Agniveer Scheme: अग्निवीरो को मिलेगा बड़ा लाभ, मोदी सरकार ने लिए ये फैसला

भारत की तीनों सेनाओं ने अग्निपथ भर्ती 2022 के लिए भारतीय रक्षा बलों ने क्षेत्रीय बैंको के साथ एक समझौता किया है। ये समझौता ग्यारह सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों -पीएसबी के साथ किया गया है। इस समझौते के पीछे का कारण अग्निवीर को सुचारू बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करना है। इस समझौत पर भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनें जनरल सी बंसी पोनप्पा की अध्यक्षता में बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों समेत लेफ्टिनेंट जनरल वी श्रीहरी, डीजी (मैनपावर प्लानिंग एंड पर्सनेल सर्विसेज) द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इन ग्यारह बैंकों की सहायता से सेवानिवृत्ति के बाद अग्निवीरों को वत्तिया सहायता प्रदान की जाएगी। वित्तीया सहायता प्रादान करने की पूरी तयारी पीएसबी द्वारा की जाएगी।

Agniveer Scheme: अग्निवीरो को मिलेगा बड़ा लाभ, मोदी सरकार ने लिए ये फैसला

बैंकिंग सुविधा के लिए चुने गए बैंक

हाल ही में भारतीय सरकार ने पीबीएस के साथ अग्निवीरों के वेतन पैकेज को और अन्य वित्त सहायता का हवाला देते हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में पीबीएस के ग्याहर बैंको को शामिल किया गया है। जिसकी सूची नीचे दी गई है। इसी के साथ आपको बता दें कि सरकारी द्वारा पहल ही अधिसूचित किया गया है कि अग्निवीर अपनी सेवा पूरी करने के बाद अपना खुद का कोई वैंचर या कार्य करना चाहें तो उसके लिए वह इन बैंकों से लोन लेने के लिए योग्य हैं।

अग्निवीर योजना में वित्तीय सहायता के लिए शामिल ग्यारह बैंकों की सूची

1. आईडीबीआई बैंक
2. बंधन बैंक
3. आईसीआईसीआई बैंक
4. कोटक महिंद्रा बैंक
5. एचडीएफसी बैंक
6. बैंक ऑफ बड़ौदा
7. यस बैंक
8. भारतीय स्टेट बैंक
9. पंजाब नेशनल बैंक
10. ऐक्सिस बैंक
11. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

अग्निवीर भर्ती 2022

भारत की तीनों सेना थल सेना, जल सेना और वायु सेना में अग्निवीर योजन के तहत भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इन तीनों सेनाएं अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए पूरी तरह तयार हैं। आइए जाने तीनों सेनाओं में भर्ती के बारे में-

भारतीय सेना अग्निपथ (थल सेना)

भारतीय सेना के भर्ती डायरेक्टर कर्नल बीएस बिष्ट ने होने वाली अग्निवीर भर्ती को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि- अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर (तकनीकी), अग्निवीर (तकनीकी) और अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही शुरु किया जाएगा।

इसी में आगे बात करते हुए उन्होंने भर्ती के दौरान सेवारत अधिकारियों के बच्चों को और सैनिक वीर नारी को कुथ छूट प्रदान की जाएगी। इन तरह के उम्मीदवारों को ऊंचाई, छाती और वजन में छूट प्राप्त होगी। इसके अलावा वह 20 प्रतिशत के बोनस अंक के भी पात्र होंगे यदि उन्होंने परीक्षा पास की और वह खेलों इंडिया युथ के गेम्स के विजेता हैं तो।

भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर आईएएफ एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी ने हाल ही में हुए आईएएफ के 90वें स्थापना दिवस समारोह में घोषणा कर बतया की वायु सेना में अग्निवीर भर्ती करना कई चुनौतीयों से भरा होगा। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा की ये चुनौतियां उन्हें भर्ती करने से नहीं रोक पाएंगी।

अपनी इसी घोषणा में उन्होंने आगे कहा की अग्निवीर के पहले बैच का प्रशिक्षण दिसंबर 2022 में किया जाएगा। जिसमें 3,000 अग्निवीर शामिल होंगे। इस भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा। परीक्षा की तिथि को लेकर आधिकारक तौर पर कोई जानकार नहीं है।

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती में महिला नानिकों के लिए पूरी तरह से तैयरा है। इस भर्ती के माध्यम से इस प्रक्रिया को लिंग भेदभाव से दुर कर तटस्थ बनाने की ओर अग्रसर है। होने वाली भर्ती के लिए उम्मीद जताई जा रही है की इसमें 10 से 20 प्रतिशत महिलाएं जरूर शामिल होंगी।

अग्निवीर योजना के लिए भर्ती रैली

भारतीय सेना अग्निवीर योजना की भर्ती के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में भर्ती रैली का आयोजन करेगी। जिसकी तिथियां कुछ इस प्राकार हैं।

ज्म्मू-कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में अग्निवीर भर्ती रैली 2022 का आयोजन 15 अक्टूबर 2022 से किया जा चुका है और ये रैलियां 31 अक्टूबर चक जारी रहेंगी।

गुजरात और हरियाणा समेत पूर्वोत्तर के अन्य क्षेत्रों में अग्निवीर भर्ती रैली 2022 का आयोजन 25 अक्टूबर 2022 से 11 नवंबर 2022 तक किया जाएगा।

20 October 2022 Daily Current Affairs: 20 अक्टूबर के लेटस्ट करेंट अफेयर्स20 October 2022 Daily Current Affairs: 20 अक्टूबर के लेटस्ट करेंट अफेयर्स

SBI CBO Exam Preparation Tips: सीबीओ की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें, जाने कुछ आसान लास्ट मिनट टिप्सSBI CBO Exam Preparation Tips: सीबीओ की परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें, जाने कुछ आसान लास्ट मिनट टिप्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Indian Defense Forces have entered into an agreement with regional banks for the Agneepath Recruitment 2022 by the three armies of India. This agreement has been done with eleven public sector banks - PSBs. The reason behind this agreement is to provide smooth banking facility to Agniveer. With the help of these eleven banks, the Agniveers will be provided financial assistance after their retirement. All preparations for providing financial assistance will be done by PSBs.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X