Happy Ganesh Chaturthi 2020 Wishes In Hindi : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार भारत में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह दिन भगवान गणेश के भक्तों के लिए विशेष होता है। इस दिन भगवान गणेश की स्थापना की जाती है और उनकी विधिवत पूजा की जाती है साथ ही गणेश चतुर्थी के दिन लोग एक दूसरे को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं (Ganesh Chaturthi Best Wishes) देते हैं। अगर आप भी अपने चाहने वालों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं गणेश चतुर्थी के 10 बेहतरीन शुभकामना संदेश।
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
1.आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जीवन में जब भी कोई मुसीबत आए आप पर,
तो भगवान गणेश हमेशा आपके साथ हों.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
2.आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
3. भगवान श्री गणेश की कृपा,
हर दम उनके भक्तों पर बनी रहे,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कभी कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
4.गणपति बप्पा जब भी आते,
भर जाते है खुशियों से झोली,
आर्शीवाद देकर ले जाते है,
दु:खों की टोली।
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
5.सुखा करता जय मोरया,दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
6.मूषक की सवारी तेरी,
हर घर में पहरेदारी तेरी,
तेरे बिना कोई काज ना होय,
तेरी ज्योति कभी ना हारी।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
7.सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
8.धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
"गणेशजी" से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
9.भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
10.शिव और पार्वती के पुत्र,
आ रहे है रिद्धि-सिद्धि को लेकर,
करने आप की मंगल कामना पूर्ण,
स्वागत करो गणपति जी का।
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi Wishes/गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश
नोट : ये सभी शुभकामना संदेश विभिन्न वेवसाइट से लिए गए हैं।