MOMO Challenge: जानिए क्या है जानलेवा गेम 'मोमो चैलेंज', सरकार ने जारी की एडवाइजरी

MOMO Challenge: अगर आपके मोबाइल पर जानलेवा गेम मोमो चैलेंज से संबंधित मैसेज आए तो इस तरह रहे सावधान। जानिए मोमो चैलेंज गेम के बारे में सबकुछ जिससे आप इससे बचे सकें।

By Sudhir

MOMO Challenge: अगर आपके व्हाट्सअप पर किसी अनजान शख्स का मैसेज आए तो सावधान रहे ये मैसेज आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। दरअसल कुछ महीनों पहले जानलेवा ब्लू व्हेल गेम ने कई युवाओं की जान ली थी, उसी तरह अब एक और ऑनलाइन गेम 'मोमो चैलेंज' लोगों को अपना शिकार बना रहा है। जी हाँ मोमो चैलेंज एक जानलवेना सुसाइड गेम है जिसकी वजह से अब तक भारत में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप पर सुसाइड गेम मोमो चैलेंज लगातार वायरल हो रहा है। मोमो चैलेंज के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह किया है। इसके अलावा कई राज्यों की पुलिस ने भी इस हत्यारे गेम मोमो चैलेंज के लिए एडवाइजरी जारी की है। वहीं पश्चिम बंगाल सीआईडी ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर लोगों को सलाह दी है कि अगर उन्हें व्हाट्सएप या दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से मोमो चैलेंज गेम खेलने के लिए निमंत्रण मिलता है को वह पुलिस से संपर्क करें।

MOMO Challenge: जानिए क्या है जानलेवा गेम 'मोमो चैलेंज', सरकार ने जारी की एडवाइजरी

MOMO Challenge से भारत में अब तक हुई तीन की मौत-

जागरण की खबर के अनुसार हत्यारे मोमो चैलेंज गेम के चक्कर में आकर अब तक भारत में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल के मनीष सर्की (18) और अदिति गोयल (26) ने आत्महत्या कर ली। खबरों के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कुर्सेओंग और पश्चिम मिदनापुर जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। इसके अलावा कोलकाता में भी एक मामला सामने आया है जिसके बाद पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में में एक छोटे व्यवसायी ने बताया की मोमो चैलेंज खेलने से इंकार करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत में अब्दुल कुद्दस ने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए एक अनजान नंबर से ऑनलाइन गेम में भाग लेने का निमंत्रण मिला इसमें उनके बैंक खाते का विवरण भी था उन्होंने निमंत्रण नही स्वीकारा।

ऐसे शिकार बनाता है MOMO Challenge-

इस हत्यारे मोमो चैलेंज गेम की शुरूआत व्हाट्सएप रिक्वेस्ट के जरिए होती है। इसमें एक कॉंटेक्ट नंबर होता है जो व्हाट्सएप पर शेयर किया जा रहा है। नंबर को शेयर और एड करने के बाद डरावने चेहरे वाली एक लड़की की तस्वीर सामने आती है। गेम में लगातार फोन पर अलग-अलग टास्क दिए जाते है, जिन्हें यूजर को पूरा करना होता है। इसमें कई तरह के अजीब टास्क करते हुए अंत में आत्महत्या का टास्क मिलता है।

MOMO Challenge: जानिए क्या है जानलेवा गेम 'मोमो चैलेंज', सरकार ने जारी की एडवाइजरी

MOMO Challenge के ये लक्षण है जानलेवा-

-दोस्तों और परिवार से दूरी बनाना
-हमेशा परेशान और दुखी रहना
-चिड़चिड़ापन और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होना
-किसी भी काम में मन नही लगना
-परेशानी की वजह से कोई काम नही करना
-शरीर के किसी भी हिस्से में चोट या कट के निशान होना


ऐसे बचें MOMO Challenge गेम से-

-व्हाट्सएप और मोबाइल पर अज्ञात नंबरों पर बात नही करें और ना ही ऐसे नंबरों को सेव करें।
-व्हाट्सएप नंबर सिर्फ विश्वासपात्र लोगों को ही दें किसी अंजान को नही दे।
-अगर मोमो चैंलेंज से संबंधित कोई फोटो आपके मोबाइल पर आए तो तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दे और कोई जवाब नही दें। इसके साथ ही पुलिस को तुरंत सूचना दे।
-मोमो चैलेंज गेम खेलने वालो से दूर ही रहे।
-खासकर पैरेंट्स को अपने टीएज बच्चों पर नजर रखनी है कि वे इंटरनेट पर क्यो कर रहे है।
-अगर किसी बच्चें के व्यवहार में असामान्य बदलाव नजर आए तो तुरंत जानने की कोशिश करें।
-अपने बच्चों को इस तरह के गेम को लेकर जानकारी दें और उन्हें सावधान रहने के बारे जरूरी सलाह दें।

ये भी पढ़ें- अब NTA करवाएगी JEE, NEET और UGC-NET की फ्री कोचिंग

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
MOMO Challenge: अगर आपके मोबाइल पर जानलेवा गेम मोमो चैलेंज से संबंधित मैसेज आए तो इस तरह रहे सावधान। जानिए मोमो चैलेंज गेम के बारे में सबकुछ जिससे आप इससे बचे सकें। If you have a message related to the deadly game Momo Challenge on your mobile then be careful in this way. Know Everything About Momo Challenge Game. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X