इस स्कूल में एडमिशन लेने पर मिलेगा सोने का सिक्का

तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने पर स्टूडेंट्स को गोल्ड कॉइन और 5 हजार रूपये दिए जाएंगे। ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने एडमिशन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ये कदम उठाया है।

By Sudhir

आज तक आपने स्कूलों की महंगी फीस के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे है जहाँ एडमिशन लेने पर सोने का सिक्का मिलता है। जी हाँ ऐसा ही एक स्कूल तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक गांव में है। इस स्कूल की खासियत है कि यहां एडमिशन लेने पर स्टूडेंट को सोने का सिक्का, नगद 5 हजार रूपये और दो सेट स्कूल यूनिफॉर्म दिया जाता है।

इस स्कूल में एडमिशन लेने पर मिलेगा सोने का सिक्का

दरअसल इस स्कूल में बच्चों के एडमिशन बढ़ाने के लिए स्कूल प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर इस अनोखी पहल की शुरुआत की है। सिर्फ सोने का सिक्का ही नही बल्कि एडमिशन लेने वाले बच्चों को करीब पांच हजार रूपये और दो सेट स्कूल यूनिफॉर्म दिया जा रहा है। हालाँकि ये ऑफर सिर्फ एडमिशन लेने वाले पहले 10 बच्चों को ही दिया जाएगा।

आपको बता दें कि अन्नूर के कोनारपलायम गांव में स्थित इस प्राथमिक स्कूल की शुरूआत 1996 में की गई थी। पहले सत्र में इस स्कूल में करीब 165 बच्चें पढ़ने आए थे। लेकिन धीरे-धीरे रोजगार और रोजी-रोटी की तलाश में लोग गांव से पलायन करने लगे। लोगों के लगातार पलायन का असर स्कूल पर पड़ा जिसकी वजह से वर्ष 2000 के अंत तक इस स्कूल में बच्चों की संख्या महज 10 ही रह गई। लोगों के लगातार पलायन और आसपास इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने का असर लगातार इस प्राथमिक स्कूल पर पड़ता गया और बच्चों की संख्या कम होती गई।

राज्य सरकार स्कूल बंद करना चाहती है -

इस स्कूल के हेडमास्टर राजेश चंद्रकुमार ने बताया कि पांच साल पहले जब उन्होंने स्कूल ज्वाइन किया था तब सिर्फ 2-3 बच्चें ही थे। शुरूआत में उन्होने काफी कोशिश की लेकिन फिर भी सिर्फ 6 बच्चों का ही नामांकन स्कूल में करा पाए। अब स्कूल में 10 से भी कम बच्चे रह गये तो राज्य सरकार ने स्कूल बंद कर शिक्षकों और बच्चों को पड़ोसी स्कूलों में ट्रांसफर कर स्कूल बंद करने का फैसला किया है।

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद हेडमास्टर और ग्रामीणों ने बैठक की और बच्चों को एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है। इस बैठक में गांव के ही एक कारोबारी ने स्कूल में नामांकन कराने वाले बच्चों को पांच हजार रूपये और सोने का सिक्का देने का प्रस्ताव रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि ये स्कूल उनके गांव की शान है और हम इसे किसी भी हालत में बंद नही होने देंगे।

ये भी पढ़ें- यहां निकली सरकारी टीचर के 1972 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने पर स्टूडेंट्स को गोल्ड कॉइन और 5 हजार रूपये दिए जाएंगे। ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने एडमिशन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ये कदम उठाया है। On receiving admission in a government school in Tamil Nadu, students will be given Gold Coin and Rs. 5000. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X