Independence Day 2020 Theme: 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की थीम आत्मनिर्भर भारत

Independence Day 2020 Theme: 15 अगस्त को भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। 15 अगस्त सन 1947 में भारत को ब्रिटिश हुकूमत से पूर्णता आजादी मिली। इस समय पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, इसलिए भारत स

By Careerindia Hindi Desk

Independence Day 2020 Theme: 15 अगस्त को भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। 15 अगस्त सन 1947 में भारत को ब्रिटिश हुकूमत से पूर्णता आजादी मिली। इस समय पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, इसलिए भारत सरकार ने इस साल स्वतंत्रता दिवस 2020 की थीम 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान पर रखी गई है। सभी राज्यों के आवासीय आयुक्त स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को आत्मनर्भर भारत अभियान से जोड़कर मुहिम चला रहे हैं। आवासीय आयुक्त संबंधित राज्यों के दिल्ली में बतौर प्रतिनिधि पदस्थापित होते हैं।

Independence Day 2020 Theme: 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की थीम आत्मनिर्भर भारत

15 अगस्त पर पीएम मोदी का भाषण
कोरोना संक्रमण काल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां भी कुछ अलग तरह से चल रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से वीवीआई की आमदरफ्त गिनती की होगी। स्कूली बच्चों के जोश खरोश भी इस बार शायद ही दिखे। एनसीसी, स्काउट-गाइड्स के कैडेट्स जरूर आगे की लाइन में नौनिहालों के रूप में मौजूद रह सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले के प्राचीर से भाषण का इस बार कुछ अलग अंदाज दिखेगा। राष्ट्रीयता, भारतीयता, स्वदेशी, आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत ओजपूर्ण भाषण होगा। सोशल मीडिया पर भाषण प्रसारित करने के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।

Independence Day Speech 2020: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में कैसे लिखें पढ़ें जानिएIndependence Day Speech 2020: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में कैसे लिखें पढ़ें जानिए

Independence Day Speech In Hindi: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण निबंध की 10 लाइनIndependence Day Speech In Hindi: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण निबंध की 10 लाइन

स्वतंत्रता दिवस भाषण
स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री कोरोना की वैक्सीन निर्माण में भारत की भूमिका पर भी रोशनी डाल सकते हैं। ऐसा पहली दफा होगा जब मिलिट्री-बैंड का प्रदर्शन लालकिले की ऐतहासिक प्राचीर के साथ दिल्ली के ऐसे सभी स्थानों पर किया जाएगा जिनका आजादी के लंबी संघर्षों में किसी न किसी तरह योगदान रहा है। मिलिट्री-बैंड के प्रदर्शन का मुख्य मकसद होगा कि इसे ऑनलाइन मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के जरिये देश के हर घरों में पहुंचाया जा सके। आधुनिक तकनीकी से संबंधित ऐतिहासिक स्थलों को चाकचौबंद किया जा रहा है।

सभी सरकारी भवन रोशन
दिल्ली में पदस्थापित विभिन्न राज्यों के आवासीय आयुक्तों को ताकीद किया गया कि 14 से 16 अगस्त तक सभी सरकारी भवनों और राज्य भवनों को रोशन किया जाए। आवासीय आयुक्तों के साथ रक्षा सचिव की ऑनलाइन बैठक गत 7 जुलाई को हुई थी। एक पेज के एजेंडा-पेपर में रक्षा सचिव की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी ऐसा आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नहीं किया जाए जिससे सामाजिक दूरी एवं रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो।

ऑनलाइन पर्व-ऑनलाइन क्विज
कोरोना-काल में मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम जनमानस में उत्साह का संचार करने के लिए ऑनलाइन भारत-पर्व और माय-जीओवी-डॉट-इन पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जा सकता है। राष्ट्रवादी एवं देशभक्ति की भावना को जगए रखने के लिए फिल्मों की स्क्रीनिंग स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में की जा सकती है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Independence Day 2020 Theme / 15 August What is the theme of Independence Day 2020? :: India will celebrate its 74th Independence Day on 15 August. On 15 August 1947, India attained complete independence from the British rule. Right now the whole world is fighting with Corona, so the Government of India has this year laid the theme of Independence Day 2020 on 'Self-reliant India' campaign. Residential commissioners of all states are campaigning for the use of indigenous goods by linking them to the Self-Reliant India Campaign. The Resident Commissioner is posted in Delhi of the respective states as representative.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X