अगर आप किसी अच्छी सरकारी नौकरी के इंतजार में है तो आज हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आए है। जी हाँ अभी हाल ही में नागपुर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने कई पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों पर 25 अप्रैल 2018 से 15 मई 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। ये भर्ती एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल), सिनियर डेप्युटी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) और डेप्युटी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) के पदों के लिए निकली है । अगर आप इन पदों आवेदन के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट http://www.metrorailnagpur.com पर जा सकते है। इन पदों से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा और सैलरी आदि इस प्रकार है-
ऑर्गनाइजेशन का नाम | नागपुर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड |
पदों के नाम | एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल), सिनियर डेप्युटी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) और डेप्युटी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) |
पदों की संख्या | 12 |
एडिशनल चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल)- 04 | |
सिनियर डेप्युटी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल)- 05 | |
डेप्युटी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल)- 03 | |
आयु सीमा | 43 से 53 वर्ष |
एक्सपीरियंस | 08 से 17 वर्ष |
आवेदन फीस | अनारक्षित और ओबीसी- 400, एससी, एसटी और महिला- नि:शुल्क |
सैलरी | 43,200 - 66,000 रूपये प्रतिमाह |
जॉब लोकेशन | नागपुर (महाराष्ट्र) |
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 25 अप्रैल 2018 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 मई 2018 |
योग्यता | मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में BE अथवा B.Tech किया हो। |
चयन प्रक्रिया | साक्षात्कार और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर |
ऑफिशियल वेबसाइट | http://www.metrorailnagpur.com |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऐसे करें आवेदन-
अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता रखते है तो 15 मई 2018 तक ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरना होगा और उसके साथ फीस के रूप डिमांड ड्राफ्ट देना होगा जो डिमांड ड्राफ्ट मेट्रो रेल नागपुर के नाम पर देय हो। आवेदन के साथ सभी दस्तावेज संलग्न करके भेजे। जिस लिफाफे में आवेदन पत्र भेजा जाना है उसमें पोस्ट का नाम, पोस्ट कोड और कैटेगरी लिखना जरूरी।
आवेदन पत्र भेजने का पता-
To,
Addl. General Manager (HR)
Maharashtra Metro Rail Corporation Ltd.
Metro House, 28/2, C K Naidu Marg,
Anand Nagar, Civil Lines,
Magpur- 440001
आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें- आवेदन पत्र
ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां देखें-
यहां हो रही है कॉन्स्टेबल के 5494 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन