Bihar School Reopen Guidelines: बिहार में फिर खुले स्कूल, ध्यान से पढ़ें दिशानिर्देश

Bihar School Reopen Guidelines: बिहार में लॉकडाउन (Bihar Lockdown) की वजह से पिछले साढ़े तीन महीने से स्कूल-कॉलेज बंद पड़े थे। वहीं अब नीतीश सरकार (Nitish Government) के निर्देश के बाद राज्य में बंद पड़े कॉलेज और स्कूलों

By Careerindia Hindi Desk

Bihar School Reopen Guidelines: बिहार में लॉकडाउन (Bihar Lockdown) की वजह से पिछले साढ़े तीन महीने से स्कूल-कॉलेज बंद पड़े थे। वहीं अब नीतीश सरकार (Nitish Government) के निर्देश के बाद राज्य में बंद पड़े कॉलेज और स्कूलों को एक बार फिर से खोलने की तैयारी (Bihar Schools reopen) शुरू हो गई है। 10वीं से ऊपर के स्कूल और कॉलेजों को 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की मौजूदगी के साथ खोलने का निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण (coronavirus) से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन (Corona Guidelines) का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए कहा गया है। इसपर राज्य में विभिन्न स्कूल और कॉलेजों ने मंगलवार को शिक्षकों संग मीटिंग करके रणनीति तय की। जहां तय किया गया कि स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थी ऑड-इवेन (Odd-Even Formula) रोल नंबर के आधार पर बुलाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार प्रथम दिन ऑड रोल नंबर वाले विद्यार्थी स्कूल बुलाए जाएंगे। वहीं दूसरे दिन इवेन रोल नंबर वाले छात्र स्कूल पहुंचेंगे।

Bihar School Reopen Guidelines: बिहार में फिर खुले स्कूल, ध्यान से पढ़ें दिशानिर्देश

रखना होगा इन बातों का ध्यान
वहीं जानकारी है कि बिहार (Bihar) में 10वीं से ऊपर के स्कूल-कॉलेज तो खुल रहे हैं। पर एसेंबली नहीं होगी। ना ही लंच का एक वक्त रखा जायेगा। इस दौरान स्कूल के एक कक्ष में एक संग 10 विद्यार्थी से ज्यादा नहीं बैठेंगे। इस दौरान कक्षा में छात्रों की आपस में 6 फीट की दूरी रखी जाएगी। स्कूल में छात्र ऑड-इवेन रोल नंबर के अनुसार आएंगे। स्कूल खुलने के टाइम पर सभी मैन गेट खोले जाएंगे। इसी तरह छुट्टी होने पर विद्यार्थी अलग-अलग दरवाजों से स्कूल से बाहर जाएंगे। इस तरही के इंतजाम राज्य में विभिन्न स्कूलों द्वारा किए गए हैं।

बिहार में 12 जुलाई से फिर खुलेंगे स्कूल
जानकारी के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने 12 जुलाई से फिर से स्कूल खोलने का ऐलान किया है। जिसके तहत पहले फेज में 11वीं व 12वीं की कक्षाएं खुलेंगी। कोरोना वायरस से विद्यार्थियों व शिक्षकों को बचाने के लिए सभी स्कूल एसओपी तैयार कर रहे हैं। ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि इसको लेकर सरकारी गाइडलाइन के अतिरिक्त स्कूल-कॉलेज ने भी अपनी गाइडलाइन (school-corona guideline) बनाई है। स्कूलों की ओर से इस संबंध में छात्रों के परिजनों को सूचना दी जाएगी। स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रवेश मास्क और ग्लब्स पहनकर ही मिलेगा।

बिहार स्कूल रीओपन दिशानिर्देश

इस दौरान स्कूल की कक्षा में एक बेंच पर एक ही छात्र बैठेगा।

कक्षा में 6 फीट की दूरी के आधार पर बेंच-डेस्क लगाए जाएंगे।

छात्रों का स्कूल आने-जाने का अलग-अलग गेट से होगा।

स्कूलों में सेनेटाइजर स्टेशन बनाए बनेंगे।

स्कूलों के वाहनों का रोज सेनेटाइजेशन होगा।

स्कूल खुलने व बंद होने पर सेनेटाइज होगा।

स्कूल परिसर में थूकने व गंदगी फैलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

स्कूल में लैब और लाइब्रेरी बंद रहेंगी।

कक्षा के अतिरिक्त स्कूल में कोई समारोह वगैरा नहीं होगा।

स्कूलों में कोरोना संबंधी गाइडलाइन की बातें लिखकर जागरूक की जाएंगी।

सभी स्कूली बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bihar School Reopen Guidelines: School-colleges were closed for the last three and a half months due to the lockdown in Bihar. At the same time, after the instructions of the Nitish government, preparations have started to reopen the closed colleges and schools in the state once again. Instructions have been issued to open schools and colleges above 10th standard with the presence of 50 percent students. Apart from this, the guidelines issued to prevent coronavirus have been asked to be strictly followed. On this, various schools and colleges in the state decided the strategy by meeting with the teachers on Tuesday. Where it was decided that the students in the school and college would be called on the basis of Odd-Even Formula Roll Number. According to the information, students with odd roll numbers will be called to school on the first day. On the second day students with even roll number will reach the school.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X