engineering college in Mumbai, have signed an agreement. The agreement has been signed to develop Artificial Intelligence (AI) tools to predict the purchasing patterns of the IT world.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X