मेडल्स का इतिहास | Tokyo Olympics Medals History In Hindi

Tokyo Olympics Medals History In Hindi: टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में महज कुछ ही दिन बचे रह गए हैं, खेलों के इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई देशों के खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

By Careerindia Hindi Desk

Tokyo Olympics Medals History In Hindi: टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में महज कुछ ही दिन बचे रह गए हैं, खेलों के इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई देशों के खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ओलंपिक में हर खिलाड़ी की ख्वाहिश होती है कि वह अपने देश के लिए मेडल जरूर जीते। लेकिन इस बार टोक्यो ओलंपिक की 339 स्पर्धाओं के पारंपरिक पदक समारोह के लिए कई बदलाव किए गए हैं। कोरोना महामारी के कारण इस बार खिलाड़ियों को पदक तो मिलेंगे, लेकिन वो पदक उन्हें खुद ही पहनने होंगे। आइये जानते हैं खिलाड़ियों को मिलने वाले मेडल्स का इतिहास।

मेडल्स का इतिहास | Tokyo Olympics Medals History In Hindi

मेडल्स सफर
एक समय में ओलंपिक खेलों में जीतने वाले खिलाड़ियों को जैतून के फूलों का हार दिया जाता था इसके बाद टेक्नोलॉजी के दौर में पुराने मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक के सामान को गलाकर ओलंपिक के मेडल तैयार किए जाने लगे।

टोक्यो मेडल
टोक्यो ओलंपिक के मेडल्स रीसाइकल्ड इलेक्ट्रिक सामानों से बने हैं, जो 8.5 सेंटीमीटर व्यास के होंगे। साथ ही इस पर यूनान की जीत की देवी नाइकी की तस्वीर बनी होगी। लेकिन पिछले कुछ सालों से मेडल्स को सोना, चांदी और कांसे से तैयार किया जा रहा है। जिसे जापान ने 79 हाजर टन से ज्यादा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और अन्य छोटे इलेक्ट्रिक सामानों से निकाला है। पुराने ओलंपिक खेलों के दौरान विजेता खिलाड़ियों को कोटिनोस या जैतून के फूलों का हार दिया जाता था जिसे ग्रीस में पवित्र पुरस्कार माना जाता था।

मेडल पर तस्वीर
1896 में एथेंस में यूनान की खो चुकी पुरानी परंपरा ने ओलंपिक खेलों में फिर से जन्म लिया, जिसके चलते नई रीतियों ने जगह ले ली और फूलों की माल की बजाय पदक देने की परंपरा शुरु हो गई। वहीं विजेता खिलाड़ियों को रजत जबकि उपविजेता को तांबे या कांसे का पदक दिया जाता था। पदक पर देवताओं के पिता ज्यूस की तस्वीर बनी थी, जिन्होंने नाइक को पकड़ा हुआ था। ज्यूस के सम्मान में ही इन खेलों का आयोजन किया जाता था।

तीन पदक
1904 खेलों में पहली बार स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक का इस्तेमाल किया गया। वहीं ये पदक यूनान की पौराणिक कथाओं के शुरुआती तीन युगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन तीनों पदकों के भी अपने मायने हैं। तीनों पदकों को तीन युग के तौर पर माना जाता है, जैसे स्वर्ण का मतलब है 'स्वर्णिम युग' जहां इंसान देवताओं के साथ रहता था, रजत युग- जहां जवानी सौ साल की होती थी और कांस्य युग या नायकों का युग।

बदल गए मेडल्स
ओलंपिक मेडल्स में हर एक सदी में इनके साइज, वजन, कॉम्बिनेश और इनमें बनी तस्वीर में बदलवा होता रहा है। इसके बाद आईओसी ने 1923 में ओलंपिक खेलों के पदक को डिजाइन करने के लिए शिल्पकारो की प्रतियोगिता शुरु की। जिसमें इटली के कलाकार ज्युसेपी केसियोली के डिजाइन को 1928 में विजेता चुना गया। वहीं फिर 1924 में पेरिस ओलंपिक आयोजित किए गए। 1972 म्यूनिख ओलंपिक से मेडल्स के पिछले हिस्से में बदलाव की इजाजत दी गई। हालांकि, अगले हिस्से में 2004 में एथेंस ओलंपिक के दौरान बदलाव हुआ। इसमें नाइकी की नई तस्वीर थी वो सबसे मजबूत, सबसे ऊंचे और सबसे तेज खिलाड़ी को जीत प्रदान करने 1896 पैनाथेनिक स्टेडियम में उड़ती हुई आ रहीं थी।

मेडल में रिबन की कहानी
1960 से पहले तक विजेताओं की छाती पर पदक रिबन से नहीं बल्कि पिन से लगाए जाते थे लेकिन इन खेलों में पदक का डिजाइन नैकलेस की तरह बनाया गया और खिलाड़ी चेन की मदद से इन्हें अपने गले में पहन सकते थे। चार साल बाद इस चेन की जगह रंग-बिरंगे रिबन ने ली, जो आज तक कायम है।

UPSC की तैयारी में हर कोई करता है ये 10 गलतियां, जानिए कैसे बचेंUPSC की तैयारी में हर कोई करता है ये 10 गलतियां, जानिए कैसे बचें

UPSC Prelims Exam: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी कैसे करेंUPSC Prelims Exam: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी कैसे करें

गोल्ड मेडल की सचाई
आपको जानकर हैरान होगी लेकिन गोल्ड मेडल्स को पूरी तरह से सोने का नहीं बना होता है, 1912 स्टॉकहोम ओलंपिक में आखिरी बार पूरी तरह सोने के बने तमगे दिए गए। लेकिन अब मेडल्स पर सिर्फ सोने का पानी चढ़ाया जाता है आईओसी के निर्देशों के अनुसार स्वर्ण पदक में कम से कम 6 ग्राम सोना चाहिए, लेकिन असल में उनमें चांदी का बड़ा हिस्सा होता है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Tokyo Olympics Medals History In Hindi: There are only a few days left for the Tokyo Olympics to start, players from many countries are working hard to participate in this great event of the Games. Every athlete in the Olympics aspires to win a medal for his country. But this time around, several changes have been made to the traditional medal ceremony of the 339 events of the Tokyo Olympics. Due to the Corona epidemic, this time the players will get medals, but they will have to wear those medals themselves. Let us know the history of the medals received by the players.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X