उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना है तो ये 5 देश हो सकते है बेस्ट ऑप्शन

आज हम आपको 5 देशों के बारे में बता रहे है जो भारतीय छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए बेस्ट है इन देशों से लाखों भारतीय छात्र शिक्षा हासिल कर चुके है।

By Sudhir

एक समय था जब विदेश में पढ़ने के लिए भारतीय छात्र यूएस और ब्रिटेन को प्राथमिकता देते थे। लेकिन अब समय बदल गया है और इन दो देशों के अलावा और भी कई देश है जिनमें भारी संख्या में भारतीय छात्र हर साल पढ़ने जाते है। आज हम आपको बताने जा रहे है उन 5 देशों के बारे में जहां पर उच्च शिक्षा के लिए जाना आपका बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। फिलहाल इन 5 देशों में भारतीय छात्र बहुत बड़ी संख्या में पढ़ाई कर रहे है। अगर आप भी उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के बारे में सोच रहे है तो ये 5 डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है।

उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना है तो ये 5 देश हो सकते है बेस्ट ऑप्शन

तो आइये जानते है उन 5 देशों के बारे में-

1-आयरलैंड-

एक सर्वे के अनुसार फिलहाल करीब 2 हजार भारतीय छात्र आयरलैंड के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में आयरलैंड एजुकेशन के मामले में एक नया विकल्प बनकर उभरा है। यहां की यूनिवर्सिटीज एजुकेशन के साथ-साथ प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा मास्टर्स और डॉक्टरेट करने वाले छात्रों को एजुकेशन के बाद दो साल और रहने की छूट दी जाती है ताकि वे अपनी फिल्ड में दो साल का वर्क एक्शपीरियंस ले सके। यहां पर कई विषयों की पढ़ाई होती है जैसे एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, डिजिटल एनालेटिक्स, डिजिटल फॉरेंसिक्स एंड नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी आदि। आपको बता दें कि यहां पर टॉप आईसीटी और गेमिंग कंपनिया भी है जिनमें छात्रों को आसानी से जॉब भी मिल जाता है।

2.जर्मनी-

उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों के लिए जर्मनी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। एक खबर के मुताबिक यहां एडमिशन लेने वाले विदेशों छात्रों में भारतीय छात्रों का दूसरा स्थान है। जर्मनी में पढ़ाई के कई फायदे है एक तो यहां की फीस सबसे कम है दूसरा यहां पर पढ़ाई करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाता है। पहले जर्मनी में जर्मन भाषा में पढ़ाई होती थी लेकिन कुछ सालों से यहां पर अंग्रेजी भाषा में भी कई पाठ्यक्रम शुरू किये गये है जिससे विदेशी छात्रों को वहां पढ़ाई करने में आसानी होती है। जर्मनी में ऐसी कई गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी है जहां पर फीस नही ली जाती है या बहुत ही कम ली जाती है। यहां पर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स की बेहतरीन पढ़ाई होती है। इसके अलावा आप यहां पर फाइऩ आर्ट्स जैसे विषयों की शिक्षा भी ग्रहण कर सकते है। यहां पर एजुकेशन खत्म होने के बाद सरकार जॉब के लिए छात्रों की मदद करती है।

3.फ्रांस-

हर साल करीब 4 हजार भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस जाते है और कहा जा रहा है कि साल 2020 तक फ्रांस जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 10 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है। आपको बता दें कि उच्च शिक्षा के लिए फ्रांस विदेशी छात्रों द्वारा पसंद किया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है। यहां पर कई विषयों जैसे इंजीनियरिंग, लॉ, आर्किटेक्चर, जेनेटिक्स, फाइन आर्ट्स, डिजाइन, मैनेजमेंट स्टडीज की पढ़ाई करवाई जाती है। फ्रांस सरकार ने पिछले कुछ सालों में विदेशी छात्रों की भाषा संबंधी दिक्कतों को कम करने की कोशिश की है। यहां पर पिछले कुछ समय से कई सारे कोर्स अंग्रेजी भाषा में भी शुरू किये गये है। फ्रांस की यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस 250 से 300 यूरो सालाना है। लेकिन यहां पर इंजीनियरिंग से संबंधित विषयों की फीस थोड़ी ज्यादा है।

4.कनाडा-

अपने में कई देशों की सभ्यता को समेटे कनाडा भी भारतीय छात्रों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर उच्च शिक्षा काफी कम खर्च में ही सम्पन्न हो जाती है। कनाडा के यूनिवर्सिटीज कैंपस अल्ट्रा माडर्न टेक्नोलॉजी और आधुनिक सुविधाओं से लैस है और यही कानाडा के एजुकेशन की खासियत है। कनाडा पंजाबियों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है यहां पर इतने पंजाबी और सिख बसते है कि यहां कि दूसरी ऑफिसियल भाषा पंजाबी है। यहां पर बिजनेस मैनेजमेंट, डेंटिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे विषयों की पढ़ाई करवाई जाती है। हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए जाते है।

5.न्यूजीलैंड-

न्यूजीलैंड दुनिया की खूबसूरत और सबसे शांतिपूर्ण जगहों में से एक है। यहां पर दुनियाभर के छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते है. विदेशी छात्रों के लिए न्यूजीलैंड सिर्फ दो ही वजहों से पसंद किया जाता है एक तो यहां पर फीस काफी कम है दूसरा यहां पर अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई होती है। अंग्रेजी में पढ़ाई होने वजह से विदेशी छात्रों को भाषा संबंधी दिक्कतों का सामना नही करना पड़ता है। यहां पर विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती है जैसे टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मरीन स्टडीज, कम्प्यूटर, मेडिसिन, एग्रीकल्चर और एनवायर्नमेंटल स्टडीज आदि।

अगर आप भी विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते है तो ये 5 देश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते है।

ये भी पढ़ें- NABARD में निकली रिस्क मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
आज हम आपको 5 देशों के बारे में बता रहे है जो भारतीय छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए बेस्ट है इन देशों से लाखों भारतीय छात्र शिक्षा हासिल कर चुके है। Today we are telling you about 5 countries which is best for studying for Indian students. So far, lac of Indian students have already received education from these countries. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X